आज हम Mobile पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Mobile के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Mobile in Hindi For Class 1 To 3
1. मोबाइल का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है ।
2.मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहते है ।
3. एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है ।
4. दुनिया मे सबसे पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में मोटोरोला कम्पनी के इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper द्वारा लॉन्च किया गया था ।
5. विश्व में सर्वप्रथम Automated Cellular Network जापान में सन 1979 में शुरू किया गया था यह एक First Generation (1G) System था, जिसकी मदद से एक ही बार में कई लोग आपस में कॉल कर सकते थे ।
6. 3 अप्रैल सन् 1973 ई. को मोबाइल फ़ोन पर सबसे पहला कॉल मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी “मार्टिन कूपर” ने किया था ।
7. नील पोप्वार्थ ने मोबाइल पर पहला Mobile Message भेजा था जिसमें उन्होनें लिखा था – “Merry Christmas“ ।
8. अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Nokia 1100 है ।
9. पूरे विश्व का 70% Mobile Phone चीन में बनाया जाता हैं ।
10. Mobile Phone Business दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता बिज़नस हैं ।
10 /5 Lines on Mobile in English For Class 1 To 4
1.The full form of mobile is Modified Operation Byte Integration Limited Energy.
2. The mobile is called “Telephone device” in Hindi.
3. Is long-distance electronic device .
4. The first mobile phone in the world was launched in 1973 by John F. Mitchell and Martin Cooper, engineers of the Motorola company.
5. The first Automated Cellular Network in the world was started in Japan in 1979, it was a First Generation (1G) system, with the help of which many people could call among themselves at once.
6.On April 3, 1973, the first call on a mobile phone was made by the employee of the Motorola company “Martin Cooper”.
7- Neil Popworth had sent the first mobile message on mobile, in which he wrote – “Merry Christmas”
8. The best selling phone so far is Nokia 1100.
9.70% of the world’s mobile phones are made in China.
10.Mobile Phone Business is the fastest growing business in the world.
10 Lines on Mobile in Marathi For Class 1 To 3
1. मोबाईलचे संपूर्ण फॉर्म मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटिगेशन लिमिटेड एनर्जी आहे ।
2.मोबाइलला हिंदीमध्ये “टेलीफोन डिव्हाइस” म्हणतात ।
3. एक लांब-अंतराचे इलेक्ट्रॉनिक डिव्हाइस आहे ।
4. जगातील पहिला मोबाइल फोन 1973 मध्ये मोटोरोला कंपनीचे अभियंता जॉन एफ. मिशेल आणि मार्टिन कूपर यांनी लाँच केला होता ।
5. जगातील पहिले स्वयंचलित सेल्युलर नेटवर्क १ 1979. In मध्ये जपानमध्ये सुरू झाले होते, ही फर्स्ट जनरेशन (1 जी) प्रणाली होती, ज्याच्या मदतीने बरेच लोक एकाच वेळी एकमेकांना कॉल करू शकतील ।
6. 3 एप्रिल 1973 रोजी मोबाईल फोनवर प्रथम कॉल मोटोरोला कंपनी चे कर्मचारी “मार्टिन कूपर” यांनी केला होता ।
7. नील पॉपवर्थने मोबाइलवर प्रथम मोबाइल संदेश पाठविला होता, ज्यामध्ये त्याने लिहिले आहे – “मेरी ख्रिसमस”
8. आतापर्यंतचा सर्वाधिक विक्री करणारा फोन नोकिया 1100 आहे.।
9.जगातील 70% मोबाइल फोन चीनमध्ये बनविलेले आहेत ।
10.मोबाइल फोन व्यवसाय हा जगातील सर्वात वेगाने वाढणारा व्यवसाय आहे ।
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines
➜ 10 Lines on Diwali in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Holi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on New Year in Hindi ! |
➜ 10 Lines on 15 August in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Republic Day in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Teacher in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Basant Panchami in Hindi ! |
➜ 10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Cow in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My School in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Tajmahal in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Guru Purnima in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Dog in Hindi ! |
➜ 10 Lines on Camel in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Father in Hindi ! |
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi ! |