आज हम Save Water Save Earth पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Save Water Save Earth के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Save Water Save Earth in Hindi For Class 1 To 3
1. जल मानव जाति के लिए सबसे आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों में से एक है।
2. पानी जीवन के लिए सबसे बुनियादी जरूरत है।
3. हमारी सरकार और अन्य जागरुकता पैदा करने वाले संगठनों के पास समय है और फिर से हमें जल संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया है।
4. हम मनुष्यों द्वारा जल जैसे महत्वपूर्ण प्रकृतिक संसाधन का या तो दुरुपयोग किया जा रहा है या तो इसे ज्यादे मात्रा में उपयोग करके बर्बाद किया जा रहा है।
5. हम समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाएंगे तो जल्द ही हमें पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा।
6. अभी भी भारत के कुछ ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रो में स्वच्छ जल एक बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु है ।
7. हमे जल के महत्व को समझना होगा और जल संकट के कारणो को लेकर जागरुक होना पड़ेगा।
8. हमें अपने बच्चो को भी जल के सावधानीपूर्वक उपयोग और भविष्य के लिए जल संरक्षण के विषय में शिक्षित करना होगा।
9. जल संरक्षण के विषय में लोगो को जागरुक करने के लिये सरकार द्वारा कई परियोजनाएं शुरु की गयी है।
10. पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पानी बचाने की जरूरत है।
10 /5 Lines on Save Water Save Earth in English For Class 1 To 4
1. In the entire solar system so far, Earth is the only known planet to have such extensive water resources all over the planet.
2. Water is the most basic need for life. Our Earth, the blue planet, is blessed to have a water reserve.
3. There are many parts of the planet where fresh water for drinking and using is scarce.
4. Water is one of the most essential natural resources that mankind has.
5. We keep on hearing everywhere that we must save water in order to have a safe future but we always take it lightly.
6. Our government and other organizations periodically spread awareness about water conservation to educate people about this subject.
7- Water is not only essential for drinking. It is essential for almost every day to day activity.
8. Humans cannot survive without water and it is us only who are wasting it the most.
9. We must not forget that we need to save water to save earth.
10. It is the time to stand united and aware one and all to save water.
10 Lines on Save Water Save Earth in Marathi For Class 1 To 3
1. पाणी मानवजातीसाठी सर्वात आवश्यक नैसर्गिक संसाधनांपैकी एक आहे.
2. पाणी ही जीवनासाठी सर्वात मूलभूत गरज आहे.
3. आपले सरकार आणि इतर जागरुकता निर्माण करणाऱ्या संस्थांनी वेळोवेळी आपल्याला जलसंधारणाचे महत्त्व पटवून देण्याचा प्रयत्न केला आहे.
4. आपण मानव पाण्यासारख्या महत्त्वाच्या नैसर्गिक स्त्रोताचा एकतर गैरवापर करत आहोत किंवा त्याचा अतिवापर करून वाया घालवत आहोत.
5. वेळीच आवश्यक ती पावले उचलली नाहीत, तर लवकरच तीव्र पाणीटंचाईला सामोरे जावे लागेल.
6. तरीही भारतातील काही ग्रामीण आणि मागासलेल्या भागात स्वच्छ पाणी ही अत्यंत महत्त्वाची वस्तू आहे.
7. पाण्याचे महत्त्व समजून घेऊन जलसंकटाची कारणे जाणून घेतली पाहिजेत.
8. आपण आपल्या मुलांना पाण्याचा काळजीपूर्वक वापर आणि भविष्यासाठी जलसंधारणाविषयी शिकवले पाहिजे.
9. जलसंधारणाबाबत लोकांना जागरूक करण्यासाठी सरकारने अनेक प्रकल्प सुरू केले आहेत.
10. पृथ्वी वाचवायची असेल तर पाणी वाचवायला हवे.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines