डॉक्टर्स डे पर कविता 2021 – National Doctors Day Poem in Hindi – Doctors Day kavita
डॉक्टर न केवल इंसानों के जीवन में, बल्कि हर जीव के जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हम कह सकते हैं कि अगर पृथ्वी पर कोई और देवता है तो वह डॉक्टर है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डॉक्टरों का दिन आ रहा है हम उस दिन के इतिहास के बारे में चर्चा करेंगे।
भारत में डॉक्टरों का दिन जुलाई 1 को मनाया जाता है। यह वास्तव में भारत के महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है। वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे और उन्होंने इस क्षेत्र में कई योगदान दिए हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था।
कोलकाता में चिकित्सा शिक्षा पूर्ण करने के बाद डॉ राय ने एमआरसीपी और एफआरसीएस कि उपाधि लदंन में प्राप्त की। उन्हें 4 फरवरी 1961 को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।1911 में उन्होंने भारत में चिकित्स्कीय जीवन की शुरुआत की।
इस के बाद वे कोल्कता के मेडिकल कॉलज में व्याख्याता बने। उनकी ख्याति एक शिक्षक और चिकित्सक रूप में ही नहीं बल्कि, स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महात्मा गांधी जी के साथ असहयोग आंदोलन में शामिल होने के कारण बढ़ी।
आज के इस पोस्ट में हम आपको रार्ष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कुछ कविता पेश कर रहे है जिनका उपयोग करके आप सभी डॉक्टर्स का सम्मान कर सकते है l ये लेख उन सभी विधार्थियों के लिये भी उपयोगी है जो अभी class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 में पढ़ रहे है l
इससे पहले हमे डॉक्टर्स डे पर कई टॉपिक कवर किया है जैसे : Happy Doctors Day Quotes in Hindi , Happy Doctors Day Essay in Hindi, तो आप एन लेख को भी जरुर देखिये l
तो अगर आप भी इस डॉक्टर्स डे पर अपने डॉक्टर्स को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये दिल छू लेने वाली , कविताये भेज कर विश कर सकते हैं।
Happy Doctors Day 2021 Poem in Hindi (Kavita)
(1)
ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है वह है डॉक्टर
भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है
कुछ हुआ तो बडी उम्मीद के साथ उसके पास
उसका केवल यह कहना कि चिन्ता की कोई बात नहीं
मन को सुकून मिल जाता है
आधी बीमारी भाग जाती है
प्रसव से लेकर मृत्यु तक साथ निभाने वाला
नन्हें दूधमुँहे बच्चे को भी उसके इलाज पर छोडकर निश्चिंत
यहॉ सब कोई बराबर होता है
न कोई अमीर न कोई गरीब
न जॉत- पात न धर्म का बंधन
अपनी जीवन की डोर उस पर सौंपते हैं
रात हो या दिन हर वक्त इलाज को तत्पर
दंगा – फसाद हो या दुर्घटना
लाइलाज बीमारी हो या सर्दी – जुखाम
और वह भी अपने पुरी ताकत और ज्ञान के साथ
अगर अच्छा हो जाय तो तमाम दुआए मिलती है
हर शख्स धन्यवाद देता है
चेहरे खिल उठते हैं
पर अगर वह सफल न हुआ तो तोड- फोड शुरु हो जाती है.
वह ईश्वर तो नहीं है वह भी जब ऑपरेशन करता होगा तो कामना करता होगा कि उसके हाथ कॉपे नहीं
तभी तो कहता है ऑपरेशन सफल है आगे ऊपर वाले के हाथ में है
जीवन बचाने वाले का धन्यवाद तो करना ही चाहिए
न सफल कोशिश तो की.डॉक्टर का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है
आखिर उसके भरोसे तो हम है
ऊपर वाला तो नहीं आ सकता तभी तो उसने अपने प्रतिनिधी के रूप मे उसे भेजा है
पर यह भी सच है कि डॉक्टर अपने पेेशे को पैसा उगलने की मशीन समझ बैैठे है
(2)
अगर हो जाये कभी कोई रोग
मेरे पास दौड़े आते हैं सब लोग
डेंगू मलेरिया या हो बुखार
मैं करता हूँ सबका उपचार
गले में स्टेथो पहने सफ़ेद कोट
सारा ध्यान कैसे हो ठीक चोट
हाँ सही जाना आपने इस बार
मैं हूँ आपका चिकित्सक – डाक्टर
– अनुष्का सूरी
डॉक्टर डे पर कोट्स और निबंध
Happy Doctors Day 2021 Poem in English (Kavita)
अगर आप इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के लिए हर साल 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 के लिए Few lines on doctors day in Hindi, Sayings, Slogans, Messages, SMS, Whatsapp Status, Words Character तथा भाषा Hindi font, hindi language, English, Urdu, Tamil, Telugu, Punjabi, English, Haryanvi, Gujarati, Bengali, Marathi, Malayalam, Kannada, Nepali के Language Font के 3D Image, Pictures, Pics, HD Wallpaper, Greetings, Photos, Free Download जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है l
(1)
Respect the white coat that all doctors wear;
Respect the stethoscope with which they hear;
Respect the prescriptions they write and tear;
Respect all doctors for they truly care!
To treat diseases, some doctors do dare;
They try their best for all patients to fare;
Some of them are dozens, pioneers rare;
Some do miraculous feats, at which all stare!
Wish doctors all, ‘A Happy Doctors Day! ‘
Thank them for their hard work and pray today;
Remember, they keep diseases at bay;
Most doctors do their jobs in a humane way!
‘Happy Doctor’s Day 2017! ‘
From a Doctor Dean, Medical Teacher and Poet
Happy Doctors Day 2020 !!
(2)
My dreams are getting stronger,
The blood remains to run code red
It’s getting harder and harder to get out of bed
Dark images keep taking place inside my head
The voices – The voices, are not all right!
I no longer lay laughing
The screaming never stops
In irons, my mind rattles
Theses thoughts are all I got
In slow motion, my mind plans the perfect plot
Finally, I realize the sanity of this is perfect
Counting every single second on the clock
At first, I could not breathe
I felt, I was left alone,
Broken down — Incomplete
In your eyes, the schizophrenia spoke loud
In my eyes, everything is dark and gray
Doctor, now listen carefully, open your eyes
While the walls slowly close in on you
I have my hands around your neck
Finally, I feel my arms; the needles are gone
Finally, I realize the sanity of this is perfect
The tightening of the chest is clearing
Today I possess a little more than yesterday
Knowing exactly what needs to be done.
DOC YOU AREN’T LISTENING!
Was it all for nothing, the bloody wrist?
The faucet constantly dripping every night
The voices I call my friends
Deep, deep down,
I’m still a child, painting bedroom walls
Setting fires after my mother’s death
A crazy peril in its most threatening state
Doc, here you are again,
No longer will I allow you to waste my time
With your fetish lies, trying to make me better
The problem is not me, it was always you!
Painting pink butterflies and white skies
Finally, I realize the sanity of this is perfect
Don’t you understand she’s dead!
Pills aren’t going to bring her back
Padded rooms aren’t going to help me,
Help myself — grieve the proper way!
Straitjackets aren’t going to restrain me,
— from wanting to hurt badly!
Psychologically, I’m perfectly sane
Expressing my emotions a different way.
Doctor, you’re not saying nothing
You’re not moving,
You’re just sitting there pretending to care.
Doc, I hope you aren’t mad?
The voices explained it had to end this way
How else could I make you listen?
Finally, the impulse is gone
Finally, I’m going to be alright
Happy Doctors Day 2020 !!
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा “Doctor’s Day Poem in Hindi” दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद
nice