प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को पंचायती राज दिवस के दिन प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही डिजिटल इंडिया का सपना देखते आ रहे हैं और आए दिन वह कई ऑनलाइन योजनाएं शुरू करते रहते हैं
इसी कड़ी के तहत उन्होंने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की नींव रखी। जिसके तहत ग्रामीण इलाके में रह रहे लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हो सके और जमीन की वजह से होने वाले झगड़ों में भी कमी आ सके।
पंचायती राज मंत्रालय ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत करी है जिसके माध्यम से ग्रामीण अपनी जमीन की जानकारी देख सकते हैं।
PM Swamitva Yojana 2020
योजना का नाम | पीएम स्वामित्व योजना |
शुरू कौन किया | केंद्र सरकार द्वारा l |
विभाग | पंचायती राज मंत्रालय |
घोषणा | पीएम मोदी द्वारा 24 अप्रैल 2020 |
आरंभ तिथि | 24 अप्रैल 2020 |
उद्देश्य | लोन लेने में सुविधा |
वेबसाइट | https://egramswaraj.gov.in |
क्या है स्वामित्व योजना ?
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की आवासीय भूमि का मालिकाना हक ग्रामीणों को ऑनलाइन रूप से दिलाना है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की जमीन को ड्रोन की सहायता से मापा जाएगा और इसमें गूगल मैपिंग की भी सहायता ली जाएगी।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर इस योजना को लांच किया था।
सबसे पहले किन राज्यों में शुरू हुई स्वामित्व योजना ?
अभी इस योजना को उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है अगर यह योजना इन राज्यों में सफल रही तो इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
इस योजना में ग्रामीणों को गूगल मैपिंग के सहारे उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिल जाएगा जिसकी वजह से उन्हें ग्रामीण बैंकों से लोन लेने में आसानी होगी।
स्वामित्व योजना के फायदे
- अधिकांश ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के पास उनकी जमीन का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है अपनी जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए उनके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को आवासीय जमीन का आधिकारिक हक मिल जाएगा।
- ग्रामीण इलाकों में जमीन को मापने के लिए ड्रोन की सहायता से गूगल मैपिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि जमीन के मालिकाना हक को लेकर किसी भी तरह का विवाद ना हो।
- इस योजना के लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय संपत्ति का रिकॉर्ड इकट्ठा होने पर उस जमीन के मालिक से सरकार टैक्स वसूल सकेगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले टैक्सों की मदद से ग्रामीण इलाके के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किया जा सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से सभी ग्राम सभाओं का काम ऑनलाइन हो जाएगा जिससे काम को आगे बढ़ाने में भी गति प्रदान होगी।
- जमीन के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन होने की वजह से लोग अपनी संपत्ति की जानकारी को ऑनलाइन देख सकेंगे।
- ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी जमीन के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
- ई पोर्टल लोगों को उनके मालिकाना हक कि जमीन का एक सर्टिफिकेट भी मुहैया कराएगा।
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB
— MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB
— MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020
ये योजनाये भी देखे
- एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना l
- आत्म निर्भर भारत योजना l
- मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना l
- प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इस योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- वहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा और उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- पूरे फॉर्म को भरने के बाद एक बार उसे चेक अवश्य करें।
- फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
आपने अपना फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिया है और इस योजना के बारे में अन्य कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर या आपकी ईमेल आईडी में भेज दी जाएगी।
स्वामित्व योजना से ग्रामीणों का एक नहीं अनेक लाभ
आशा है Friends की आपको हमारे द्वारा “स्वामित्व योजना” के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें l
अगर आप भविष्य में ऐसी योजनाओं से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे l
Related Queries : Swamitva Yojana kya hai, PM Swamitva Yojana 2020, Swamitva Yojana Scheme, swamitva yojana in hindi, Swamitva Yojana Details , What is Swamitva Yojana