अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम International Nurses Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में International Nurses Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on International Nurses Day in Hindi For Class 1 To 3

1. 12 मई के दिन अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया  जाता हैं ।

2. ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने का फैसला साल 1974 में लिया गया था ।

3. नर्स दिवस’ को मनाने का प्रस्ताव पहली बार अमेरिका के एक व्यक्ति ‘डोरोथी सदरलैंड’ ने दिया था ।

4. अमेरिकी राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने इसे मनाने की स्वीकारता प्रदान की ।

5. ‘डोरोथी सदरलैंड’ स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी थें ।

6. नर्सिंग को पूरी दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य के रूप में माना जाता है ।

7. 12 मई को नर्सों को राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार दिया जाता है ।

8. 1973 में भारत सरकार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने की थी ।

9. 250 के करीब नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

10. फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है ।


10 /5 Lines on International Nurses Day in English For Class 1 To 4

1. International Nurses Day is celebrated on 12 May

2. It was decided in 1974 to celebrate International Nurses Day on 12 May, the birth day of ‘Florence Nightingale’. .

3. The day to celebrate Nurses Day was first proposed by an American man, Dorothy Sutherland.

4. US President D.D. Eisenhower provided the acceptance to celebrate it.

5. ‘Dorothy Sutherland’ was an officer in the Department of Health, Education and Welfare

6. Nursing is considered as the greatest health of the whole world.

7- The National Florence Nightingale Award is given to nurses on 12 May.

8. The National Florence Nightingale Award is given to nurses on 12 May.

9. Nearly 250 nurses have been honored with this award.

10. The Florence Nightingale Award carries a cash prize of Rs 50,000, a citation and a medal.


10 Lines on International Nurses Day in Marathi For Class 1 To 3

1. आंतरराष्ट्रीय परिचारिका दिन 12 मे रोजी साजरा केला जातो ।

2. १९७४ मध्ये ‘फ्लोरेंस नाईटिंगेल’ चा जन्म दिन १२ मे रोजी आंतरराष्ट्रीय नर्स डे साजरा करण्याचा निर्णय घेण्यात आला ।

3. नर्स डे साजरे करण्याचा दिवस पहिल्यांदा अमेरिकेच्या डोरोथी सदरलँडने प्रस्तावित केला होता ।

4. अमेरिकेचे अध्यक्ष डी.डी. आयनहॉवरने तो साजरा करण्यासाठी स्वीकृती प्रदान केली ।

5. ‘डोरोथी सदरलँड’ हे आरोग्य, शिक्षण आणि कल्याण विभागातील अधिकारी होते ।

6. नर्सिंग हे संपूर्ण जगाचे सर्वात मोठे आरोग्य मानले जाते ।

7. नॅशनल फ्लॉरेन्स नाईटिंगेल पुरस्कार परिचारिकांना 12 मे रोजी दिला जातो ।

8. हे भारत सरकार आणि कल्याण मंत्रालयाने 1973 मध्ये केले होते ।

9. सुमारे 250 परिचारिकांना हा पुरस्कार देऊन गौरविण्यात आले आहे ।

10. फ्लॉरेन्स नाईटिंगेल पुरस्काराने 50 हजार रुपये रोख, सन्मानपत्र व पदक देण्यात आले ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
➜ 10 Lines on Dog in Hindi !
➜ 10 Lines on Camel in Hindi !
➜ 10 Lines on My Father in Hindi !
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top