Guest Post

क्लीन स्टडी एक ऑनलाइन ट्यूटोरियल वेबसाइट है यहां पर आपको अलग-अलग एजुकेशन टॉपिक पर अपनी मात्र भाषा हिंदी में ट्यूटोरियल्स देखने को मिल जायेगा ।

हर सब्जेक्ट के अलग-अलग एक्सपर्ट हमारे पास मौजूद है जिनका हमेशा से यह प्रयास रहता है कि किसी भी टॉपिक को सरल तरीके से कैसे समझाया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी उसे बड़े आसानी से समझ जाये ।

क्लीन सिटी का केवल एक ही मकसद है भारत के अलग-अलग कोनों में हर एक विद्यार्थी जो एजुकेशन लेना चाहता है उसे Free Education उपलब्ध करवाया जाये अगर आप भी हमारे इस मुहिम में हमारा साथ देना चाहते हैं तो Guest Post के जरिए आप हमसे जुड़ सकते हैं ।

गेस्ट पोस्ट करने से पहले आपके मन में कई सारे सवाल उठ रहे होंगे कि आप किन-किन टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं गेस्ट पोस्ट लिखते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और हमारी वेबसाइट के कुछ नियम और शर्तें जो की आपको गेस्ट पोस्ट लिखते समय याद रखना बहुत जरुरी है ।

तो चलिये इन सभी के बारे में हम आगे आपको विस्तार से बताते हैं

हमारी वेबसाइट पर Guest Post करने से आपको क्या फायदा होगा ?

  • आपकी पोस्ट आपके नाम के साथ पब्लिश की जाएगी जिससे आपकी Popularity बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप पहुंच पाएंगे ।
  • आपको एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलेगा जिस पर आप अपने नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे ।
  • अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको एक हाई क्वालिटी Do follow Back link दी जाएगी ।
  • अगर आपकी लिखावट और आपकी पोस्ट हमारे रीडर्स को बहुत पसंद आती है तो CleanStudy की तरफ से आपको CleanStudy Team में जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है ।

गेस्ट पोस्ट के जरिए आप अपना कोई प्रोडक्ट प्रमोट नहीं कर सकते गेस्ट पोस्ट केवल उन लोगों के लिए है जो लोग फ्री में लोगों तक अपनी जानकारी शेयर करना चाहते हैं अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट या कोई सर्विस प्रमोट करना चाहते हैं तो आप हमसे इस [email protected] ईमेल आईडी पर कांटेक्ट करें

Post किस type की होनी चाहिये

  • आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट कहीं से उठाई हुई या कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए मतलब आपकी पोस्ट एकदम नई और आपके द्वारा लिखी होनी चाहिए ।
  • पोस्ट कम से कम 800 वर्ड की होनी चाहिए और पोस्ट में कम से कम पोस्ट से रिलेटेड एक इमेज यूज होनी चाहिए ।
  • जिस भी टॉपिक पर आप पोस्ट लिख रहे हैं उस टॉपिक में आपकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ।
  • पोस्ट लिखने से पहले आप एक बार हमारी वेबसाइट पर वह पोस्ट चेक कर ले ऐसा ना हो कि आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हैं वह टॉपिक पहले से क्लीन स्टडी पर लिखी जा चुकी है ।
  • जैसा कि क्लीन स्टडी पर सारा कांटेक्ट हिंदी में है तो आपकी पोस्ट हिंदी में होनी चाहिए ।

Guest Post आप किन – किन विषयों पर लिख सकते

  • Ncert Solution – Class 6 to 12 तक किसी भी Subjects के किसी भी टॉपिक के बारे में लिख सकते है ।
  • Hindi Grammar – हिंदी ग्रामर से related किसी भी टॉपिक को समझा सकते है  ।
  • English Grammar – इंग्लिश ग्रामर से related किसी भी टॉपिक्स को समझा सकते है ।
  • Courses – किसी भी प्रकार के कोर्स के बारे में सारी जानकारी दे सकते है जैसे : BCA, MBA, CCC, RSCIT etc.
  • Scholarship – आप अलग – अलग स्कॉलरशिप के बारे ने बता सकते है ।
  • Career Counseling – विधार्तियो को उनको करियर सेलेक्ट करने में गाइड कर सकते है ।
  • Competitive Exams – किसी भी exam के बारे में कोई जानकरी या अपनी नॉलेज साझा कर सकते है ।
  • Study Hacks – पढाई में कोई ऐसी चीज जिससे बच्चो को पढाई करने में काफी मदद करे उसके बारे में आप लिख सकते है ।
  • Full Form – फुल फॉर्म से रिलेटेड किसी भी टॉपिक के ऊपर आप समझा सकते हैं ।

Note
ऐसी पोस्ट हमारे वेबसाइट पर पब्लिश नहीं की जाएगी जो पहले से हमारी वेबसाइट पर मौजूद है गेस्ट पोस्ट लिखने से पहले आप एक बार हमारी वेबसाइट को अच्छे से चेक कर ले की आप जिस टॉपिक में लिख रहे हैं क्या वह टॉपिक पहले से हमारी वेबसाइट पर लिखी जा चुकी है या नही

CleanStudy Terms & Condition For Guest Post

  • आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट में फ्यूचर में कोई भी बदलाव या अपडेट करने का पूरा हक हमें होगा ।
  • आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट में केवल आपको एक Do Follow Link दी जाएगी ।
  • आपने जिस वेबसाइट की लिंक अपने गेस्ट पोस्ट में दी है उस साइट पर भविष्य में अगर कोई गलत कांटेक्ट या ऐसी चीज है जो गूगल के खिलाफ हो शेयर की जाती है तो हमें पूरा हक होगा आपकी उस Do Follow Link को हटाने का ।
  • ऐसी पोस्ट जो पहले से हमारी वेबसाइट पर लिखी जा चुकी है उस टॉपिक पर पोस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी ।
  • अगर किसी पोस्ट में एफिलिएट लिंक की जरूरत है तो वह एफिलिएट लिंक हमारी दी जाएगी ।

अगर आपको गेस्ट से संबंधित कुछ पूछना है तो आप हमसे इस ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं ।

Pin It on Pinterest

Scroll to Top