आज हम World Blood Donor Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में World Blood Donor Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।
यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
10 /5 Lines on World Blood Donor Day in Hindi For Class 1 To 3
1. 14 जून, 1868 को कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती पर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ।
2. पहली बार 2004 में मनाया गया था ।
3. इस दिन रक्तदान करने के लिए कई जगहों पर कैंप भी लगाए जाते हैं ।
4. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना ।
5. अगर ब्लड बैंकों में पर्यापत मात्रा में खून उपलब्ध होगा तो खून की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी ।
6. लोगों द्वारा दान किया गया रक्त सरकारी अस्पतालों के रक्त बैंकों को दिया जाता हैं ।
7. पूरे विश्वभर में लाखों जीवन बचाने के लिये स्वैच्छिक और बिना भुगतान वाले रक्त दाताओं को धन्यवाद कहने के लिये इसे मनाया जाता है ।
8. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाना ।
9. अमर उजाला फाउंडेशन ने 100 से अधिक शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
10. दुर्घटना के दौरान अत्यधिक खून बह जाने के बाद पीड़ीत को, रक्त दिया जाता है ।
10 /5 Lines on World Blood Donor Day in English For Class 1 To 4
1. World Blood Donor Day is observed on June 14, 1868, on the birth anniversary of Karl Landsteiner.
2. It was first celebrated in 2004.
3. On this day camps are also organized at many places to donate blood.
4. The main purpose of celebrating this day is to provide blood as per the need in the world.
5. If sufficient amount of blood will be available in the blood banks, then no person will die due to anemia.
6. Blood donated by the people is given to the blood banks of government hospitals.
7- It is celebrated to say thanks to voluntary and unpaid blood donors all over the world for saving millions of lives.
8. The purpose of celebrating this day is to spread awareness about blood donation among the people.
9. Amar Ujala Foundation organized blood donation camps in more than 100 cities.
10. Blood is given to the victim after excessive bleeding during the accident.
10 Lines on World Blood Donor Day in Marathi For Class 1 To 3
1. कार्ल लँडस्टीनरच्या जयंतीनिमित्त 14 जून 1868 रोजी जागतिक रक्तदात्याचा दिन साजरा केला जात आहे ।
2. हे 2004 मध्ये प्रथम साजरे केले गेले ।
3. या दिवशी रक्तदान करण्यासाठी अनेक ठिकाणी शिबिरेही आयोजित केली जातात ।
4. हा दिवस साजरा करण्याचा मुख्य हेतू म्हणजे जगाच्या गरजेनुसार रक्त देणे ।
5. जर रक्तपेढ्यांमध्ये पुरेसे रक्त उपलब्ध असेल तर अशक्तपणामुळे कोणाचाही मृत्यू होणार नाही ।
6. लोकांनी दान केलेले रक्त सरकारी रुग्णालयांच्या रक्तपेढीला दिले जाते ।
7. कोट्यवधी लोकांचे जीवन वाचविण्याकरिता जगभरातील स्वयंसेवी आणि विनाशुल्क रक्तदात्यांचे आभार मानण्यासाठी हे साजरे केले जाते।
8. हा दिवस साजरा करण्याचा उद्देश म्हणजे लोकांमध्ये रक्तदानाबद्दल जनजागृती करणे ।
9. अमर उजाला फाउंडेशनच्या वतीने 100 पेक्षा अधिक शहरांमध्ये रक्तदान शिबिरे घेण्यात आली ।
10. अपघातामध्ये जास्त रक्तस्त्राव झाल्यानंतर पीडितास रक्त दिले जाते ।
Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi
More 10 Lines