mohalle ki safai ke liye patra

मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र

आज के इस लेख में हम सफाई के ऊपर नगर निगम को पत्र कैसे लिखते हैं? इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। गली व मोहल्ले में गंदगी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

नाली का जाम होना, सिविल लाइन का ढक्कन का खुला होना, सड़कों पर पानी जमा हो जाना, सड़कों के किनारें कूड़ा-करकट का ढेर होना आदि समस्या आम बात हो गई है।

जिनकी वजह से ढेर सारी बीमारियाँ उत्पन्न हो रही है और जिससे लोगों का जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। यदि आपके इलाके में आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होने वाला है।

इस लेख की मदद से आप अपने शहर के नगर निगम को यह सूचित करते हुए एक शिकायत पत्र लिख सकते हैं कि आपके क्षेत्र में गंदगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और उनसे यह आग्रह कर सकते हैं कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करें।

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र : Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra (Nagar Nigam)

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक

नगर निगम,

आगरा

विषय:- मोहल्ले में सफाई के संबंध में

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि हम शांतिकुंज के निवासी गंदगी भरे वातावरण में रहने को विवश हैं। यहाँ जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी सड़ रहा है।

यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। यदि किसी दिन कोई सफ़ाई कर्मचारी आता भी है, तो वह पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पी कर चला जाता है।

यह सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी का ढेर बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे है। आगरा क्षेत्र में इतनी गंदगी देखकर इसे देश की ताज सिटी कहने पर भी शर्म आ रही है।

नगर निगम से मेरा यह निवेदन है कि जल्द से जल्द आप हमारें क्षेत्र में आकर निरीक्षण करें और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाएं। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

समस्त निवासीगण

वार्ड संख्या:- 5

मोहल्ला:- जाम नगर

शहर:- आगरा

दिनांक:- 22/10/2021

अगर आप ब्लॉग शुरू करने का सोच रहे हैं, तो यह बेहद अच्छा मौका हो सकता है। ब्लैक फ्राइडे के मौके पर, होस्टिंग पर आपको भारी छूट मिल सकती है, तो जल्दी करें और इस अवसर का फायदा उठाएं! निचे दिए हुआ फोटो पर क्लिक करे

अंतिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान कि गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले।

4.3/5 - (602 votes)

1 thought on “मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

mohalle ki safai ke liye patra
bijli bill complaint letter in hindi
job transfer appliaction in hindi
atm card lene ke liye bank ko appliaction