आज हम NRI पर दस पंक्तियों का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में NRI के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on NRI in Hindi For Class 1 To 3
1. भारत का व्यक्ति यदि भारत छोड़कर किसी दूसरे देश में रहता है और (वहां की नागरिकता को अपना लेता है) ऐसे व्यक्ति को NRI कहते है।
2. NRI का full form इंग्लिश और हिंदी मैं – Non Resident Indian (अप्रवासी भारतीय) है |
3. NRI के उपर पुरे दुनिया ने एक नियम लागू है की कोई व्यक्ति सिर्फ एक ही देश का नागरिकता ले सकता है अगर किसी के पास एक से अधिक देश का नागरिकता रहता है तो वह कानून के अधीन है
4. यदि भारत का व्यक्ति विदेश में रह रहा है, तो उसके लिए भी आधार कार्ड जरूरी है | आधार कार्ड को नागरिकता के साथ नहीं जोड़ा जाता है |लेकिन यह उसके लिए भारतीय होने का एक सबूत हो सकता है |
5. एनआरआई को फेमा (FEMA) के अंतर्गत टैक्स में छूट प्रदान की जाती है |
6. एनआरआई को भारत में प्राप्त आय पर टैक्स चुकाना होता है
7. NRI को जो वेतन विदेश से प्राप्त होता है, उसका टैक्स केवल विदेश में ही जमा होता है | उस व्यक्ति द्वारा भेजा गया धन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोड़ा जाता है |
8. यह लोग दूसरे देश में भी रह कर अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का पालन करते है,
9. NRI विभिन्न country में रहते है और साथ ही अलग अलग भाषा के जानकर होते है।
10. यह लोग वहां पर भी रहकर अपने देश के development में सहयोग करने का प्रयास करते है
10 /5 Lines on NRI in English For Class 1 To 4
1. January 9 is celebrated as non-resident indian Day or Pravasi Bharatiya Divas.
2. The day commemorates the returns of Mahatma Gandhi from south Africa to India on 9th January 1915
3. He is considered as a Pravasi who is the symbol of development and change
4. The day is to recognize the contributions and development instrumented towards towards the country by the Indian living abroad.
5. NRI Day was first celebrated in 2003 and the celebratory event is organized by the ministery of external affairs every year.
6. Since 2015, it has been a biennial event, coming after every two years.
7- The major objective of his day is to put a focus on reconnecting of the Indian living abroad with their roots.
8. It is also a platform for the NRI’s to put forth their thoughts and opinions about the development of the country
9. The day also specifically focuses in discussions with the indian laborers living abroad and the difficulties that they are facing.
10. ‘Pravasi Bharatiya Samman’ is a special Award which is conferred by the President of India to the NRI who have made a singnificant contribution in building India’s ties overseas.
10 Lines on NRI in Marathi For Class 1 To 3
1. जर भारतातील एखादी व्यक्ती भारत सोडून इतर देशात राहते आणि (तेथील नागरिकत्व स्वीकारते) तर अशा व्यक्तीस एनआरआय म्हटले जाते.
2. अनिवासी भारतीयांचे पूर्ण फॉर्म इंग्रजी आणि हिंदी भाषेत आहेत – अनिवासी भारतीय.
3. NRI के उपर पुरे दुनिया ने एक नियम लागू है की कोई व्यक्ति सिर्फ एक ही देश का नागरिकता ले सकता है अगर किसी के पास एक से अधिक देश का नागरिकता रहता है तो वह कानून के अधीन है
4. जर भारतातील एखादी व्यक्ती परदेशात राहत असेल तर त्यासाठी आधार कार्ड देखील आवश्यक आहे. आधार कार्ड नागरिकतेशी संबंधित नाही, परंतु ते भारतीय असल्याचा पुरावा असू शकतो.
5. अनिवासी भारतीयांना फेमा अंतर्गत कर सवलत दिली जाते.
6.अनिवासी भारतीयांना भारतात मिळणार्या उत्पन्नावर कर भरावा लागतो
7. परदेशातून अनिवासी भारतीयांना मिळणार्या पगारावरील कर केवळ परदेशात जमा केला जातो. त्या व्यक्तीने पाठविलेले पैसे भारताच्या परकीय चलन साठ्यात जोडले जातात.
8. हे लोक दुसर्या देशात राहतात आणि त्यांच्या देशाच्या सभ्यता आणि संस्कृतीचे अनुसरण करतात,
9. अनिवासी भारतीय वेगवेगळ्या देशात राहतात आणि त्यांना वेगवेगळ्या भाषा देखील माहित असतात.
10. हे लोक तिथेच राहून आपल्या देशाच्या विकासात सहकार्याचा प्रयत्न करतात.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines
➜ 10 Lines on Diwali in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Holi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on New Year in Hindi ! |
➜ 10 Lines on 15 August in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Republic Day in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Teacher in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Basant Panchami in Hindi ! |
➜ 10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Cow in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My School in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Tajmahal in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Guru Purnima in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Dog in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Camel in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Father in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi ! |