आज हम Baisakhi पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Baisakhi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on Baisakhi in Hindi For Class 1 To 3
1. बैसाखी वैशाख मास का प्रथम दिन माना जाता है।
2. बैसाखी का त्योहार सिख और हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
3. बैशाखी का पर्व मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है।
4. यह हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है जिसे कुछ लोग नए साल का आरंभ मानते हैं।
5. इसी दिन सन 1699 में दसवें गुरु गोविंद सिंहजी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी|
6. बैसाखी के दिन लोग विशेष प्रार्थना सभाओं में भाग लेने के लिए गुरुद्वारों में जाते हैं।
7. बैशाखी कै पर्व पर रात को लोग आग जलाकर उसके चारों तरफ घुमते हैं और भंगडा गिद्दा आदि करते हैं।
8. इस दिन मक्की की रोटी और सरसों का साग, खीड़,पुड़ी और मीठे चावल आदि व्यंजन मुख्य रूप ये बनाए जाते हैं।
9. बैसाखी त्यौहार फसल कटाई के आगमन के रूप में मनाया जाता है।
10. बैशाखी पर जगह जगह पर मेलों का आयोजन किया जाता है।
10 /5 Lines on Baisakhi in English For Class 1 To 4
1. Baisakhi is considered to be the first day of the month of Vaishakh.
2. The festival of Baisakhi is one of the important festivals of Sikhism and Hinduism.
3. The festival of Baisakhi is mainly celebrated in Punjab and Haryana.
4. It is celebrated every year on 13th April, which is considered by some to be the beginning of the new year.
5. On the same day in the year 1699, the tenth Guru Govind Singhji founded the Khalsa Panth .
6. On the day of Baisakhi, people go to gurdwaras to attend special prayer meetings.
7- At night on the festival of Baishakhi, people light a fire and walk around it and do bhangra gidda etc.
8. On this day, dishes like corn bread and mustard greens, kheer, puri and sweet rice are mainly made.
9. The Baisakhi festival is celebrated as the arrival of the harvest.
10. Fairs are organized from place to place on Baisakhi.
10 Lines on Baisakhi in Marathi For Class 1 To 3
1. वैशाख हा वैशाख महिन्याचा पहिला दिवस मानला जातो.
2. बैसाखी हा सण शीख आणि हिंदू धर्मातील महत्त्वाचा सण आहे.
3. बैसाखीचा सण प्रामुख्याने पंजाब आणि हरियाणा येथे साजरा केला जातो.
4.हे प्रत्येक वर्ष 13 एप्रिल आहे.
5. त्याच दिवशी सन 1699 मध्ये दसवें गुरु गोविंद सिंहजी ने खालसा पंथ स्थापित केला .
6. बैसाखी दिन लोक विशेष प्रार्थना सभा भाग घेतात गुरुद्वारांमध्ये.
7. बैशाखी कै पर्व रात्री लोकांच्या आगमनावर.
8. हा दिवस मक्की की रोटी और सरसों का साग, खीर, पुड़ी और मीठे चावल आदि व्यंजन मुख्यतः येतील.
9. बैसाखी तौहार फसल कटाई के आगमन के रूप में मनाया जाता है.
10. बैसाखीला ठिकठिकाणी जत्रांचे आयोजन केले जाते.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines