holi shayari for love

15 बेहतरीन होली पर वाइफ के लिये शायरी

आप सभी को होली की हार्दिक सुभकामनाये होली रंगों का त्यौहार है अगर आप भी अपने वाइफ के लिए सन्देश खोज रहे है तो आप सही जगह आये है यह पर हम आपको 15 Best Happy Holi Shayari For Wife बतायंगे l जिनका यूज करके आप अपनी पत्नी को Special Feel करवा सकते है

Happy Holi Shayari for Wife in Hindi 2021

 

(1)

Beautiful Holi Shayari in Hindi

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,

लेकिन जब साथ देती है

तो जिन्दगी बदल जाती है।”

(2)

Romantic Holi Shayari in Hindi for gf

साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,

साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं।”

(3)

Holi Shayari in Hindi font

अर्ज़ किया है-
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया।
मेरे कदम-से-कदम चलकर ,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।

(4)

Best Shayari on Holi in Hindi

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे

दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे

दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं

कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे

(5)

Holi ki Badhai Shayari in Hindi

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली

मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली

पाया सब कुछ दुनिया में मैंने

पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली

 

holi shayari for wife

 

(6)

Beautiful Holi Shayari in Hindi

झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु
मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु

(7)

Romantic Holi Shayari in Hindi for gf

मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं

(8)

Holi Shayari in Hindi font

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है.

(9)

Best Shayari on Holi in Hindi

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं

(10)

Holi ki Badhai Shayari in Hindi

ज़िन्दगी में कभी न सोचा था
हमारा दिन रात आप होगी
ना जाने क्यों डरता हु आज
कही आप हमसे रूठ गए
तो ये ज़िन्दगी ठहर जाएगी

(11)

Beautiful Holi Shayari in Hindi

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.

(12)

Romantic Holi Shayari in Hindi for gf

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

 

(13)

Holi Shayari in Hindi font

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

(14)

Best Shayari on Holi in Hindi

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती

 

(15)

Holi ki Badhai Shayari in Hindi

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है
Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top