मौज-मस्ती भरा रंगों का यह पर्व रिश्तों में मिठास घोल देता है। होली पर देवर-भाभी और जीजा-साली के बीच मजाक और हंसी-ठिठोली न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस मौके पर हम आपको जीजा-साली की होली की कुछ चटपटी शायरी लेकर आए हैं, जो यकीनन आपके चहरे पर मुस्कान ला देंगी।
Happy Holi Shayari for Jija – Sali in Hindi 2021
(1)
jija sali holi shayari in hindi
बजती नहीं है एक हाथ से ताली
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली।
गोरे गालों पे रंग लगाने को
अच्छी लगती है तो बस साली।।
(2)
devar bhabhi holi shayari in hindi
होली तो बस एक बहाना है
हमें साली के करीब जो आना है।
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएगी इस जनम मुझे।।
(3)
Holi Shayari in Hindi for Whatsapp
होली में अगर हुड़दंग न हो
प्यार से साली से छीना झपटी न हो।
तब तक होली में मजा नहीं
जब तक जीजा साली में ठिठोली न हो।।
(4)
2 Line Shayari on Holi in hindi
हम आपके दिल में रहते हैं
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं।
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।।
(5)
Holi Shayari with Images
चाल है तेरी मतवाली
और आंखें हैं मय की प्याली।
मैं बेहोश हुआ पीकर
होली पर जब आगोश में आई साली।।
(6)
Happy Holi Shayari 2021
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार।
यह मौका है साली को गले लगाने का
तो गुलाल-रंग लेकर हो जाओ तैयार।।
(7)
Holi Shayari in Hindi
भीगा के तुझे पानी में
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगों से रंगीन आज
साली के गालों पर गुलाल लगाना है।।
(8)
Holi Shayari in Hindi for Friends
प्यार के गुलाल से
तेरे गालों को मैं रंगीन कर दूं।
तेरे अंग अंग पे रंग लगा के
आ साली तुझे और हसीन कर दूं।।
(9)
Happy Holi Shayari in Hindi for 2021
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को.
(10)
Shayari for Holi in Hindi
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही.
(11)
Happy Holi Shayari 2021
दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में दीदी को.
(12)
Holi Shayari in Hindi
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी
नशा करगी उतना ही ज्यादा
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा.
(13)
Holi Shayari in Hindi for Friends
साली के हुस्न के बिना,
निकलने को है यह जान तेरी
कर प्यास बुझाने का,
कोई इंतजाम, ऐ बीबी मेरी.
(14)
Happy Holi Shayari in Hindi for 2020
मत पूछों आज कौन आया हैं,
हाय जीजा मेरा आया है,
बड़ी सूरत के बाद आज उसने
मुझकों गले लगाया है.
(15)
Shayari for Holi in Hindi
मुश्किल है दीदार साली के,
आज सालों के साथ बैठकर,
दिल और बैचेन हो गया,
आज खिड़की उनकी बंद देखकर.