diwali quotes for love in hindi

दिवाली पर कुछ बेहतरीन शायरिया

भारत त्योहारों की भूमि के रूप में जाने वाला महान देश है यहां का सबसे लोकप्रिय त्यौहार दीपावली या दिवाली माना जाता है दिवाली हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है

इस दिन को मुख्य रूप से श्री राम के 14 साल के वनवास से लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है। दीपावली का जश्न पांच दिन तक मनाया जाता है जो की धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज पर समाप्त होता है। यह हर साल कार्तिक माह के पंद्रहवीं दिन पर मनाया जाता है।

इसी महान पर्व के उपलक्ष में आज हम आपके साथ दिवाली बधाई सन्देश साझा करेंगे

जिसमे शामिल होंगे दीपावली शायरी इन हिंदी, दिवाली कोट्स, विश (wishes), उद्धरण, messages, msg, Quotes , Status शुभकामनायें,एसएमएस आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं| आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

happy diwali wishes for family in hindi

Happy Chhoti Advance Diwali Shayari in Hindi 2021

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर आपको

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ……

दीपावली मुबारक सायरी मेसेज

—–

Is diwali sukh samridhi mile dost aapko,
Dil se khub dua mile aapko,
Hum mil paye ya nhi
Par khubsari khusiya mile aapko.

Diwali shayari in hindi for friends in Hindi

—–

Ae dost diwali fir aayi hai,
Is diwali ko bhi dosti ke naam kar de,
Udaan bhare rocket ki tarha unchi
Or dosti se roshan sara jahan kar de.

Diwali Shayari For Dosti in Hindi

—–

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”

Chhoti Diwali Shayari in Hindi 2021

—–

घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए !

Advance Diwali Shayari Sms in Hindi

happy diwali shayari in hindi

—–

रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

Best Shayari on Diwali in Hindi

—–

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

Diwali shayari in Hindi text

—–

Lal Gulabi Rang Hai, Jhoom Raha Sansaar,
Suraj Ki Kirne Khushiyon Ki Bahaar!
Chand Ki Chandni, Apno Ka Pyaar,
Mubarak Ho Aapko DIWALI Ka Tyohaar!!
Happy Diwali to All your family members

Funny diwali shayari in Hindi

—–

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथों मे फुलझारिया रोशन हो जहाँ
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !!
दीवाली मुबारक हो !

Short diwali shayari in Hindi

—–

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|

Diwali shayari in Hindi photo

—–

सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें !
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएँ !!

Diwali ki best shayari in Hindi

happy diwali hayari in hindi

—–

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

Diwali par shayari in Hindi

—–

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुभा आई दिवाली लेके साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है।
दिवाली मुबारक हो।

Diwali greetings shayari in Hindi

—–

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

Diwali wishes shayari in Hindi images

—–

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |

Diwali wishes shayari in Hindi

—–

आपके यहाँ दौलत की बारिश हो,
माता लक्ष्मी जी का वास हो,
दुखों का पूरी तरह से नाश हो,
सभी के दिलों पर आपका राज़ हो,
सफलता का सर पर ताज हो॥

Diwali sad shayari in Hindi

—–

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना !
शुभ दीपावली

Diwali shayari in Hindi Download

—–

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।

indian army diwali shayari in Hindi

—–

तू ही मेरी फूलझड़ी, तू ही मेरा बम;
तू ही मेरा रॉकेट, तू ही मेरा अनार!
फिर आ गया है उत्सव रोशनी का;
तुम्हें मुबारक हो दीपावली का त्योहार!
दीपावली मुबारक !

Diwali shayari in Hindi love

diwali shayari in hindi

—–

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाए,
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को,
जख्मो पे मलहम लगाया जाए,
पकड़ लो हाथ खेले फिर से,
मोहल्ले का चक्कर एक लगाया जाए,
भूल जाए गिले-शिकवे सब पुराने,
आओ मिलकर ये त्यौहार मनाया जाए,
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाए !!

Wish You Happy Diwali

—–

आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!

Diwali love shayari in Hindi

ये भी पढ़े

दिवाली के इस पावन अवसर पर आपके ऊपर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद्द हो, इसी शुभकामना के साथ आपके दिवाली को हैप्पी होने की कामना करते है। Happy Diwali 2021

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top