आज हम National Pollution Control Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में National Pollution Control Dayके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on National Pollution Control Day in Hindi For Class 1 To 3
1. दुनिया का हर देश इस समय प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है।
2. भारत में हर साल 2 दिसंबर के दिन को राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
3. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गँवा दी थी।
4. भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) के रूप में जाना जाता है के साथ-साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी।
5. रिपोर्ट के मुताबिक, 500,000 से अधिक लोगों की एमआईसी की जहरीली गैस के रिसाव के कारण मृत्यु हो गयी।
6. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जागरुकता फैलाना तथा प्रदूषण रोकने के लिए प्रयास करना है।
7. यह दिन प्रदूषण के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे को सामने लाता है जो न केवल मनुष्यों के स्वास्थ्य की चिंता करता है, बल्कि पर्यावरण की भी करता है।
8. इस दिन गैर सरकारी संगठनो, सिविल सोसायटी और नागरिकों द्वारा प्रदूषण को रोकने के लिए संगोष्ठी, भाषण कार्यक्रम जैसे कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये गए।
9. इस दिन जन जागरुकता रैली निकालना काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर शामिल हैं।
10.राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का महत्व इसलिए भी रखता है क्युकी यह आज के समय के युवाओ को पर्यावरण संरक्षण की प्राथमिकता देता है|
10 /5 Lines on National Pollution Control Day in English For Class 1 To 4
1. National Pollution Control Day is commemorated on the 2ndof December every year in India.
2.The objective behind the observance of this day is to become aware of the daily acts that have resulted in the surge of pollution so that we can try to reduce them.
3. The National Pollution Control Day is also observed in the memory of the people who lost their lives in the Bhopal gas calamity in 1984.
4. Many innocent individuals lost their lives on the night of 2nd December in 1984, because of the MIC (Methyl Isocyanate) gas which is poisonous.
5. Pollution increase in several forms is a global problem..
6. The 1984 tragedy is one of the most horrific industrial pollution disasters.
7- To make people and industries aware about the importance of pollution control acts.
8.The National Health Portal of India data reveals that around 7 million people die every year due to air pollution .
9. The day brings to fore the most significant issue of pollution that concerns the health of not only humans but also the environment as well.
10. To make people aware of the effects of pollution, several campaigns and organizational initiatives are taken on 2nd December.
10 Lines on National Pollution Control Day in Marathi For Class 1 To 3
1. जगातील प्रत्येक देशाला सध्या प्रदूषणाची समस्या भेडसावत आहे.
2.भारतात दरवर्षी 2 डिसेंबर रोजी राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस साजरा केला जातो.
3.भोपाळ गॅस दुर्घटनेत प्राण गमावलेल्यांच्या स्मरणार्थ राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस साजरा केला जातो.
4. शहरातील युनियन कार्बाइडच्या केमिकल प्लांटमधून मिथाइल आयसोसायनेट (MIC) या विषारी रसायनासह इतर रसायनांच्या गळतीमुळे 2 आणि 3 डिसेंबरच्या मध्यरात्री 1984 मध्ये भोपाळ गॅस दुर्घटना घडली.
5. अहवालानुसार, MIC च्या विषारी वायूच्या गळतीमुळे 500,000 हून अधिक लोकांचा मृत्यू झाला.
6. औद्योगिक आपत्ती व्यवस्थापन आणि नियंत्रणासाठी जनजागृती करणे आणि प्रदूषण रोखण्यासाठी प्रयत्न करणे हा हा दिवस साजरा करण्याचा मुख्य उद्देश आहे.
7. हा दिवस प्रदूषणाचा सर्वात महत्वाचा मुद्दा समोर आणतो जो केवळ मानवांच्या आरोग्यासाठीच नाही तर पर्यावरणाशी देखील संबंधित आहे.
8. या दिवशी प्रदूषण रोखण्यासाठी स्वयंसेवी संस्था, नागरी समाज आणि नागरिकांकडून चर्चासत्र, भाषण कार्यक्रम असे अनेक कार्यक्रम आयोजित करण्यात आले होते.
9.या दिवशी जनजागृती रॅली काढणे देखील खूप महत्वाचे आहे कारण जगातील सर्वाधिक प्रदूषित शहरांच्या यादीत भारतातील 14 शहरांचा समावेश आहे.
10. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिनाचे महत्त्व देखील महत्त्वाचे आहे कारण तो आजच्या तरुणांना पर्यावरण रक्षणाला प्राधान्य देतो.
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines