इस बार Father’s Day 2022 में 22 जून को है . ये दिन पिता के सम्मान और प्यार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी. लेकिन इसे आधिकारिक मान्यता 1972 में मिली. इस विशेष दिन पर बच्चे अपने पिता को गिफ्ट देते हैं, विश करते हैं और उनके साथ टाइम बिताते हैं ।
हमारे जीवन में जितने भी लोग है उनका हमारे प्रति अलग अलग महत्व है| हमारे प्रिय माता और पिता का भी हमारे जीवन में बहुत अलग अलग रोले है ।
लोग कहते है की माँ बच्चे को जन्म देती है तो इसलिए माँ से बच्चे का ज्यादा लगाव होता है पर ऐसा नहीं है| पिता भी अपने बच्चो से उतना ही प्यार करते है जितना माता करती है पर वे कभी दर्शाते नहीं है ।
पिता अपने परिवार के लिए रोज़ दिन रात मेहनत करके उन्हें दुनिया के हर सुख से रूबरू करवाते है| इस फादर्स डे के उपलक्ष में एक दिन सभी पिताओ के नाम ।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Fathers Day shayari in Hindi, Father’s Day par Shayari, Happy Fathers Day Shayari in Hindi, Father Day Shayari in English , Father Day Shayari image , Father’s Day Shayari Hindi, Shayari For papa in Hindi.
तो अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को खास महसूस करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये दिल छू लेने वाली , शायरियां और मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं।
Happy Fathers Day Shayari in Hindi 2022
Father day Shayari 2022
दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..
Fathers Day Shayari in Hindi
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
Happy Fathers Day Shayari
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!
Father’s Day Shayari 2022
मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
पिता के रूप में।
Father’s day par Shayari
पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है.
Happy Fathers day Shayari in Hindi
Khushiyo se bhara har pal hota hai,
Zindagi me sunhera har kal hota hai
Milti hain kamyabi un ko,
Jinke sar par pita ka haath hota hai.
Father Day Shayari image
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे
Father’s Day Shayari Hindi
खुशियां मिलती अपार,
सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है बस पापा का प्यार।
Father’s Day Hindi Shayari
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
ये भी पढे :
- 15 Best Fathers Day Status in Hindi
- Fathers Day Speech in Hindi
- Fathers Day Quotes in Marathi, Tamil
Fathers Day Shayari Hindi
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे
Father Day shayari in English
“Happy Father’s Day to the best grandpa in the world!”
Father’s Day ke liye Shayari
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
Fathers Day Shayari image
बिता देता है एक उम्र,
औलाद की हर आरजू पूरी करने में,
उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।
Father’s Day ki Shayari
मेरा साहस
मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत
मेरी पहचान है पिता,
हैप्पी फादर्स डे
Father’s Day Shayari Hindi mai
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
Father’s Day Special Shayari in Hindi
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम.
हैप्पी फादर्स डे
Fathers Day Shayari in English
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
हैप्पी फादर्स डे
Shayari for papa in Hindi
जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंस रहा था,
वो थे पापा।
Fathers Day Shayari in Gujarati
ये दुनिया पैसों से चलती है पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था,
वो थे पापा।
Happy Father Day Shayari in Hindi
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उसके घर आने पे!!
हैप्पी फादर्स डे
Happy Fathers Day images & Quotes 2022
ये भी पढे :
- 20+ Best Fathers Day Wishes in Hindi
- Happy Fathers Day Thoughts in Hindi
- Fathers Day Essay in Hindi For Class 1 to 8
Happy Fathers Day Whatsapp Status 2022
आशा है Friends की आपको हमारे द्वारा “shayari for papa in Hindi 2022” के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें ।
अगर आप भविष्य में ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे ।