विश्व जनसंख्या दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम World Population Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में World Population Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on World Population Day in Hindi For Class 1 To 3

1. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ।

2. जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुवात 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा हुई थी ।

3. विश्व जनसंख्या दिवस का दिन हमें याद दिलाता है कि बढ़ती जनसंख्या को रोकना हमारा नैतिक कर्तव्य है ।

4. एक रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत में जनसंख्या इसी तरह बढ़ते रही तो भारत जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा ।

5. इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंंख्या चीन की है। चीन के बाद दूसरे पायदान पर भारत है ।

6. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय दुनिया में सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि दर नाइजीरिया की है ।

7. विश्व जनसंख्या दिवस को दुनिया भर में मनाया जाता है ।

8. 15 से 19 वर्ष के महिलाओं ने 15 मिलीयन बच्चों को जन्म दिया साथ ही 4 मिलीयन ने गर्भपात कराया ।

9. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करने का है ।

10. अगर जनसंंख्या लगातार इसी तरह बढ़ते रही तो दुनिया में बहुत बड़ा संकट आ सकता है ।


10 /5 Lines on World Population Day in English For Class 1 To 4

1. World Population Day is celebrated on 11 July.

2. The celebration of Population Day started in 1989 by the Governing Council of the United Nations Development Program.

3. The day of World Population Day reminds us that it is our moral duty to stop the growing population.

4. According to a report, if the population in India continues to grow in this way, then India will overtake China in terms of population.

5. At present, China has the largest population in the world. India is in second place after China.

6. For your information, tell me that Nigeria has the fastest population growth rate in the world at this time.

7- World Population Day is celebrated all over the world.

8. Women aged 15 to 19 gave birth to 15 million children, with 4 million having miscarriages.

9. The main purpose of celebrating this day is to make people aware of the growing population.

10. If the population continues to grow in this way, then there will be a big crisis in the world.


10 Lines on World Population Day in Marathi For Class 1 To 3

1. 11 जुलै रोजी जागतिक लोकसंख्या दिन साजरा केला जातो ।

2. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रमाच्या गव्हर्निंग कौन्सिलने १ 198. In मध्ये लोकसंख्या दिन साजरा करण्यास सुरुवात केली ।

3. जागतिक लोकसंख्या दिनाचा दिवस आपल्याला याची आठवण करून देतो की वाढती लोकसंख्या रोखणे आपले नैतिक कर्तव्य आहे ।

4. एका अहवालानुसार भारतातील लोकसंख्या अशाच प्रकारे वाढत राहिल्यास लोकसंख्येच्या बाबतीत भारत चीनला मागे टाकेल ।

5. चीनमध्ये सध्या जगात सर्वाधिक लोकसंख्या आहे. चीननंतर भारत दुसर्‍या क्रमांकावर आहे ।

6. आपल्या माहितीसाठी मला सांगा की नायजेरियात सध्या जगातील सर्वात वेगवान लोकसंख्या वाढ आहे ।

7. जागतिक लोकसंख्या दिन जगभर साजरा केला जातो ।

8. 15 ते 19 वयोगटातील महिलांनी 4 दशलक्ष गर्भपात करून 15 दशलक्ष मुलांना जन्म दिला ।

9. हा दिवस साजरा करण्याचा मुख्य हेतू म्हणजे वाढत्या लोकसंख्येबद्दल लोकांना जागरूक करणे ।

10. जर लोकसंख्या अशाच प्रकारे वाढत राहिली तर जगात एक मोठे संकट येईल ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
10 Lines on Dog in Hindi !
10 Lines on Camel in Hindi !
10 Lines on My Father in Hindi !
10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top