प्रत्येक वर्ष हम सब दीपावली त्यौहार का इंतज़ार करते हैं। दिवाली प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है।
सभी लोग एक हफ्ते पहले से ही दीपावली की तैयारियां करने में जुट जाते हैं। दीपावली के त्यौहार में सबसे पहले घर की सफाई, पुताई, होती है फिर lights लगाई जाती है
इस अर्तिकल में बेहतरीन Happy Diwali Wishes For Family in Hindi, दिवाली लव स्टेटस, दिवाली लव मेसेज, Happy Diwali Gf Bf Shayari, Diwali Love Shayari 2021, Diwali Shayari in Hindi for Wife, Diwali Status for gf in Hindi, Happy Diwali Images Shayari in Hindi, Happy Diwali Msg for gf in Hindi, Diwali Love Shayari in Hindi for Boyfriend Girlfriend Wife Husband Patni Pati आदि दिए हुए हैं.
Happy Diwali Wishes For Family & Friends in Hindi 2023
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali Quotes For Family & Friends in Hindi
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं
Advance Happy Diwali Quotes For Family & Friends in Hindi
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
Chhoti Diwali Quotes For Family & Friends in Hindi
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दिवाली की शुभकामनाएं…!
Happy Diwali Quotes For Friends in Hindi
आज ना सही, कल आपके जीवन में खुशियां आएं,
दिवाली के पर्व को आप ढेर सारी मस्ती के साथ मनाएं।
Advance Happy Diwali Quotes For Friends in Hindi
खुशियों का त्यौहार दीपावली,
आप सब लोगों की ज़िन्दगी में
खुशियों के उजाले से,
ग़म के अँधेरे दूर करे
आप का दोस्त आपका प्यार,
ले कर आया दिवाली की बहार
Chhoti Diwali Quotes For Friends in Hindi
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali Wishes For Family & Friends in Hindi
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं !
Advance Happy Diwali Wishes For Family & Friends In Hindi
दीपावली की मिठाई की तरह इस रोशनी के त्योहार पर आपके हर रिश्ते में भी मिठास आएं और सबसे मेल मिलाप बढ़ें।
आपके पूरे परिवार को दिवाली की बधाइयां !
Chhoti Diwali Wishes For Family & Friends in Hindi
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Shayari For Family & Friends in Hindi
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना
Happy Diwali Shayari For Friends in Hindi
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !
Happy Diwali Thoughts For Family & Friends In Hindi
दिवाली के विशेष अवसर पर मैं मां लक्ष्मी से दुआ करता हूं
कि वो दिन दुगना रात चौगुना की गति से आपका व्यापार बढ़ाएं और आपको बिजनेस में सबसे ऊंचा स्थान दिलाएं।
हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Sms For Family & Friends In Hindi
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
Happy Diwali Messages For Family & Friends in Hindi
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
Happy Diwali mgs For Family & Friends in Hindi
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं
लक्ष्मी जी की आप ऐसी कृपा रहे
कि हर जगह आपका नाम हो,
यहां पर भी नहीं, पूरे ब्रह्मांड में
सबसे ऊंचा आपका काम हो।
Have a Super Awesome Diwali to Your Family