‘रक्षा बंधन’ हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इसे ‘राखी’ का त्योहार भी कहा जाता है। यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण के महीने में पूर्णिमा या पूर्णिमा के दिन पड़ता है। यह पूरे भारत में मनाया जाता है।
‘रक्षा’ का अर्थ है रक्षा और ‘बंधन’ का अर्थ है बंधना। इस प्रकार ‘रक्षा बंधन’ का अर्थ है ‘सुरक्षा का बंधन’। इस दिन, बहनें स्नेह की निशानी के रूप में अपने भाइयों की कलाई पर एक विशेष पट्टी बांधती हैं। इस धागे को ‘राखी’ कहा जाता है। बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए आजीवन प्रतिज्ञा लेते हैं। रक्षा बंधन के दिन, भाई-बहन स्नेह के अपने पवित्र बंधन की पुष्टि करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि ताबीज में बहन की शुभकामनाएं होती हैं। वह ताबीज एक भाई को जीवन के सभी खतरों से बचाता है। एक बहन पूरे साल इस महान दिन का इंतजार करती है।
लड़कियां खरीदारी करने के लिए राखी, मिठाई, कपड़े और कई अन्य चीजें खरीदने जाती हैं। वे अपने भाइयों के लिए उपवास रखते हैं, भाई की सफलता के लिए पूजा करते हैं, माथे पर तिलक लगाते हैं।
तिलक लगाने के बाद, वे अपने भाई के सामने दीया जलाते हैं और अपने भाई को मिठाई देते हैं और बदले में उपहार भी देते हैं। भाई से उपहार प्राप्त करना बहनों के लिए सबसे रोमांचक क्षण है।
तो अगर आप भी इस रक्षा बंधन पर अपने भाई या बहिन को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये दिल छू लेने वाली , शायरियां और मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं।
happy raksha bandhan images 2021
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Rakhi Sister
raksha bandhan brother and sister photo
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2021
raksha bandhan pics
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
raksha bandhan png image
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में !!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना..
picture of raksha bandhan
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है !
raksha bandhan gif
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
independence day and raksha bandhan images
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
raksha bandhan images with quotes
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
happy raksha bandhan 2021 image
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
raksha bandhan shayari image
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा
ये भी जाने l
- राखी पर निबंध !
- राखी पर बेहतरीन कोट्स हिंदी में !
- स्वतंत्रा दिवस पर निबंध
- स्वतंत्रा दिवस पर भाषण
- स्वतंत्रा दिवस पर बेहतरीन कोट्स
- स्वतंत्रा दिवस पर नारे
- सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण : Hindi Grammar
अगर आपको किसी और टॉपिक पर निबंध चाहिये तो आप यह क्लिक करे – Hindi Essay
उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा “Raksha Badhan Photoes , images 2021” दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों जे साथ शेयर करे और आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो कर सकते है जिससे आपको हमारे नए आर्टिकल की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद