आज हम Depression पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Depression के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Depression in Hindi For Class 1 To 3
1. डिप्रेशन एक मानसिक रोग है ।
2. डब्लूचओ के मुताबिक़ एंग्ज़ाइटी डिसऑर्डर डर और घबराहट के लक्षण वाली एक मानसिक बीमारी है ।
3. डिप्रेशन में आदमी लाचार और निराश महसूस करता है ।
4. डिप्रेशन अधिकतर बुजुर्ग और युवा में ज्यादा होता है ।
5. डिप्रेशन से आदमी का मानसिक संतुलन ख़राब हो जाता है ।
6. डिप्रेशन में व्यक्ति का मन और दिमाग नैगिटिविटी, चिंता, तनाव और उदासी से घिर जाता है ।
7. WHO के अनुसार दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ से ज़्यादा लोग डिप्रेशन से ग्रस्त है ।
8. डिप्रेशन में व्यक्ति हमेशा स्वयं उलझन में एवं हारा हुआ महसूस करता है ।
9. डिप्रेशन को दूर करने के लिए अच्छे मनोचिकित्सक से परामर्श ज़रूर करना चाहिए ।
10. डिप्रेशन में व्यक्ति भीतर से हमेशा बेचैन प्रतीत होते हैं तथा हमेशा चिन्ता में डूबे हुए दिखाई देते हैं ।
10 /5 Lines on Depression in English For Class 1 To 4
1.Depression is a mental disease.
2. According to the WHO, anxiety disorder is a mental illness characterized by fear and anxiety.
3. In depression the man feels helpless and depressed.
4. Depression is more frequent in the elderly and young.
5. Depression causes a man’s mental balance to deteriorate.
6. In depression, a person’s mind and mind are clouded by negativity, anxiety, stress and sadness.
7- According to the WHO, more than 300 million people worldwide suffer from depression.
8. In depression, one always feels confused and lost.
9. A good psychiatrist should be consulted to overcome depression.
10. In depression, people always seem restless from within and always appear immersed in anxiety.
10 Lines on Depression in Marathi For Class 1 To 3
1. औदासिन्य हा एक मानसिक रोग आहे.
2. डब्ल्यूसीएचच्या मते, चिंताग्रस्त डिसऑर्डर ही एक मानसिक आजार आहे जी भीती आणि चिंता द्वारे दर्शविली जाते.
3. नैराश्यात माणूस निराश आणि निराश होतो.
4. वृद्ध आणि तरुणांमध्ये नैराश्याचे प्रमाण अधिक असते.
5. नैराश्यामुळे माणसाचे मानसिक संतुलन बिघडते.
6. नैराश्यात, एखाद्याचे मन आणि मन नकारात्मकता, चिंता, तणाव आणि उदासीने ढगळलेले असते.
7. डब्ल्यूएचओच्या मते जगभरात 300 दशलक्षाहूनही अधिक लोक नैराश्याने ग्रस्त आहेत.
8. नैराश्यात, एखादी व्यक्ती नेहमी गोंधळलेली आणि हरवलेली वाटते.
9. नैराश्यावर मात करण्यासाठी चांगल्या मनोचिकित्सकाचा सल्ला घ्यावा.
10. नैराश्यात, लोक नेहमीच आतून अस्वस्थ दिसतात आणि नेहमीच चिंतीत बुडलेले दिसतात.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines