होली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है और आप इस रंगीन त्यौहार पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए शुभकामनाएँ खोज रहे होंगे। इसलिए हम आपके लिए हिंदी में हैप्पी होली शायरी और हैप्पी होली एसएमएस का एक अद्भुत संग्रह लाए।
यहाँ आपको होली के लिए बहुत सारी बढ़िया-बढ़िया शायरी जैसे होली बधाई शायरी, होली मुबारक शायरी, होली विश शायरी, होली एडवांस शायरी, अपनी गर्लफ्रेंड के लिए होली शायरी, होली sms इन हिंदी, होली रोमांटिक शायरी, होली इमोशनल शायरी हिंदी में मिल जाएंगी।
Happy Holi Shayari in Hindi, Holi 2021 shayari in Hindi for friends and family, Holi shayari in hindi with images, Holi shayari for girlfriend, Holi wishes shayari, sms, message in hindi for gf, bf, Holi shayari collection in hindi for 2021.
Happy Holi Shayari for Girlfriend & BoyFriend in Hindi 2021
(1)
Happy Holi Shayari 2021
बस यू ही मेरे मुस्कराने की ! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही ! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
(2)
Holi Shayari in Hindi
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
(3)
Holi Shayari in Hindi for Friends
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
(4)
Happy Holi Shayari in Hindi for 2020
Nahi thi hume kisi ko Dekhne ki bhi fursat,
Bas aap zindagi mein aaye Aur hum shayar ban gaye..
(5)
Shayari for Holi in Hindi
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,
Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..
Happy Holi Shayari for Jija – Sali in Hindi 2021
(1)
jija sali holi shayari in hindi
बजती नहीं है एक हाथ से ताली
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली।
गोरे गालों पे रंग लगाने को
अच्छी लगती है तो बस साली।।
(2)
devar bhabhi holi shayari in hindi
होली तो बस एक बहाना है
हमें साली के करीब जो आना है।
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएगी इस जनम मुझे।।
(3)
Holi Shayari in Hindi for Whatsapp
होली में अगर हुड़दंग न हो
प्यार से साली से छीना झपटी न हो।
तब तक होली में मजा नहीं
जब तक जीजा साली में ठिठोली न हो।।
(4)
2 Line Shayari on Holi in hindi
हम आपके दिल में रहते हैं
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं।
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।।
(5)
Holi Shayari with Images
चाल है तेरी मतवाली
और आंखें हैं मय की प्याली।
मैं बेहोश हुआ पीकर
होली पर जब आगोश में आई साली।।
Read More:
- 10 Lines on Holi in Hindi
- Holi Essay in Hindi
- Holi Wishes in Hindi
- Holi Status in Hindi
- Holi Quotes in Hindi
Happy Holi Shayari for Wife in Hindi 2021
(1)
Beautiful Holi Shayari in Hindi
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है
तो जिन्दगी बदल जाती है।”
(2)
Romantic Holi Shayari in Hindi for gf
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं।”
(3)
Holi Shayari in Hindi font
अर्ज़ किया है-
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया।
मेरे कदम-से-कदम चलकर ,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।
(4)
Best Shayari on Holi in Hindi
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं
कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे
(5)
Holi ki Badhai Shayari in Hindi
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली
Happy Holi Shayari for Love in Hindi 2021
(1)
love shayari, love status
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
(2)
love holi shayari in hindi
Mare to lakhon hongey tujhpar
Main to tere saath jeena chhaahta hun
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
(3)
holi sms in hindi shayari love
wapas laut aaya hai hawaon ka rukh modne wala
dil me fir utar raha hai dil todne wale
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
(4)
holi ki dard bhari shayari
सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है
(5)
holi wishes in hindi for lover
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं
Happy Holi Shayari For Husband in Hindi 2021
(1)
holi couple shayari
मुझ में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले
(2)
holi special shayari image
मुझ पर तुमने एहसान कर दिया ,
जो अपना दिल मेरे नाम कर दिया।
ज़िन्दगी को मेरी रोशन कर दिया ,
घर मेरा खुशियों से भर दिया।
(3)
holi shubhkamnaye shayari
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
(4)
holi par funny shayari
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम अकेले है.!
(5)
holi heart touching shayari
ये भोला-सा चेहरा प्यारी-सी निगाहे,
मिलकर मुझे बहुत सताए।
तुम जब दूर चली जाती हो,
मेरी तो जैसे आँखे ही भर आये।
Happy Holi Shayari for Sister in Hindi 2021
(1)
holi shayari photo
Waqt Ke Saath Badal Jata Hai Har Rista,
Jarurate Khatm Hote Hi Mar Jaata Hai Rista,
Par Ladne Jhagarne Aur Dur Hone Ke Wawajud Bhi,
Jisme Pyar Badhta Rahata Hai Woh Bhai-Behan Ka Rista Hota Hai.
(2)
holi 2020 images shayari
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
(3)
holi special shayari in hindi
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
(4)
holi sad shayari in hindi
Subah Ki Pahali Kiran Jaisi Ho Tum,
Roj Subah Aakar Bhai-Bhai Khakar Uthati Ho Tum,
Meri Pyari Bahana Mere Jeevan Me Khushi Nahi,
Khushiyo Ki Saugaat Ho Tum
(5)
Holi Bhai Behan shayari in Hindi
Barish Ki Bund Ki Tarah Hai Meri Bahana,
Woh Khud Bikhar Kar Ghar Ko Sajati Hai,
Woh Aati Hai Toh Ghar Me Naye Rang Bhar Jaati Hai,
Aur Mere Dil Ko Khushiyo Se Bhar Jaati Hai.
Happy Holi Shayari for indian Army in Hindi 2021
(1)
holi shayari for indian army
जब भी मैं अपने भारतीय सेना की बात करता हूं, तो मुझे यह गाना याद आता है.
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
(2)
holi pe shayari hindi me
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
(3)
Holi Shayri For Soldiers in Hindi
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे….
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे
(4)
Holi Par Senik Shayari
“सच्चे Senik अपनी आखिरी Saans तक लड़ते हैं
इसलिए नही कि वे अपने Saamne वालों से
नफरत करते हैं बल्कि इसलिए Kyuki
वे अपने पीछे खड़े लोगों से Pyar करते हैं।”
Indian Army
(5)
holi mubarak shayari
हर Waqt मेरी आँखों में Deshprem का स्वप्न हो,
जब Kabhi भी मृत्यु आये तो Tringa मेरा कफन हो,
और Koi ख़्वाहिश नही Zindagi में,
जब कभी Janam लू तो भारत मेरा Vatan हो।
@Indian Army, Jai Hind
Happy Holi Shayari for Brother in Hindi 2021
(1)
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.
(2)
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
(3)
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
(4)
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
(5)
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
Happy Holi Shayari for Friend Dost in Hindi 2021
(1)
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
(2)
Khamoshiyon Mein Dheemi Si Aawaaz Hai,
Tanhaiyon Mein Bhi Ek Gehra Raaz Hai.
Milte Nahin Hai Sabko Achchhe Dost Yahan.
Aap Jo Mile Ho Humein Khud Par Naaz Hai.
(3)
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
(4)
Yaadon Ke Bhanwar Mein Ek Pal Humara Ho,
Khilte Chaman Mein Ek Gul Humara Ho,
Jab Yaad Karein Aap Apne Doston Ko,
Unn Naamon Mein Bas Ek Naam Humara Ho.
(5)
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Happy Holi Shayari for Boss in Hindi 2021
(1)
जीवन की राह में इंसा के जज्बात बदल जाते है,
वक्त की गिनती में हालत बदल जाते है
सोचता था, काम कर करके रिकॉर्ड बना दू
लेकिन बॉस की सैलरी देख ख्याल बदल जाते है !!
(2)
उम्र की राह मे जज्बात बदल जाते है,
वक्त की आधी मे हालात बदल जाते है,
सोचता हू काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दू,
लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख्याल बदल जाते है…
(3)
एम्प्लोई वो है जो अक्सर फास्ता है
इंटरव्यू के सवालों में…
बड़ी कंपनी के जाल में
बॉस और क्लाइंट के बवाल में…
(4)
बोस के प्रेजेटेशन में
सबसे अधिक सर वही हिलाता है
जिनकी EMI सबसें अधिक होती है…
(5)
गलतफहमियो के सिलसिले आज भी इतने दिलचस्प है…
कि ऑफिस मे हर बन्दा यही सोचता है कि कपनी मुझसे चल रही है…
बॉस विदाई शायरी
Happy Holi Shayari For Mom in Hindi 2021
(1)
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
(2)
कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।
(3)
आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।
(4)
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
(5)
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
Happy Holi Shayari For Father in Hindi 2021
(1)
Mujhe mohabbat hai apne hathon ki sab laqeeron se
Na jane PAAP ne kaunsi ungali ko pakadkar chalna sikhaya tha
(2)
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
(3)
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
(4)
Mujhe rakh diya chhanv mein khud jalte rahe dhoop mein
Maine dekha hai aesa ek farishta apne PITA ke roop mein
(5)
Khushiyo se bhara har pal hota hai,
Zindagi me sunhera har kal hota hai
Milti hain kamyabi un ko,
Jinke sar par pita ka haath hota hai.
Happy Holi Shayari For Clients in Hindi 2021
(1)
भ्रमित और झूठे विज्ञापनों से रहे सावधान,
ठगा जाता है ग्राहक को बनाकर भगवान.
(2)
तुम्हारे पास आने वाला जो ग्राहक होता है,
उसका सम्मान करो, वही लक्ष्मी का वाहक होता है.
(3)
मुनाफें को हर कोई चुनता है,
मगर ग्राहक की कोई नही सुनता है.
(4)
ग्राहक ही भगवान होता है,
वही सबसे ज्यादा धनवान होता है.
(5)
ग्राहक को भगवान माना जाता है,
भगवान को भी यहाँ ठगा जाता है.
Happy Holi Shayari for Femily in Hindi 2021
(1)
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
(2)
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
(3)
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
(4)
मकान तो ईट-पत्थर का बन जाता है
मगर घर-
रहने वालो के दिलों
के प्रेम से बनता है
(5)
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
Happy Holi Shayari for Bhabhi in Hindi 2021
(1)
भाभी ने पढ़ा लिखा कर किया मुझे बढ़ा,
उसकी वजेसे हु में आज डॉक्टर बन के खड़ा,
उसका एहसान कैसे चुकावु में,
उसकी मूर्ति बनके रखूंगा में मेरे घर में.
(2)
बीमार को मर्ज की दवा देनी चाहिए,
मैं पीना चाहता हूं पिला देनी चाहिए.
(3)
आंखों में पानी रखो होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो.
(4)
भाभी तो मेरी बहन और माँ जैसी हे,
और में उसके बच्चे जैसा हूँ.
(5)
तेरे ज़िन्दगी के हर अंधकार को रौशनी से चीर दूंगा,
तेरे गमों के हर ज़हर को अमृत बनाकर पी लूंगा,
अगर वक़्त ऐसा आया की टूटने लगी है तेरी साँसे तो,
तेरे साँस के बदले अपनी साँस देकर, तेरी जान को भी जीत लूंगा.
Happy Holi Shayari for Radha Krishna in Hindi 2021
(1)
(2)
(3)
(4)
(5)