Personal Development में Inspirational Stories का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है. कई बार जो बात हम अन्य तरीकों से नहीं समझ पाते हैं वो एक छोटी सी कहानी हमें आसानी से समझा जाती है.
कहानियों (Stories) का हमारे जीवन पर एक अद्भुत असर होता है. एक छोटी से कहानी, हमारे विचारों में बड़ा बदलाव लासकती है, और इसी बात को धियान मे रख कर मेने CleanStudy.com पर Inspirational Stories का ये Section शुरू कर रहा हूँ. उम्मीद है ये कहानियां आपके लिए Helpful होंगी.
कहानियों के अंतर्गत यहां आप हिंदी की नई-पुरानी कहानियां पढ़ पाएंगे जिनमें कथाएं व लोक-कथाएं भी सम्मिलित रहेंगी। जिनमे से कुछ प्रमुख ये है – मुंशी प्रेमचंद,रबीन्द्रनाथ टैगोर,भीष्म साहनी,मोहन राकेश,चंद्रधर शर्मा गुलेरी,फणीश्वरनाथ रेणु,सुदर्शन,कमलेश्वर,विष्णु प्रभाकर,कृष्णा सोबती,यशपाल,अज्ञेय,निराला,महादेवी वर्मावलियो टोल्स्टोय की कहानियां।