नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को मुख्य नवरात्रि माना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं।
मां की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी किए जाते हैं। नवरात्रि के दिनों में मां की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं
आपके लिए इस शुभ अवसर को और भी अधिक आनंदमय बनाने में मदद करने के लिए, हमने आपके प्रियजनों के लिए कुछ शुभकामनाएँ और शुभकामनाएँ दी हैं। त्यौहारों की छटा बिखेरें और इस अवसर पर अपने मित्रों और परिवार को शुभकामनाएं दें !
Shardiya Navratri Images 2020
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ,
हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं
devi ke kadam aapke ghar me aayen,
aap khushali se nahayen,
pareshaniya aapse aankhen churayen,
NAVRATRI ki aapko bahut sari shubh kamnayen
JAI MATA DI
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता हैसबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार,कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।
आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करे। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
ये भो पढ़े
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
जय माता दी।
हैप्पी नवरात्रि 2020
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ नवरात्रि 2020
मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख, ऐश्वर्या और संपन्नता प्रदान करें
जय माता दी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
navratri 2020, chaitra navratri, subh navratri, navratri 2019, navratri wishes, mata di , Quotes, Durga pooja, hd wallpapers , navratri wallpaper, goddess durga, whats status, durga maa, mata rani, navratri special ,happy chaitra