Jannat Zubair Rahmani Biography

जन्नत जुबैर रहमानी जीवन परिचय: Jannat Zubair Rahmani Biography

हैल्लो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और टिक टॉक की फेमस आर्टिस्ट जन्नत जुबैर( jannat zubair) के परिवार के बारे में, स्कूल, उनका कैरियर, यूट्यूब चैनल, बॉयफ्रेंड, एल्बम songs, अवार्ड्स, बेस्ट फ्रेंड्स और उनके पसंदीदा चीज़ों के बारे में।

जन्नत जुबैर रहमानी जीवन परिचय:- Jannat Zubair Rahmani Biography Wiki

जन्नत जुबैर रहमानी जो tik tok queen के नाम से भी जानी जाती है, उनका जन्म 29 अगस्त 2002 को मुंबई में हुआ था। जन्नत जुबैर एक एक्ट्रेस, मॉडल, voice आर्टिस्ट और youtuber है। जन्नत ने बहुत छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग करना सुरु कर दिया था। उन्होंने अपना tv debute सीरियल “दिल मिल गए” से की तब वो मात्र 8 साल की थी, पर उस सीरियल से उन्हें उतनी पहचान नही मिली। जन्नत को कलर्स चैनेल पर आने वाले सीरियल फुलवा और तू आशिकी में पंक्ति शर्मा के किरदार से पहचान नाम और शोहरत मिली।

जन्नत न ही टी वी सेरिअल्स और एल्बम सांग की है बल्कि उन्होंने बहुत सी फ़िल्म और विज्ञापन (adds) भी की है, जिनमे से कुछ बड़े बड़े ब्रांड्स है जैसे एयरटेल, डाबर वाटिका नेचुरल शैम्पू, डाबर आमला हेयर आयल, गोदरेज हेयर कलर, हीरो स्कूटर, हिमालया नीम फेस वॉश, पेप्सोडेंट, सैमसंग रेफ़्रिजरेटर, सनफीस्ट पास्ता, और चुपा चुप टॉफी आदि। जन्नत सलमान खान को बहुत पसंद करती है और उनके साथ बतौर कलाकार एक बार छोटे पर्दे पर काम भी कर चुकी है।

 

जन्नत जुबैर रहमानी परिवार :- jannat Zubair Rahmani Family Wiki

jannat Zubair Rahmani Family Wiki

 

जन्नत बेहद खुशमिजाज और सिंपल लड़की है। उनका कहना हैं कि वो सबके साथ वैसा ही व्यवहार करती है जैसा अपने परिवार और दोस्तों के साथ करती हैं। जन्नत अपनी फैमिली में सबसे क्लोज अपने पिता से है, उनका कहना है वो अपने लाइफ में सबसे ज्यादा अपने मम्मी पापा से inspire है।

जन्नत के पिता का नाम जुबैर रहमानी और माता का नाम नाजनीन रहमानी है। जन्नत का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम अयान है, जन्नत उसे बहुत प्यार करती है और वो भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट है। हाल ही में उन्होंने ज़ी tv के serial “तेरी गालियां” में छोटे शांतनु का किरदार निभाया था जिसमे बचपन के प्रेमी, शांतनु और पुचकी को अलग कर दिया जाता है और वो समाज के बंधनों के कारण मिल नहीं सकते थे।

जन्नत जुबैर की पढ़ाई:- Jannat Zubair Education

जन्नत का स्कूल अभी पूरा नही हुआ है वो अभी क्लास 11th में है। जन्नत के स्कूल का नाम ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, कांदिवली वेस्ट है। जन्नत 10th क्लास में 92% स्कोर कि है, जन्नत पढ़ाई में होशियार है इसलिए हम उमीद कर सकते है की वो आगे एक्टिंग कैरियर के साथ साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी।

जन्नत जुबैर का व्यवसाय:- Jannat Zubair Career

जन्नत को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था और उनके पिता भी उनके इस सपने को साकार करना चाहते थे। जन्नत ने अपने कैरियर की शुरुआत 8 साल के उम्र में ही कर दिया, उन्होंने अपना टी वी डेब्यूट एक tv show “दिल मिल गए” से की पर उस सिरियल से उन्हें पहचान नही मिल पाई।

इसके बाद उन्होंने और भी सिरियल किये जैसे आपकी अंतरा, अलादीन, चाँद के पार चलो

इसके बाद जन्नत जुबैर ने 2010 में काशी-अब न रहे तेरा कागज कोरा, 2010-11 में माटी की बन्नो, 2011-12 में फुलवा और हर जीत जैसे सीरियल में काम की, इन सब मे से फुलवा सीरियल से जन्नत काफी फेमस हो गयी और इस सीरियल के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले। इसके बाद जन्नत कुछ और शो में भी काम की जैसे 2014 में भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, सियासत, 2015 में महाकुम्भ-एक रहस्य और एक कहानी नाम के, जन्नत जुबैर ने 2016 में मेरी आवाज ही मेरी पहचान नाम के सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई।

फिर जन्नत ने 2017 में सीरियल “शनि” में काम किया और 2017 में ही सीरियल तू आशिकी में बतौर लीड रोल Pankti Sharma से वो और भी फेमस हो गयी और अब वो 2019 में जी tv पर आ रहे सीरियल ‘आप के आ जाने से‘ में Pankti Singh का किरदार निभा रही है।

जन्नत ने कुछ फिल्म्स में भी काम किया है जैसे आगाह- the warning (film debut 2011), लव का द एन्ड (2011), तेज़ रफ्तार (2016), what विल पीपल से (2017), और 2018 में “हिचकी“।

 

जन्नत जुबैर  का यूट्यूब चैनल:-  jannat Zubair YouTube channel

जन्नत एक मल्टी टैलेंटेड और मल्टी टास्किंग गर्ल है, वो एक्टिंग मॉडलिंग के साथ साथ एक youtuber भी है, जन्नत का यूट्यूब पर एक ब्यूटी चैनेल है जिसका नाम ” कम्पलीट स्टाइलिंग विथ जन्नत जुबैरहै।

जन्नत जुबैर की कमाई:- Jannat Zubair Income

जन्नत का monthly इनकम लगभग 4 से 6 लाख होगा। वो एक एपिसोड के 40 K से 50 K लेती है।

जन्नत जुबैर बॉयफ्रेंड:- Jannat Zubair Boyfriend

Jannat Zubair Boyfriend

 

जन्नत का अभी तो फिलहाल कोई boyfriend नही है वो अभी सिंगल है। जन्नत का कहना है की वो अभी पूरा फोकस अपनी पढ़ाई और अपने कैरियर पर दे रही है। हालांकि कई बार उनका नाम उनके कुछ दोस्तो के साथ जोड़ा जाता है जैसे फैसल शेख, सिद्धार्थ निगम पर जन्नत ने इन बातों से इनकार कर दिया और कहा वो बस मेरे अच्छे फ्रेंड्स है।

जन्नत जुबैर एल्बम सांग:- Jannat Zubair Album Songs

जन्नत कई एल्बम सॉन्ग भी कर चुकी है, जिनमे से कुछ song यूट्यूब पे नंबर वन ट्रेन्डिंग songs थे।

जन्नत जुबैर अवार्ड्स:- Jannat Zubair Awards

जन्नत ने 2011 में फुलवा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इंडियन टेली अवर्डस इन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट फीमेल केटेगरी का अवार्ड जीता था और फुलवा के लिए ही 4th बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड इन बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट फीमेल केटेगरी का अवार्ड जीत था, 2018 में (तू आशिकी) के लिए गोल्ड अवार्ड फ़ॉर बेस्ट डेब्यूट ऑफ द ईयर फीमेल का आवर्ड जीता था, 2019 में मुंबई achiever से बेस्ट यंगेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता।

जन्नत जुबैर बेस्ट फ्रेंड्स:- Jannat Zubair Best Friends

  • अनुष्का सेन (Anushka Sen)
  • अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)
  • फैसल खान  (Faizal Khan)
  • शिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam)
  • भावेश (bavesh)
  • फैसल शेख (Faisal Shaikh)
  • रीम शेख (Reem Shaikh)
  • अवनीत कौर (Avneet Kaur)

जन्नत जुबैर की पसंद/बायोडेटा:- Jannat Zubair Favourites/Bio-Data

Jannat Zubair Favourites/Bio-Data

 

Tv serial debut Dil Mil Gye (2010)
Movie debut Aagaah The warning
Father name Zubair Rahmani
Mother name Nazneen Rahmani
Brother name Ayaan Zubair
Religion Islaam
Instagram followers 8 M (2019)
Instagram account jannatzubair29
Twitter jannat_zubair29
Facebook 365,345 followers
Facebook Account jannatzubairrahmaniofficial
Youtube channel Name Complete styling with jannat zubair
Youtube Subscriber 597,185 (2019)
Date of birth 29 August 2002
Age 17 (2019)
Class 11th (2019)
School Oxford public school, kandivali west
Profession Actress, model, voice artist & youtuber
Nick name Jannat
College N/A
Hobbies Dancing, Skating, and Cycling
Height & weight 5 feet 1 inch & 50 kg
Favourite actor Salman Khan and Shahid Kapoor
Favourite actress Aishwarya Rai bachchan and Katrina Kaif
Favorite colour Pink, Black & Red
Favorite food Crispy Chicken & Biryani
Favourite destination Las Vegas
Favourite cartoon Doremon, Tom & Jerry
Favourite show Man vs Wild, wipe out
Eye colour Dark brown
Hair colour Light brown
Zodiac Sign Virgo
Role model Aishwarya Rai

 

Rate Now

1 thought on “जन्नत जुबैर रहमानी जीवन परिचय: Jannat Zubair Rahmani Biography”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top