राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम National Security Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में National Security Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on National Security Day in Hindi For Class 1 To 3

1. 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की स्थापना की गई।

2. राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक निडरता और जोश के साथ मनाया जाता है।       

3. राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्धारा यह सुरक्षा दिवस प्रारम्भ किया ।

4. 4 मार्च के ही दिन भारत में नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना हुई थी ।

5. मनुष्यों को जागरूक करने के लिये सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दिन कई प्रकार के आयोजन करते है ।

6. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस यह दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवम उन सभी सोल्जर को जाता हैं, जो देश को सुरक्षा देते हैं ।

7. देश की सुरक्षा में केवल दुश्मनों से देश को सुरक्षित रखना ही नहीं आता, बल्कि देश में लोगो को बिमारियों से सुरक्षति रखना भी सुरक्षा के अंतर्गत आता हैं ।

8. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पूरे भारत देश में एक साथ मनाया जाता है ।

9. सुरक्षा की जिम्मेदारी तो वैसे आपकी खुद की भी होती हैं ।

10. इस दिन हम सभी देशवासी, इन सभी सुरक्षाबलों का तहे दिल से अभिवादन करते हैं ।


10 /5 Lines on National Security Day in English For Class 1 To 4

1. National Security Day was established on 4 March 1966.

2. National security day or week is celebrated with fear and vigor from 4 March to 10 March.

3. The President started this Safety Day by Dr. Sarvepalli Radhakrishnan.

4.  The National Safety Council was established in India on the same day of 4 March.

5. To make human beings aware, the government conducts many types of events on National Security Day.

6. National Security Day This day goes to the security department of the country and all Soldiers who provide security to the country.

7. The security of the country not only comes to protect the country from enemies, but also to keep the people safe from diseases in the country comes under protection.

8. National Security Week is celebrated simultaneously all over the country of India.

9. Security is also your own responsibility.

10. On this day, all of us, the countrymen, greet all these security forces wholeheartedly.


10 Lines on National Security Day in Marathi For Class 1 To 3

1. राष्ट्रीय सुरक्षा दिनाची स्थापना 4 मार्च 1966 रोजी झाली.

2. राष्ट्रीय सुरक्षा दिन किंवा आठवडा भीती आणि उत्साहाने from मार्च ते १० मार्च पर्यंत साजरा केला जातो.

3. राष्ट्रपतींनी या सुरक्षा दिनाची सुरूवात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन यांनी केली.

4. मार्चच्या त्याच दिवशी भारतात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद स्थापन केली गेली.

5. मानवांना जागरूक करण्यासाठी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा दिनानिमित्त अनेक प्रकारचे कार्यक्रम आयोजित करते.

6. राष्ट्रीय सुरक्षा दिन हा दिवस देशाच्या सुरक्षा विभागात आणि देशाला सुरक्षा प्रदान करणारे सर्व सैनिक यांना जातो.

7. देशाची सुरक्षा केवळ शत्रूपासून देशाचे संरक्षण करण्यासाठीच नाही तर देशातील आजारांपासून लोकांना सुरक्षित ठेवण्यासाठी संरक्षणात येते.

8. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह संपूर्ण भारतभर एकाच वेळी साजरा केला जातो.

9. सुरक्षा ही आपली स्वतःची जबाबदारी आहे.

10. या दिवशी आपण सर्वजण, देशवासीय या सर्व सुरक्षा दलांना मनापासून अभिवादन करतो.

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
➜ 10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
➜ 10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
➜ 10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
➜ 10 Lines on Tajmahal in Hindi !
➜ 10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
➜ 10 Lines on Dog in Hindi !
➜ 10 Lines on Camel in Hindi !
➜ 10 Lines on My Father in Hindi !
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top