Uttar Pradesh Internship Scheme 2020

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में श्रम एवं रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित एक रोजगार मेले को संबोधित करने के दौरान यूपी इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा करी है। 

इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त बना कर उनको आर्थिक रूप से भी लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

इस योजना में 10वीं 12वीं या फिर ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को राज्य की तकनीकी संस्थानों एवं उद्योगों के साथ जोड़ा जाएगा। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ना बिल्कुल ना भूलें।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना

इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 1500 रुपए की धनराशि केंद्र सरकार और 1000 रुपए की धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

यह योजना दो टाइम फ्रेम में आयोजित की जाएगी जिसमें से 6 महीने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और अन्य में 1 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शामिल है। यह प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।

योजना का नाम यूपी इंटर्नशिप स्कीम
द्वारा लॉन्च किया गया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के 10 वी ,12 वी और ग्रेजुएशन करने वाले युवा
उद्देश्य  बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
इंटर्नशिप अवधि 6 महीने या 1 साल

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना आवेदन

इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को राज्य में स्थित विभिन्न तकनीकी संस्थानों तथा उद्योगों में इंटर्नशिप की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक तहसील में आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे 

जिनकी मदद से युवाओं के कौशल पर अधिक जोर दिया जाएगा। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना का लाभ

  • इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 2500 रुपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी।
  • इंटर्नशिप पूरी करने के बाद राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन किया हो।
  • इंटर्नशिप के तहत युवाओं को राज्य के विभिन्न तकनीकी संस्थाओं से जोड़ा जाएगा।
  • राज्य सरकार ने शुरुआत में 5 लाख युवाओं को इस योजना के तहत जोड़ने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का उत्तर प्रदेश का होना आवश्यक है तथा उसने 10वीं 12वीं या फिर ग्रेजुएशन किया हो।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का सबूत
  • बैंक खाता पासबुक
  • शैक्षिक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें ?

➡ इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास दो विकल्प हैं पहला लाभार्थी जिले के निकटतम रोजगार कार्यालय जाकर अपना नाम इस योजना में दर्ज करवा सकता है।

➡ वहीं दूसरे विकल्प में लाभार्थी को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

➡ होम पेज पर पहुंचते ही आपको उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।

➡ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां मांगी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, पाठ्यक्रम, माता पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को भरना है।

➡ सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

➡ इसके बाद आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों कि एक बार समीक्षा करें। समीक्षा करने के बाद अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

इस प्रकार आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।

हमें उम्मीद है कि आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल हो गई होंगी अगर भविष्य में उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी लाती है तो हम इस लेख के माध्यम से आप तक  वह जानकारी पहुंचा देंगे तब तक हमारे साथ अवश्य जुड़े रहें।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम ऑनलाइन | Uttar Pradesh Internship Scheme Apply | इंटर्नशिप योजना यूपी आवेदन फॉर्म | UP Internship Scheme In Hindi

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top