राष्ट्रीय समुद्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी अंग्रेजी और मराठी में !

आज हम National Maritime Day पर 10 Lines का निबंध साझा कर रहे हैं। यह लेख उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में National Maritime Day के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ।

यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख आम तौर पर Class : 1, 2, 3 4 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

10 /5 Lines on National Maritime Day in Hindi For Class 1 To 3

1. राष्ट्रीय समुद्री दिवस सबसे पहले 5 अप्रैल 1964 को मनाया गया ।

2. वर्ल्ड मैरिटाइम डे सितंबर माह के अंतिम गुरूवार को मनाया जाता है ।

3. राष्ट्रीय समुद्री दिवस यानि (नेशनल मैरीटाइम डे) और वर्ल्ड मैरिटाइम डे दोनों अलग अलग मनाया जाता हैं  ।

4. अंग्रेजों ने भारत में द रॉयल इंडियन मरीन की स्थापना की. 1934 में इसका नाम रॉयल इंडियन नेवी रखा गया ।

5. आजादी के बाद रॉयल इंडियन नेवी का बटंवारा हो गया. 1950 में इसका नाम भारतीय नौसेना हो गया ।

6. भारत मे समुद्री व्यापार और नौसेना का महत्व अंग्रेजों के जमाने बढ़ा था ।

7. भारत का 90 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग से संबंधित ।

8. राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ को हर साल बहुत ही शानदार तरह से मनाया जाता हैं ।

9. National Maritime Day’ को USA में 22 मई को मनाया जाता हैं ।

10. भारतीय प्रायद्वीप का समुद्र से सीधे तौर पर जुड़ा होना पुरातन काल से भारत देश को एक विशेष भूमिका देता है ।


10 /5 Lines on National Maritime Day in English For Class 1 To 4

1. National Maritime Day was first observed on 5 April 1964.

2.World Maritime Day is celebrated on the last Thursday of September.

3. National Maritime Day ie (National Maritime Day) and World Maritime Day are both celebrated separately.

4. The British established The Royal Indian Marine in India. In 1934, it was renamed the Royal Indian Navy.

5. After independence, the Royal Indian Navy was divided. In 1950, it became the Indian Navy.

6. The importance of maritime trade and navy in India had increased during the British era.

7- 90 percent of India’s trade is related to the sea route.

8. National Maritime Day is celebrated every year in a very spectacular way.

9. National Maritime Day is celebrated on 22 May in USA.

10. The Indian peninsula being directly connected to the sea has given India a special role since ancient times.


10 Lines on National Maritime Day in Marathi For Class 1 To 3

1. राष्ट्रीय समुद्री दिवस प्रथम 5 एप्रिल 1964 रोजी साजरा करण्यात आला ।

2. जागतिक समुद्री दिवस सप्टेंबरच्या शेवटच्या गुरुवारी साजरा केला जातो ।

3. राष्ट्रीय मेरीटाईम डे म्हणजेच (राष्ट्रीय मेरीटाईम डे) आणि जागतिक मेरीटाईम डे दोघेही स्वतंत्रपणे साजरे करतात ।

4. ब्रिटीशांनी भारतात रॉयल इंडियन मरीन ची स्थापना केली. १ 34 .34 मध्ये त्याचे नाव रॉयल इंडियन नेव्ही असे ठेवले गेले ।

5. एमएस धोनीच्या नेतृत्वात भारताने २०११ मध्ये श्रीलंकेविरूद्ध क्रिकेट विश्वचषक जिंकला होता ।

6. ब्रिटिश काळात भारतातील सागरी व्यापार आणि नौदलाचे महत्त्व वाढले होते ।

7. भारताचा 90 टक्के व्यापार हा समुद्री मार्गाशी संबंधित आहे ।

8. राष्ट्रीय समुद्री दिवस दरवर्षी अतिशय नेत्रदीपक पद्धतीने साजरा केला जातो ।

9. यूएसए मध्ये 22 मे रोजी राष्ट्रीय समुद्री दिवस साजरा केला जातो ।

10. भारतीय द्वीपकल्प थेट समुद्राशी जोडल्या गेल्याने प्राचीन काळापासून भारताला एक विशेष भूमिका मिळाली आहे ।

Cover All Topics Here – 10 Lines in Hindi

More 10 Lines

10 Lines on Diwali in Hindi !
10 Lines on Holi in Hindi !
10 Lines on New Year in Hindi !
10 Lines on 15 August in Hindi !
10 Lines on Republic Day in Hindi !
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi !
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi !
10 Lines on My Teacher in Hindi !
10 Lines on Basant Panchami in Hindi !
10 Lines on mahatma Gandhi in Hindi !
10 Lines on Cow in Hindi !
10 Lines on My School in Hindi !
➜ 10 Lines on Tajmahal in Hindi !
➜ 10 Lines on Guru Purnima in Hindi !
➜ 10 Lines on Dog in Hindi !
➜ 10 Lines on Camel in Hindi !
➜ 10 Lines on My Father in Hindi !
➜ 10 Lines on My Mother in Hindi !
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top