विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम Anti-tobacco Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Anti-tobacco Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on Anti-tobacco Day in Hindi For Class 1 To 3

1. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( वर्ल्ड टोबैको डे) मनाया जाता है ।

2. इस दिन को  मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने 1987 में की थी ।

3. तम्बाकू खाने से गला, मुँह् तथा श्वासनली व फेफडोँ का कैंसर होता है ।

4. तम्बाकू मे अन्य बहुत से कैंसर उत्पन्न करने वाले तत्व पाये जाते है ।

5. तम्बाकू के खिलाफ होने वाली बिमारिओ के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है ।

6. तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह मे धकेलता रहता है ।

7. अधिकतर लोग किशोरावस्था या युवावस्था मेँ दोस्तोँ के साथ सिगरेट, गुट्खा, जर्दा, आदि का शौकिया रूप मेँ सेवन करते है ।

8. नशे के कारण उसके साथ के रहने वाले परिवार तथा आसपास के लोग भी बहुत अधिक प्रभावित होते है

9. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा मौतें हो रही हैं । 

10. इस दिन को मनाने के पीछे का ध्येय यही है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहे ।


10 /5 Lines on Anti-tobacco Day in English For Class 1 To 4

1. World Tobacco Prohibition Day (World Tobacco Day) is observed on 31 May.

2. The day was started in 1987 by the World Health Organization (WHO).

3. Eating tobacco causes cancer of the throat, mouth and trachea and lungs.

4. Many other cancer causing substances are found in tobacco.

5. People are made aware about the disease against tobacco.

6. Tobacco is a slow poison that keeps the person consuming slowly and pushing it to death.

7- Most people consume cigarettes, gutkha, zarda, etc. as an amateur with friends during adolescence or puberty.

8. The family and the people living with him are also greatly affected due to intoxication.

9. According to a report, currently there are more than seven million deaths worldwide due to tobacco.

10. The reason behind celebrating this day is that the general public should be aware of the damage caused by tobacco and stay away from tobacco products.


10 Lines on Anti-tobacco Day in Marathi For Class 1 To 3

1. जागतिक तंबाखू निषेध दिन (जागतिक तंबाखू निषेध दिन) 31 मे रोजी साजरा केला जातो ।

2. हा दिवस 1987 मध्ये जागतिक आरोग्य संघटनेने सुरू केला होता ।

3. तंबाखू खाल्ल्याने घसा, तोंड, श्वासनलिका आणि फुफ्फुसांचा कर्करोग होतो ।

4. इतर अनेक कर्करोगास कारणीभूत घटक तंबाखूमध्ये आढळतात ।

5. लोकांना तंबाखूविरूद्ध आजाराबद्दल जागरूक केले जाते ।

6. तंबाखू एक हळूहळू विष आहे ज्यामुळे व्यक्ती हळूहळू त्याचे सेवन करते आणि मृत्यूला धरत राहते ।

7. बहुतेक लोक पौगंडावस्थेत किंवा तारुण्यातील मित्रांसोबत हौशी म्हणून सिगरेट, गुटखा, जरदा इत्यादीचे सेवन करतात ।

8. नश्यामुळे कुटुंब आणि त्याच्याबरोबर राहणारे लोकही मोठ्या प्रमाणात प्रभावित झाले आहेत ।

9. एका अहवालानुसार, सध्या तंबाखूमुळे जगभरात सात लाखाहून अधिक लोक मृत्यूमुखी पडले आहेत ।

10. हा दिवस साजरा करण्यामागील कारण म्हणजे सर्वसामान्यांना तंबाखूमुळे होणा caused्या नुकसानीविषयी जागरूक असले पाहिजे आणि तंबाखूजन्य पदार्थांपासून दूर रहावे ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
➜ 10 Lines on Dog in Hindi !
➜ 10 Lines on Camel in Hindi !
➜ 10 Lines on My Father in Hindi !
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi !
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top