Happy republic day shayari in hindi 2021

Best 72th गणतंत्र दिवस पर शायरी

72th गणतंत्र दिवस पर शायरी – Republic Day Shayari in Hindi – 26 जनवरी 2021 – गणतंत्र दिवस पर शेर

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस यानि की रिपब्लिक डे इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और पुरे देश में इसे लागू किया गया था हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को बन कर लागू उसके बाद 26 जनवरी 1950 में इसे पुरे राष्ट्र में लागू कर दिया गया |

इस दिन देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते और खासतौर से विद्यालयों तथा सरकारी कार्यलयों में इसे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है तथा इसके उपलक्ष्य में भाषण, निबंध लेखन और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

हमारे कुछ देशभक्त शायरों ने गणततंत्र दिवस के ऊपर कुछ बेहतरीन पंक्तिया लिखी है जो की आप पढ़ सकते है इन्हे पढ़ कर आप २६ जनवरी रिपब्लिक डे के बारे में जान सकते है |

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शायरी – Republic Day Shayari in Hindi for 26 January 2021

हैप्पी रिपब्लिक डे 2021, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, रिपब्लिक डे पर शायरी, गणतंत्र दिवस की शायरी, गणतंत्र दिवस पर शायरी, 26 जनवरी पर शायरी, 70वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक शायरी, गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश, शायरी, मैसेज, गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध, कविता आदि।

Happy republic day shayari in hindi 2019, Republic day par shayari, Republic day ki shayari, Republic day special shayari hindi me, Republic day hindi shayari, Gantantra diwas ki shayari, Gantantra diwas par shayari, Republic day wishing shayari, wishes, messages, quotes, poem, sms, status in hindi.

आज हम आपके सामने कुछ बेहतरीन शायरी का संग्रह प्रस्तुत करने जा रहे है   Happy republic day Hindi Shayari 2021 का इस्तेमाल अपने दोस्तों, चाहने वालों और पसंदीदा लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।

Republic day par shayari 2021

(1)

बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ
आओ सलाम करे उन वीरों को
जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ !!

Happy Republic Day Shayari in Hindi

(2)

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा।

Republic Day Shayari for 26 January in Hindi

(3)

कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का !!

Gantantra Diwas Par Shayari in Hindi

(4)

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।

26 Jnauary Ki Shayari in Hindi

(5)

तैरना है तो समुंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है ?

Desh Bhakti Shayari for Repulic Day in Hindi

(6)

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं।

Heart Touching Republic Day Shayari in Hindi

(7)

दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!!

26 January Republic Day Shayari in Hindi

(8)

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

Republic Day Shayari 2021

(9)

सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!
26 January Par Shayari

(10)

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।

26 January Ke Liye Shayari

ये भी पढ़े :

Gantantra diwas par shayari 2021

(1)

भारत के आज से जुड़ने में,
जो गर्व का भाव दिखाते हैं,
क्या उनको इसके इतिहास के,
नायकों का अंदाज़ा है।

Best Shayari for Republic Day in Hindi

(2)

काँटों में भूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।

26 January Shayari Hindi mai

(3)

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!

Republic Day par Shayari

(4)

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

Republic Day Hindi Shayari

(5)

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!

Republic day Pe Shayari

(6)

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

Shayari of Republic Day in Hindi

(7)

मैं कर्मो से हिन्दू, धर्मो से मुसलमान हूं,
बहती गंगा में, अल्लाह का अज़ान हूं।
हाथ में गीता और जुबान पे कुरान हूं,
मैं बेशक धड़कता ‘हिंदुस्तान’ हूं।।

गणतंत्र दिवस के लिए शायरी

(8)

ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।

गणतंत्र दिवस की शायरी

(9)

भारत देश है हमारा और देश ने दिया हमें नागरिकता का इनाम|
करो अपने भारत के लिए कुछ ऐसा कि विश्व में हो जाये नाम||
गणतन्त्र दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द

गणतंत्र दिवस पर शायरी

(10)

.ना मरो सनम बेवफा के लिए
2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!

रिपब्लिक डे पर शायरी

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2021

(1)

मैं इसका हनुमान हूं
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है!!

26 जनवरी के लिए शायरी

(2)

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।

26 जनवरी की शायरी

(3)

लहु औरो का माँगने से पहले खुद के खून के देता बनो
जकड़े देश की हालत देख कुछ सुधार के प्रणेता बनो
धन्य हो उठेगी माँ भारती सच पूछो तो उस दिन यारो,
बस जीवन मे कोशिश करके ‘नेताजी’ जैसे नेता बनो

26 Jnauary Shayri

(4)

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

Republic Day Shayri

(5)

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में

(6)

ये आज के पहरेदार जो, देश चलाने का दावा करते हैं,
क्यों पीछे से फ़िर एक दूसरे पर, छीटा कसी करते हैं,
गर देश को ऊपर रखते हैं, ये गर्व दिखाने वाले इतना,
तो क्यों आख़िर देश को भूल, तू तू मैं मैं करते हैं।

26 जनवरी शायरी

(7)

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!

गणतंत्र दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी

(8)

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।

देश के वीर जवानों के लिए शायरी

(9)

गूंजता रहेगा सदियों तक ऐसा “अंजाम” लिख देंगे,
लहू के हर कतरे से “भारत मां” तेरा नाम लिख देंगे..

26 जनवरी देशभक्ति शायरी हिंदी में

(10)

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

  26 January देश प्रेम शायरी

 रिपब्लिक डे पर शायरी

(1)

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर ! !

Republic day Quotes in Hindi

(2)

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा।

26 Jnauary wishes Shayari in Hindi

(3)

मेरे गांव का वह कच्चा स्कुल जिसकी नीचे नन्हे बच्चे पढ़ते है,
बंद है दरवाजे तो क्या अपनी तकदीर खुद लिखते है,
वाट्सऐप की तो पता नही, परंतु दिल में तिरंगा रखते है।

Republic Day SMS in Hindi

(4)

कांटो में भी फूल खिलाए
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं
हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!

Republic Day Status in Hindi

(5)

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।

26 January Status in Hindi

(6)

यहाँ तोहफ़ों में बेटियों को तहज़ीब
और बेटों को सरफ़रोशी दी जाती हे,
में उस वतन से हूँ जहाँ हर वतन को इज़्ज़त दी जाती हे।

Republic Day Special Shayari in Hindi with Image

(7)

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

26 January Shayari Image

(8)

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!

Heart Touching Desh Bhakti 26 January Shayari Photos

(9)

आज़ादी..!
देश आज़ाद है और
हम गुलाम..
अमीर आज़ाद है ग़रीब
गुलाम..
नेता आज़ाद हैं जनता
गुलाम..
मर्द आज़ाद हैं औरत
ग़ुलाम..
कैसी आज़ादी..
कैसे आज़ाद हम..।

Indian Republic Day Images Shayari

(10)

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना

Happy Republic Day Shayari 2020

 गणतंत्र दिवस बधाई सन्देश

(1)

गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।

Happy Republic Day Shayari 2021

(2)

Woh shama jo kaam aaye anjuman ke liye,
Woh jazba jo qurban ho jaaye watan ke liye.
Gantantra Diwas Ki Hardik Shubh Kamnaye

Gantantra Diwas Ki Shayari

(3)

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day

72th Republic Day Shayari in Hindi for 26 January with Gantantra Diwas 2021

(4)

कोई हस्ती कोई मस्ती
कोई चाह पे मरता है..
कोई नफरत कोई मोहब्बत
कोई लगाव पे मरता है..
ये देंश है उन दिवानों का
यहां हर बन्दा
अपने हिंदुस्तान पे मरता है..

26 January 2021 Shayari in Hindi

(5)

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

Republic day wishing shayari sms in Hindi

(6)

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!

Republic Day Message in Hindi

(7)

ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।

Republic Day Poetry in Hindi

(8)

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

Happy Republic Day 2020

(9)

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे.

Happy  Republic day wishes in Hindi 2021

(10)

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून है हमें !

Happy Republic Day Thoughts in Hindi 2021


उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा “Republic Day Shayari 2021 दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और  इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top