बाल श्रम विरोधी दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम Anti-Child Labor Day पर 10 LInes का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में Anti-Child Labor Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on Anti-Child Labor Day in Hindi For Class 1 To 3

1. 12 जून को बाल श्रम विरोधी दिवस मनाया जाता हैं ।

2. 2002 में बाल दिवस के खिलाफ विश्व दिवस का शुभारंभ किया ।

3. इस दिन असहाय, बेसहारा, शोषित बच्चों के अधिकारों के बारे में बात की जाती है ।

4. बचपन इतना मासूम होता है की उसे शुरुवात में किसी भी चीज़ का ज्ञान नहीं होता है ।

5. बाल मजदूरी पाप हैं जिसके जिम्मेदार भी हम ही हैं ।

6. दुनिया भर में लाखों करोड़ों की संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं जिन्हें ना मां का प्यार मिलता ना बाप का ।

7. उन्हें समाज और रिश्तेदार भी त्याग देते हैं ।

8. यही बच्चे फिर सडकों पर भीख मांगते हैं और सड़कों पर धूल फांकने को मजबूर हो जाते हैं ।

9. सबसे बड़ी विडंबना और दुख की बात ये है कि ये बच्चे होकर भी बच्चे नहीं रह जाते ।

10. बाल मजदूरी को खत्म करने के लिए वैसे तो सरकार ने कई कानून बनाए हैं, मगर उन कानून पर आज भी अमल नहीं किया जाता ।


10 /5 Lines on Anti-Child Labor Day in English For Class 1 To 4

1. Anti-Child Labor Day is observed on 12 June.

2. Launched World Day against Children’s Day in 2002.

3. This day talks about the rights of helpless, destitute, exploited children.

4. Childhood is so innocent that it does not know anything in the beginning.

5. Child labor is a sin for which we are also responsible.

6. There are millions of crores of children all over the world who do not get the love of the mother or the father.

7- They are also abandoned by society and relatives.

8. These same children then beg on the streets and are forced to throw dust on the streets.

9. The biggest irony and sad thing is that despite being children, they are no longer children.

10. Although the government has enacted several laws to abolish child labor, those laws are still not implemented.


10 Lines on Anti-Child Labor Day in Marathi For Class 1 To 3

1. 12 जून रोजी बालविरोधी कामगार दिन साजरा केला जातो ।

2. 2002 मध्ये बाल दिनाच्या विरोधात जागतिक दिन सुरू केला ।

3. हा दिवस असहाय, निराधार, शोषित मुलांच्या हक्कांबद्दल बोलतो ।

4. बालपण इतके निर्दोष आहे की सुरुवातीला काहीच माहित नसते ।

5. बालश्रम हे एक पाप आहे ज्यासाठी आपण देखील जबाबदार आहोत ।

6. जगभरात कोट्यावधी मुले आहेत ज्यांना आई किंवा वडिलांचे प्रेम मिळत नाही ।

7. ते समाज आणि नातेवाईकांनी देखील सोडले आहेत ।

8. हीच मुले नंतर रस्त्यावर भीक मागतात आणि त्यांना रस्त्यावर धूळ फेकण्यास भाग पाडले जाते ।

9. सर्वात मोठी विडंबना आणि खेदाची बाब म्हणजे ही मुले नंतरही ती मुले नाहीत ।

10. बालश्रम निर्मूलनासाठी सरकारने अनेक कायदे केले असले तरी अजूनही ते कायदे लागू झाले नाहीत ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
10 Lines on Tajmahal in Hindi !
10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
10 Lines on Dog in Hindi !
10 Lines on Camel in Hindi !
10 Lines on My Father in Hindi !
10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top