वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी एक हिन्दू का त्योहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने वालों को विद्या और बुद्धि का वरदान मिलता है।
वसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है।
10 Lines on Basant Panchami in Hindi 2021 – बसंत पंचमी पर 10 लाइन
-
बसंत पंचमी पर हमारी फसल गेहु जौ चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी खुशी मे सभी भारतीय बसंत पंचमी का त्योहार मानते है |
- बंसत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है।
- इस समय सर्दी खत्म हो जाती है और वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है।
- संध्या के समय बसंत का मेला लगता है जिसमें लोग परस्पर एक-दूसरे के गले से लगकर आपस में स्नेह, मेल-जोल तथा आनंद का प्रदर्शन करते हैं।
- इस दिन लोग पीले कपड़े पहनते हैं और पीले फूलों से मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं ।
- सरस्वती मां विद्या की देवी मानी जाती है इसलिए इस दिन सभी विद्यालयों में मां सरस्वती की अर्चना की जाती है ।
-
वसंत पंचमी बसंत ऋतु के पांचवें दिन होता है। बसंत पंचमी एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
- बसंत ऋतु ऋतुयों का राजा कहलाया जाता हैं।
- इस पर्व पर लोग बसंती कपड़े पहनते हैं और बसंती रंग का भोजन करते हैं तथा मिठाइयाँ बाँटते हैं।
- इस तरह बसंत पंचमी का त्यौहार आनंद और उत्साह के साथ पूर्ण होता है ।
10 Lines on basant Panchami in English
-
In an in Indian year there are six types of seasons.
- This festival celebrates the onset of the spring season and the day of birth of.
-
The spring season comes after the winter season.
- Goddess Saraswati, who is the Goddess of Knowledge and Learning.
-
According to Hindu months Phalguna and Chaitra mass are considered as spring.
-
During this day, everything is decorated beautifully.
- Yellow rules the colour of the day, as it heralds the arrival of spring and signifies the positive energy of life and nature.
-
Trees grow new flowers in the plants, where the whirlpools roam.
- Vasant Panchami is celebrated by a prayer sung in praise of Goddess Saraswati.
-
During this time the entire earth is covered with greenery.
ये पढ़े :