Happy Bhai Dooj 2020 Wishes Images, Wallpapers, Pics, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Bhai Dooj 2020 Wishes Images, Wallpapers, Pics, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos: इस दिन को और खास बनाने के लिए आप ये मैसेज और कोट्स अपनों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें विश कर सकते हैं।

इस साल भाई दूज का त्योहार 16 नवम्बर  को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाती हैं। 

इसके बदले में उनके भाई उन्हें उपहार देते हैं। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वतिया को मनाया जाता है। इस साल भाई-दूज टीका मुहूर्त 1:10pm से लेकर 3:18 pm तक है। इस दिन को और खास बनाने के लिए आप ये मैसेज और कोट्स अपनों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें विश कर सकते हैं।

भाईदूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त

 

भाई दूज तिलक समय – 01:10 बजे से 03:18 बजे तक।
अवधि – 2 घंटा 8 मिनट।
द्वितीया तिथि प्रारंभ -16 नवंबर 2020 को सुबह 07:06 बजे से। 
द्वितीया तिथि समाप्त – 17 नवंबर 2020 को सुबह 03:56 बजे तक। 

तो चलिए इस भाई दूज पर भाई बहन के लिए Happy Bhaiya Dooj wishes, Shayari, Quotes, Greetings, Shubhkamnaye Status, Bhai Dooj Whatsapp status, Facebook status, messages in Hindi शेयर कर रहे है जिन्हें आप भैया दूज की शुभकामना के रूप में इसे शेयर कर सकते है.

 Happy Bhaiya Dooj wishes, Shayari, Quotes, Greetings, Shubhkamnaye Status, Bhai Dooj Whatsapp status, Happy Bhaiya Dooj Facebook status, messages in Hindi

Bhai dooj Wishes in Hindi

हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,

मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
ना देना उसे कोई भी कष्ट भगवान,
जहां भी हो, खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैप्पी भाईदूज

Bhai Ddooj Wishes in Hindi

आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!!

Bhai Dooj Messages from Brother to Sister

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभकामनायें !

Bhai Dooj Poems Hindi

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….

बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.

छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….!!

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,

छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………!!

छोटी हो या बड़ी,

छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,

एक बहन होनी चाहिये…….!!

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,

छोटी हो तो अपनी गलती पर,

साँरी भईया कहने वाली…

खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..!!

Brother SMS

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज

Brother Shayari in Hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज की शुभ कामनायें

Bhai Dooj SMS in Hindi

दिल की यह कामना है

कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
सफलता आपके कदम चूमें
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj Status in hindi

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj !!!!!!!

Bhai Status in Hindi

भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है,

Bhai Shayari

कामयाबी ताउम्र तुम्‍हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्‍हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई…

Bhai Dooj images , Photes , Wallpaers , GIF 

Bhai Dooj Wishes fo Whatsapp

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
हैप्पी भाईदूज

Bhai Dooj Quotes for Whatsapp in Hindi

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।।
भाईदूज की शुभकामनाएं

bhai dooj quotes for brother in hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!

Bhai Dooj Status in Hindi Font

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज…

Bhai Dooj Msg in hindi 

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभ कामनायें

bhai dooj katha / Bhai Dooj ki Kahani Story in hindi

भैया दूज की पौराणिक कथा

भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करो। अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालता रहा। कार्तिक शुक्ला का दिन आया। यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया।

यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया।

यमुना ने कहा कि भद्र! आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करे, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की। इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी। ऐसी मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है।

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top