झारखंड राशन कार्ड नई लिस्ट को राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने जारी करी है। इस नई लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्होंने हाल ही में झारखंड के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था।
अगर आपने भी यह हाल ही में झारखंड के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप भी अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको झारखंड के राशन कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने जा रहे हैं अगर आप भी अपने नाम इस लिस्ट में देखना चाहते हैं या फिर आप झारखंड के राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
झारखंड राशन कार्ड लिस्ट 2020
झारखंड राशन कार्ड की लिस्ट हर साल आयु के आधार पर जारी करी जाती है। राशन कार्ड को गरीब से लेकर अमीर तक हर कोई बना सकता है। राज्य का कोई भी इच्छुक लाभार्थी अपना या अपने परिवार का नाम इसके ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देख सकता है। जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड लिस्ट में आएगा उसे सरकार की तरफ से अनाज की खरीद पर रियायत दी जाएगी।
झारखंड राशन कार्ड के प्रकार
झारखंड सरकार ने राज्य के राशन कार्ड को लोगों की आर्थिक स्थिति के आधार पर तीन हिस्सों में विभाजित किया हुआ है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं।
एपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं। एपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपकी वार्षिक आय ₹1,00,000 से अधिक होनी चाहिए। इस राशन कार्ड का रंग सफेद होता है।
बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड इन सभी लोगों को दिया जाता है जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनकी वार्षिक आय ₹1,00,000 से कम होती है। इस राशन कार्ड का रंग पीला होता है।
अंत्योदय राशन कार्ड – अत्यधिक गरीबी की श्रेणी में आने वाले लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया जाता है। इस केसरी रंग वाले राशन कार्ड को उन लोगों को दिया जाता है जिनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है।
झारखंड राशन कार्ड का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि झारखंड के सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाना ताकि वह सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सस्ते अनाज को खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। झारखंड राशन कार्ड की लिस्ट में आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की तरफ से गेहूं,चावल, केरोसिन तेल आदि कि खरीद पर रियायत दी जाती है।
झारखंड राशन कार्ड का लाभ
- राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है।
- यदि आप वोटर आईडी के लिए अप्लाई करते हैं तो उस दौरान राशन कार्ड की फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य होता है।
- राशन कार्ड की मदद से गरीब लोग चावल, गेहूं, केरोसिन तेल आदि सरकारी राशन की दुकान से काफी किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं।
- राज्य के सस्ती दरों पर राशन प्राप्त कर अपना जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं।
झारखंड राशन कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल फोन
- गैस कनेक्शन
- पासपोर्ट साइज फोटो
झारखंड राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
- झारखंड राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में देखना चाहते हैं तो वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम देख सकते हैं।
- सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.inपर जाएं जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर पहुंचते ही आपको राशन कार्ड धारक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर जाकर राशन कार्ड डीटेल्स पर क्लिक करें।
- राशन कार्ड डिटेल्स पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एक फॉर्म नजर आएगा।
- उस फार्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे जिला ब्लॉक, विलेज डीलर आदि को भर दें।
- सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप अपने नाम को राशन कार्ड सूची में चेक कर सकते हैं।
झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
➡ झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
➡ होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन में बुक ए स्लॉट का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
➡ जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
➡ नया पेज खुलते ही आपके सामने अप्लाई फॉर न्यू राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
➡ इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा।
➡ इसके बाद आपके सामने झारखंड राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा उस पर पूछी गई सभी जानकारियों को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन स्थिति जानने की क्या प्रक्रिया है ?
आवेदन स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.inपर जाना होगा।
होम पेज पर पहुंचते ही ऑनलाइन सेवा के अंतर्गत आपको आवेदन स्थिति का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद नए पेज पर पहुंचते ही आपके सामने एक बॉक्स नजर आएगा जहां आप अपना राशन कार्ड नंबर डालकर या फिर एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर अपने आवेदन की स्थिति को पता कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं इस योजना से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको प्राप्त हो गई होंगी। भविष्य में झारखंड सरकार इस योजना से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी लेकर आती है तो हम इस लेख के माध्यम से उसको अपडेट कर देंगे इसलिए तब तक हमारे साथ अवश्य जुड़े रहें।