swachh bharat abhiyan slogan in hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर 60+ प्रसिद्द नारे

स्वच्छ भारत अभियान, भारत में सरकार द्वारा आयोजित की गई सफल योजनाओं में से ही एक है। स्वच्छ भारत अभियान जो अंग्रेजी में क्लीन इंडिया मिशन (CLEANLINESS INDIA MISSION) या फिर स्वच्छ भारत मिशन (SWACCH BHARAT MISSION) के नाम से भी जाना जाता है।

स्वच्छ भारत अभियान, भारत के सभी शहरों और गाँवों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। भारत स्वतंत्र होने के साथ ही भारत को स्वच्छ बनाने के महात्मागांधी जी के सपने को भारत के पंत प्रधान श्री. नरेंद्र मोदी ने पूरा करने की ठान ली।

इसी वजह से इस अभियान ओ 2 अक्तूबर यानी महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर शुरू किया गया।

आजके इस लेख में हम आपके साथ स्वच्छ भारत अभियान पर 80+ प्रसिद्द नारे (Slogan) बतायंगे l जिन्हें आप बोलकर इस अभियान को आगे बढ़ा सकते है l

एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपकी ये जिम्मेदारी बनती है की श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़े और इस मुहीम को नारे के जरिये आगे बढाये l

स्वच्छ भारत अभियान  : 60+ Best Swachh Bharat Abhiyan Slogan nare in Hindi 

स्वच्छ भारत अभियान

1. गांधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा।

2. स्वच्छता ही सेवा है

3. स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान l

4. अब हमने यह ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है l

5. खुबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर l

6. गांधीजी के सपने को कीजिए साकार,स्वच्छता हो देश मे आपार l

7. एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे

8. क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी l

9. बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश l

10. भारत सरकार का इरादा,सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा l

11. युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी l

12. सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई l

13. स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलके करे अपना योगदान l

14. खुबसुरत होगा देश हर छोर,क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर l

15. कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ l

16. गाँधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश l

17. साथी रे हाथ से हाथ मिलाना, गंदगी को दूर भगाना l

18. स्वच्छता है महा अभियान,स्वछता मे दीजिए अपना योगदान l

19. आओ मिलकर सबको जगाये, गंदगी को स्वच्छता से दूर भगाए l

20. बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना l

21. जन जन का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है l

22. स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत l

23. सफाई से जिसने नाता तोडा, खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा l

24. करें हम ऐसा काम, बनी रहेगी देश की शान l

25. जहा रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई l

26. जहाँ है सफाई,वही है पढाई l

27. सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है l

28. सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई l

29. गाव गाव गली गली ऐसी ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनांएगे l

30. विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,स्वच्छता को होगा अपनाना l

31. लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है l

32. तभी होगा भारत न्यारा, जब स्वच्छता हो जन जन का नारा l

33. स्वच्छता से करेगे ऐसा काम, हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम l

34. घर – समाज को रखो साफ,भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़ l

35. स्वछता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है l

36. स्वच्छता है एक बड़ा अभियान, आप भी अपना दे योगदान l

37. चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान,भी तो बनेगा हमारा भारत महान l

38. खुबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर l

39. गांधीजी ने दिया सन्देश,स्वच्छ रखो भारत देश l

40. साफ़ सुथरा मेरा मन,देश मेरा सुंदर हो,प्यार फैले सड़कों पर,कचरा दिबे के अंदर हो l

41. स्वच्छता, भक्ति से भी बढकर है|भगवन हमेशा स्वच्छ और पवित्र लोगों से ज्यादा खुश होते हैं l

42. आवश्यक है स्वच्छता,जिससे कायम रहे आरोग्यता l

43. प्रदुषण से बचने के उपाय,स्वच्छता ही है जो काम में आये l

44. प्रदुषण से बचने के उपाय,स्वच्छता ही है जो काम में आये l

45. स्वच्छता की ज्योति जलाओ, देश को सुंदर बनाओ।

46. एक इंडिया, क्लीन इंडिया।

47. मेरा शहर साफ हो इसमे हम सब का हाथ हो।

48. भारत में आई स्वच्छता की क्रांति,दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति l

49. तभी आएगा नया सवेरा,जब होगा साफ – सुथरा समाज हमारा l

50. ईश्वर सफाई से प्रेम करता है। पर्यावरण को ज़रूर स्वच्छ रखा जाना चाहिए।

51. स्वच्छता का करोगे जब काम, विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम l

52. स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ l

53. स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया l

54. बच्चा बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा l

55. आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ l

56. बिलखती है धरती, बचालो मुझे, स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे l

57. नहीं चलेगा नहीं चलेगा, गंदगी का ढेर अब नहीं रहेगा, स्वच्छ और सुंदर देश रहेगा l

58. गंदगी को ना कहें, स्वच्छता को हां कहे l

59. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत l

60. नित नया काम करें, साफ सफाई का काम करें l

61. एक दो तीन चार, गंदगी भगाओ, देश को स्वच्छ बनाओ l

62. बापू के सपने को साकार करना है, स्वच्छ भारत के उनके सपने में रंग भरना है।

ये भी पढ़े :

Swachh Bharat Abhiyan Slogan in English

Slogans on Cleanliness in English

 

1. Cleanliness is next to Godliness .

2. India can do it. People of India can do it.

3. let’s make the right choice and use dustbin.

4. Dharti Mata kare pukar, aas paas ka karo sudhar.

5. Cleanliness should not be foreseen for it brings hygiene.

6. Keep our motherland clean it keeps you healthy.

7. Ek Kadam Swachhata Ki Ore.

8. Clean India Green India.

9. Let’s make the right choice and use dustbin.

10. It’s only India we got so clean our India.

11. Go green keep this planet green.

12. Clean Dust from your Glass, Clean Dust from your Class.

13. Saf suthara mera man, desh mera sunder ho, pyar faile sadako par, kachara dibbe ke ander ho.

14. Cleanliness is a stepping stone to success.

15. Come-on India lets join Swachh Bharat Mission.

16. do not fight; it’s our duty to maintain India’s beauty.

17. don’t waste time; follow your duty to maintain India’s Beauty.

18. If unity in diversity, then: why not! Cleanliness in India even after diversity.

19. Use Dustbin and live green.

20. Effort your best to clean India!

21. “If we make it a public movement, we can make our country being counted as one among the cleanest nations.”

15 Best Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi !

Best Swachh Bharat Abhiyan Slogan With image (Photo)

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान

ये भी जाने l 

Related Queries : slogan on cleanliness in english and hindi, slogan on cleanliness in english and english, slogan on swachata, slogan for swachh bharat abhiyan, swachh bharat par slogan in english, swachhata slogan, swachata abhiyan slogan, slogan on swachh bharat abhiyan, swachh bharat par slogan in hindi, 

Rate Now

1 thought on “स्वच्छ भारत अभियान पर 60+ प्रसिद्द नारे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top