आज हम Camel पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Camel के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Camel in Hindi For Class 1 To 3
1. ऊंट शाकाहारी पशु है ।
2. ऊँट की चार टांगे, दो आखें, एक पूंछ, पीठ पर कूबड़ और दो लटके हुए होठ होते हैं ।
3. ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है ।
4. ऊंट का वजन 300 से 600 किलो हो सकता है ।
5. ऊंट का रंग हल्का भूरा और गहरा भूरा होता है ।
6. ऊँट एक दिन में 36 लिटर पानी पीता है ।
7.ऊंट का दूध बहुत पोष्टिक होता है जिसके इसलिए रेगिस्तान में कई लोग इसके दूध का उपयोग करते हैं ।
8. ऊंट भोजन में हरी पत्तियां, कटीली झाड़ियां एवं सूखा चारा खाता है ।
9. मादा ऊंट साल में एक बार एक या दो बच्चों को ही जन्म देती है ।
10. ऊंट का जीवनकाल 40 से 50 साल का होता है ।
10 /5 Lines on Camel in English For Class 1 To 4
1.A camel is a vegetarian animal .
2.There are four camel legs, two eyes, a tail, a hump on the back and two hanging lips .
3. Camel is called Desert Ship .
4. The weight of a camel can be 300 to 600 kg.
5. Camel color is light brown and dark brown .
6.Camel drinks 36 liters of water a day .
7- Camel milk is very nutritious, which is why many people use its milk in the desert.
8. Camel eats green leaves, thorn bushes and dry fodder in food.
9. The female camel gives birth to only one or two babies once a year.
10. The life of a camel is 40 to 50 years.
10 Lines on Camel in Marathi For Class 1 To 3
1. उंट म्हणजे शाकाहारी प्राणी .
2.चार उंट पाय, दोन डोळे, एक शेपटी, पाठीवर एक कुबड आणि दोन लटकणारे ओठ आहेत .
3. उंटाला डिझर्ट शिप असे म्हणतात .
4. उंटाचे वजन 300 ते 600 किलो असू शकते.
5.उंटांचा रंग हलका तपकिरी आणि गडद तपकिरी असतो .
6. उंट दिवसातून 36 लिटर पाणी पितो .
7. उंटांचे दूध खूप पौष्टिक आहे, म्हणूनच बरेच लोक वाळवंटात त्याचे दूध वापरतात.
8. उंट हिरव्या पाने, काटेरी झुडुपे आणि कोरडे चारा खातो.
9.मादी उंट वर्षातून एकदाच एक किंवा दोन बाळांना जन्म देते.
10.उंटाचे आयुष्य 40 ते 50 वर्षे असते.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines