रक्षा बंधन (राखी ) हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है जो पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। इस त्योहार को राखी का त्योहार भी कहा जाता है। आज हम इस आर्टिकल में इस अनमोल त्यौहार के बारे में जानेंगे।
यह रक्षा बंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।पूरे भारत में इस दिन का माहौल देखने लायक होता हैं और होगी भी क्यों नहीं, यही तो एक ऐसा विशेष दिन है जो भाई बहन केलिए बना है।
रक्षा बंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक हैं। यूं कहे तो भारत में भाई बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य कि भूमिका जताना किसी एक दिन कि मोहताज नहीं हैं। परन्तु रक्षा बंधन की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना गया।
रक्षाबंधन के नारे स्लोगन
Raksha Bandhan Nare Short long Slogan in Hindi
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया, लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया। हैप्पी रक्षा बंधन 2020
Raksha Bandhan Short long Slogan in Hindi
सावन की रिमझिम फुहार है, रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है! रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ..
सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार. महफिल हो या तन्हाई…….. हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई.
रोली का तिलक, मधु की मिठास अक्षत और रक्षा सूत्र लिए साथ
हृदय से अर्पित करती हूँ आपको राखी की मंगल कामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह
भाई-बहन का अनूठा रिश्ता है ये जिसमें, अनुज हो या अग्रज… बड़ा हो या छोटा हर भाई-बहन इस अद्वितीय, अटूट, अहम रिश्ते में प्यार से बंधा है. रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह.
रोली, रक्षा, अक्षत का ये ये रक्षाबंधन
खुशियों का हो हार्दिक संगम
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह.
मानो सावन बदरी से अमृत बरसा रही है
फूलों से डालियाँ लहलहा रही है
रक्षाबंधन अपने संग ढेरों खुशियाँ ला रही है
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह
- अगर एक बहन के पास एक भाई है तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
- बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
- भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
- सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
|| हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई ||
हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|…
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”
ख़बरदार => तुम बहार मत निकलना घर पर ही रहना, क्यूंकि कुछ शरारती लडकिया राखी लेकर घूम रही है और वोह आपको भईया बना सकती है…लड़को के कन्हित में जारी 😛
आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
सावन की रिमझिम फुहार के बीच
पुष्पों में नई आभा निखरती है
भाई-बहन की मीठी तकरार के बीच
प्यार की खुशियाँ खनक उठती है.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह.
मन में उल्लास और उमंग हो
हाथ में थाली, रोली रक्षा सूत्र संग हो
भाई-बहन के प्यार का ये बंधन आजीवन हमारे संग हो
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
– अन्शुलिका सिंह.
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें.
कच्चे धागों में समाया हुआ है, ढेर सारा प्यार और अपनापन.
भाई और बहन का प्यार लेकर….. फिर से आया है सावन…
राखी कर देती है…… सारे गिले-शिकवे दूर
इतनी ताकतवर होती है…… कच्चे धागों की पावन डोर
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है
लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती है
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
बहन कभी नहीं मांगती है, सोने-चाँदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए, भाई का प्यार-दुलार.
देखो राखी का त्योहार आया…
अपने साथ प्यार की सौगात लाया
Raksha Bandhan 2020
ये भी पढ़े :
- Raksha Bandhan Wishes 2020
- Raksha Bandhan Status 2020
- Raksha Bandhan Thoughts 2020
- Raksha Bandhan Messages 2020
- Raksha Bandhan Shayari 2020
- Raksha Bandhan Quotes
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा “Raksha Bandhan Naare Slogan in Hindi 2020” दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद