विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम World Nature Conservation Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में World Nature Conservation Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on World Nature Conservation Day in Hindi For Class 1 To 3

1विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है ।

2. जल, जंगल और जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति की कल्पना नहीं की जा सकती है

3. जल है तो जलीय जीवों का अस्तित्व है और उससे भी ज्यादा अहम हमारे जीवन का अस्तित्व है ।

4. बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता प्रदूषण, नष्ट होता पर्यावरण, प्रकृति और पर्यावरण का दोहन… ऐसे तमाम कारण हैं ।

5. प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियों और जवाबदेहियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है ।

6. प्राकृतिक असंतुलन के कारण आज के समय में हम ढेरों समस्याओं का सामना कर रहे हैं ।

7. अगर प्रकृति की सुरक्षा नहीं की गई तो धरती को तबाह होने से कोई बचा नहीं सकता है। अभी ही इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं ।

8. देश और दुनिया के किसी इलाके में सूखा पड़ रहा है तो वहां के लोग सूखे कारण मौत की चपेट में आ रहे हैं ।

9. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विश्व प्रकृति संरक्षण के प्रति सचेत करने का है ।

10. पौधे कई तरह से हमें फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और इस धरती को हरा-भरा बनाएं ।


10 /5 Lines on World Nature Conservation Day in English For Class 1 To 4

1.  World Nature Conservation Day is observed every year on 28 July.

2. Water, forest and land, nature cannot be imagined without these three elements.

3. Water is the existence of aquatic organisms, and more important is the existence of our life.

4. Increasing population, increasing pollution, destroying environment, exploitation of nature and environment … There are many reasons.

5. World Nature Conservation Day is celebrated every year for the purpose of making people aware of their responsibilities and responsibilities towards nature.

6. Today we are facing a lot of problems due to natural imbalances.

7- If nature is not protected, no one can save the earth from being destroyed. Right now its side effects are coming.

8. If there is a drought in any part of the country and the world, then the people there are facing death due to drought.

9. The main purpose of celebrating this day is to make people aware of world nature conservation.

10. Plants benefit us in many ways. Therefore, plant more and more plants and make this earth green.


10 Lines on World Nature Conservation Day in Marathi For Class 1 To 3

1. दरवर्षी 28 जुलै रोजी जागतिक निसर्ग संवर्धन दिन साजरा केला जातो ।

2. पाणी, जंगल आणि जमीन, निसर्गाची कल्पना या तीन घटकांशिवाय करता येणार नाही ।

3. पाणी हे जलीय जीवांचे अस्तित्व आहे आणि त्याहूनही महत्त्वाचे म्हणजे आपल्या जीवनाचे अस्तित्व ।

4. वाढती लोकसंख्या, वाढते प्रदूषण, पर्यावरण नष्ट करणे, निसर्ग आणि वातावरणाचे शोषण … अशी अनेक कारणे आहेत ।

5. लोकांना त्यांच्या जबाबदा and्या व जबाबदा .्या याची जाणीव व्हावी या उद्देशाने दरवर्षी जागतिक निसर्ग संवर्धन दिन साजरा केला जातो।

6. आज नैसर्गिक असंतुलनामुळे आपल्याला बर्‍याच समस्यांचा सामना करावा लागत आहे ।

7. जर निसर्गाचे रक्षण झाले नाही तर पृथ्वी नष्ट होण्यापासून कोणीही वाचवू शकत नाही. सध्या त्याचे दुष्परिणाम येत आहेत ।

8. जर देश आणि जगाच्या कोणत्याही भागात दुष्काळ पडला असेल तर तेथील लोकांना दुष्काळामुळे मृत्यूला सामोरे जावे लागत आहे ।

9. हा दिवस साजरा करण्याचा मुख्य हेतू म्हणजे लोकांना जागतिक प्रकृति संवर्धनाबद्दल जागरूक करणे ।

10. वनस्पतींचा आपल्याला अनेक प्रकारे फायदा होतो. म्हणून, जास्तीत जास्त झाडे लावा आणि या पृथ्वीला हिरव्यागार बनवा ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
10 Lines on Dog in Hindi !
10 Lines on Camel in Hindi !
10 Lines on My Father in Hindi !
10 Lines on My Mother in Hindi !
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top