10 Lines on Disadvantages of Internet in Hindi

इंटरनेट के दुष्प्रभाव या नुकसान पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम Disadvantages of Internet पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Disadvantages of Internet के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on Disadvantages of Internet in Hindi For Class 1 To 3

 

10 Lines on Disadvantages of Internet in Hindi

1. इंटरनेट ने हमारे जीवन के मायने पूरी तरह से बदल दिए हैं।

2. इंटरनेट ने कई नुकसानों को भी जन्म दिया है। जैसे हर चीज के साथ होता है इंटरनेट का अधिक उपयोग हानिकारक भी हो सकता है।

3. इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल या आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है जैसे आंखों का कमजोर होना, मानसिक असंतुलन, मोटापा, तथा तनाव आदि जैसी अनेक समस्या उत्पन्न होती है ।

4. इंटरनेट के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से बड़ी मात्रा में विद्युतीय ऊर्जा बर्बाद होती है।

5. छोटे बच्चों व अन्य पर भी इंटरनेट का बहुत बुरा असर पड़ता है ।

6. इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि इसके इस्तेमाल से कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में वृद्धि होती है ।

7. इन्टरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर में कुछ वायरस आ जाते हैं जो की हमारे कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचाते हैं ।

8. घंटों तक मोबाइल या लैपटॉप पर इंटरनेट का उपयोग करने से माइग्रेन हो सकता है।

9. इंटरनेट के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से समय व पैसे की बर्बादी ।

10. इंटरनेट के ज्यादा उपयोग का किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।


10 /5 Lines on Disadvantages of Internet in English For Class 1 To 4

 

1. The youth ignores society and is highly interested in the virtual world of internet. Thus a social isolation is increasing.

2. Social media has become an integral part of everyone’s daily lives.

3. It has made us suffer stress and several diseases and we find no mental peace.

4. Pornography is another vice of the internet.

5. The young generation is indulging in online gaming zone. They waste their precious time in playing dangerous games.

6. Arrival of internet has given new forms of crimes, like Cyber bullying and frauds.

7- Internet can also be quite a bad influence on children.

8. Some people can be addicted to buying items on the Internet that can cause serious debt.

9. One of the most impactful disadvantages of the Internet in this decade is fake News.

10. Internet is a big threat to cultures, all small cultures are vanishing in the force of dominant cultures.


10 Lines on Disadvantages of Internet in Marathi For Class 1 To 3

 

1.इंटरनेटने आपल्या जीवनाचा अर्थ पूर्णपणे बदलून टाकला आहे.

2. इंटरनेटनेही अनेक गैरसोयींना जन्म दिला आहे. सर्व गोष्टींप्रमाणेच, इंटरनेटचा जास्त वापर हानिकारक असू शकतो.

3. इंटरनेटचा अतिवापर किंवा अतिवापराचा आपल्या आरोग्यावर खूप मोठा परिणाम होतो, जसे की डोळे कमकुवत होणे, मानसिक असंतुलन, लठ्ठपणा आणि तणाव इ.

4. इंटरनेटच्या अतिवापरामुळे मोठ्या प्रमाणात विद्युत उर्जेचा अपव्यय होतो.

5. इंटरनेटचा लहान मुलांवर आणि इतरांवरही खूप वाईट परिणाम होतो.

6. त्याचा एक मोठा तोटा म्हणजे त्याच्या वापरामुळे कार्बन डायऑक्साइडची पातळी वाढते.

7. काही व्हायरस इंटरनेटद्वारे आपल्या संगणकात येतात, जे आपल्या संगणकाला हानी पोहोचवतात.

8. मोबाईल किंवा लॅपटॉपवर तासन्तास इंटरनेट वापरल्याने मायग्रेन होऊ शकतो.

9. इंटरनेटच्या अतिवापरामुळे वेळ आणि पैसा वाया जातो.

10.इंटरनेटच्या अतिवापरामुळे व्यक्तीच्या मानसिक आणि शारीरिक आरोग्यावर नकारात्मक परिणाम होतो.

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
10 Lines on Dog in Hindi !
10 Lines on Camel in Hindi !
10 Lines on My Father in Hindi !
10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top