आज हम Betwa River पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Betwa River के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Betwa River in Hindi For Class 1 To 3
1. बेतवा नदी भारत के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य में बहने वाली नदी है।
2. बेतवा नदी म प्र में भोपाल से निकल कर ग्वालियर, झाँसी, औरय्या और जालौन से होती हुई हमीरपुर के निकट यह यमुना नदी में मिल जाती है।
3. विंध्याचल पर्वत से भोपाल नगर के पास से बेतवा नदी का निकास हुआ है।
4. बेतवा नदी की सम्पूर्ण लम्बाई 480 किलोमीटर है।
5. बेतवा नदी घाटी की नागर सभ्यता लगभग पाँच हजार वर्ष पुरानी है।
6. बेतवा नदी के किनारे प्रसिद्ध स्थान विदिशा (साँची), झाँसी, ओरछा, गुना और चिरगाँव बसे हुए हैं।
7. बेतवा नदी का प्राचीन नाम बेत्रवती है।
8. बेतवा नदी के द्वीप में राजा वीर सिंह जूदेव ने एक विशाल महल बनवाया था जो अत्यधिक सुन्दर और कलात्मक है।
9. भारतीय नौसेना ने बैटवा नदी के सम्मान में एक फ्रिगेट्सको आईएनएस बेतवा नाम दिया ।
10. बुन्देलखण्ड के पठारी प्रदेश की प्रमुख नदी बेतवा है ।
10 /5 Lines on Betwa River in English For Class 1 To 4
1. The Betwa River is a river flowing in the states of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh, India.
2. The Betwa river originates from Bhopal in Madhya Pradesh and joins Yamuna river near Hamirpur, passing through Gwalior, Jhansi, Auraiya and Jalaun.
3. Betwa river has emerged from Vindhyachal mountain near Bhopal city.
4. The total length of the Betwa river is 480 km.
5. The civil civilization of the Betwa river valley is about five thousand years old.
6. Famous places Vidisha (Sanchi), Jhansi, Orchha, Guna and Chirgaon are settled on the banks of Betwa river.
7- The ancient name of Betwa river is Betravati.
8. Raja Vir Singh Judeo built a huge palace in the island of Betwa river which is very beautiful and artistic.
9. Indian Navy named a frigatesco INS Betwa in honor of Betwa river
10. Betwa is the main river of the plateau region of Bundelkhand.
10 Lines on Betwa River in Marathi For Class 1 To 3
1. बेतवा नदी ही उत्तर प्रदेश आणि मध्य प्रदेश, भारतामध्ये वाहणारी नदी आहे.
2. बेतवा नदी मध्य प्रदेशातील भोपाळ येथून उगम पावते आणि ग्वाल्हेर, झाशी, औरैया आणि जालौन मार्गे हमीरपूरजवळ यमुना नदीला मिळते.
3. भोपाळ शहराजवळील विंध्यचल पर्वतावरून बेतवा नदी उदयास आली आहे.
4. बेतवा नदीची एकूण लांबी 480 किमी आहे.
5. बेतवा नदी खोऱ्याची नागरी सभ्यता सुमारे पाच हजार वर्षे जुनी आहे.
6. विदिशा (सांची), झाशी, ओरछा, गुना आणि चिरगाव ही प्रसिद्ध ठिकाणे बेतवा नदीच्या काठावर वसलेली आहेत.
7. बेतवा नदीचे प्राचीन नाव बेत्रवती आहे.
8. राजा वीरसिंह जुडेओ यांनी बेतवा नदीच्या बेटावर एक प्रचंड महाल बांधला जो अतिशय सुंदर आणि कलात्मक आहे.
9. बेतवा नदीच्या सन्मानार्थ भारतीय नौदलाने फ्रिगेट्स्को INS बेटवा असे नाव दिले
10. बेतवा ही बुंदेलखंडच्या पठार प्रदेशाची मुख्य नदी आहे.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines