Rajasthan University Admission Form 2019-20
Rajasthan University ने Rajasthan University Admission Form 2019-20अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर उन उम्मीदवारों के लिए Registration Form निकाल दिए है जो Rajasthan University में प्रवेश लेना चाहते है! राजस्थान यूनिवर्सिटी को RU और University Of Rajasthan के नाम से भी जाना जाता है!
Rajasthan University एक स्टेट यूनिवर्सिटी है जो कि जयपुर राजस्थान में स्थित है! यह यूनिवर्सिटी स्पेनिश भाषा में कई कोर्स जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम ,आर्ट्स और लॉज़ की बैचलर डिग्री तथा बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और इन्फोर्मेशन साइंस कोर्स जैसे कोर्स प्रदान करता है!
योग्य उम्मीदवार जो भी Rajasthan University Admission Form 2019-20 में प्रवेश लेना चाहते है वो सभी कैंडिडेट्स अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!
सभी उम्मीदवार जो एडमिशन लेने के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी की तलाश कर रहे है और एक अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है तो वे Rajasthan University Admission Form 2019-20 के लिए आवेदन कर सकते है!
RU Application Form 2019-20
राजस्थान यूनिवर्सिटी और University Of Rajasthan 8 जनवरी 1947 को स्थापित हुई थी! स्टूडेंट्स जो भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में M.P.Ed and B.P.Ed कोर्स के लिए प्रवेश लेना चाहते है उसके लिए Pre B.P.Ed प्रवेश परीक्षा तथा Pre M.P.एड प्रवेश परीक्षा देनी होगी !
यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कई कोर्स भी प्रोवाइड किये है जो कि मार्च महीने में प्रकाशित होंगे! स्टूडेंट्स जो M.Ed और इंटीग्रेटेड B.Ed और M.Ed प्रोग्राम के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है उन्हें PMET और PBMET में प्रवेश लेने की जरुरत है ! Rajasthan University Admission 2019-20 की पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है :-
यूनिवर्सिटी नाम | राजस्थान यूनिवर्सिटी |
यूनिवर्सिटी का प्रकार | स्टेट यूनिवर्सिटी |
यूनिवर्सिटी फ़ोन नंबर | 094631 58608 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.uniraj.ac.in |
पता | जयपुर, राजस्थान- 302004 (India) |
संबद्ध | UGC |
संस्थापित तिथि | 1947 |
Uniraj Registration Form 2019-20:-
स्टूडेंट्स जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है वे Uniraj Registration Form 2019-20 के लिए आवेदन कर सकते है ! इस पोस्ट के द्वारा आप Rajasthan University UG/PG Admission 2019-20 की सभी डिटेल्स देख सकते है! जो भी उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते है उन सभी के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखे गए है जैसे कि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन , आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस इत्यादि !
Rajasthan University Entrance Form 2019-20 Details:-
डिटेल्स(Details) | दिनांक(Date) |
यूनिवर्सिटी UG प्रॉस्पेक्टस ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि | 30 मई 2019 |
एप्लीकेशन फॉर्म शुरू करने की तिथि | 01 जून 2019 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 10 जून 2019 |
आर्ट्स/ कॉमर्स /साइंस के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट | 19 जून 2019 |
अंतिम मेरिट लिस्ट | 29 जून 2019 |
Rajasthan University UG BA BSC BCOM Cources Entrance 2019-20 :-
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने होनर्स और पास कोर्सेस के लिए बहुत से UG लेवल पर कोर्स निकाले है! UG कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10+2 एक मान्य बोर्ड से पास होना चाहिए! LLB और 5 साल के इंटीग्रेटेड BA LLB के लिए ULET और RULET एग्जाम जारी होगा!
Rajasthan University Admission Form 2019-20 Eligibility Criteria:-
Rajasthan University Admission Form 2019-20 के UG,PG और अन्य कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को यहां आप चेक कर सकते है! स्टूडेंट्स जो इस यूनिवर्सिटी में UG कोर्स के लिए एडमिशन लेने जा रहे है उनके पास एक मान्य बोर्ड से 10th और 12th की मार्कशीट और PG कोर्स करने वालो के पास एक मान्य इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए!
- BA(Pass)के लिए :- 10+2 न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
- BA(Hons)के लिए:-10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- B.Com(Pass)के लिए :-10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- B.Com(Hons)के लिए :-10+2 न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ
- BSC(Pass)के लिए :- 10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- BSC(Hons)के लिए :-10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- Integrated BA,LLB(Hons):- 10+2 न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- BBA के लिए :- 10+2 न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
महत्वपूर्ण पॉइंट्स(Key points):-
- B.Sc होम साइंस कोर्स केवल लड़कियों के लिए मान्य होगा
- LLB में प्रवेश के लिए आयु सीमा 30 साल होगी
- BPA और BVA के लिए उम्मीदवार की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- राजस्थान यूनिवर्सिटी BBA, BA(Pass),Bcom(Pass) और BPE के कोर्स भी सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम(SFS) के अंडर करवाती है!
- BSC बायोलॉजी ग्रुप में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट को 10+2 एग्रीकल्चर के साथ पास होना चाहिए
Rajasthan University Admission 2019-20: MA, M.Com, LL.M, M.Ed, M.P.Ed & M.Li.Sc
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने MA, M.Com,LL.M,M.Ed,M.P.Ed & M.Li.Sc 02 साल की अवधि के कई कोर्सेज प्रोवाइड करवाए है! एडमिशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान एडमिशन टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज(URATPG) के आधार पर किया जायेगा! अंतिम सिलेक्शन न्यूनतम 70% मार्क्स के आधार पर होगा!
Rajasthan University Admission 2019-20 Eligibility Criteria:-
- English- BA न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
- French- BA न्यूनतम 48% मार्क्स फ्रेंच के साथ
- Hindi/Sanskrit/Philosophy- BA न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
- Urdu- BA न्यूनतम 40% मार्क्स के साथ
- Music- BA न्यूनतम 40% मार्क्स के साथ और Music
MA के लिए :-
- Economics/ History/Political Science- आर्ट्स में बैचलर डिग्री न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
- Sociology/Drawing&Painting:- कोई भी UG डिग्री न्यूनतम 48% मार्क्स के साथ
M.COM के लिए :
- Economic Administration / Financial Management:- B.COM डिग्री न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- Financial Analysis and control:- B.COM डिग्री न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
Rajasthan University Admission 2019:- M.Tech, MBA, MCA & M.Sc
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने M.Tech,MBA,MCA & M.Sc के कई कोर्सेज प्रोवाइड करवाए है! M.Tech टेक्नोलॉजी का कोर्स 2 साल या 3 साल में पूरा होता है! MSC & MCA कोर्स के लिए एडमिशन URATPG एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है!
Rajasthan University Admission 2019-20 Eligibility Criteria:-
- M.Tech(3 साल के लिए) – B.SC और BCA डिग्री न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
- M.Tech(2 साल के लिए):- B.Tech और B.SC डिग्री न्यूनतम 55% मार्क्स के साथ
- MBA के लिए:- कोई भी बैचलर डिग्री न्यूनतम 50% मार्क्स के साथ
Rajasthan University Application Form Process 2019-20:-
- सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- URATPG पर क्लिक करे
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
- सभी डिटेल्स को भरे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे
- उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
- ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करे और फीस जमा करवाए
- General/OBC वालो के लिए फीस 500/- तथा SC/ST/ के लिए फीस 400/-
अधिक जानकारी के लिए और Rajasthan University के रिजल्ट , सिलेबस , एग्जाम डेट के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट(Cleanstudy.com)पर विजिट कर सकते है हम आपको ऐसे ही नयी और लेटेस्ट जॉब के बारे में बताते रहेंगे!
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते है!