आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 : Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan
PM मोदी की घोषणा 20 लाख करोड़ का पैकेज
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 May 2020 को निर्मल भारत अभियान (Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan) शुरू किया है। आतम निर्भार भारत अभियान के तहत पूरे देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है।
कल यानी 13 मई 2020 को वित्तमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान (योजना) के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे |
Click Here – आत्म निर्भर भारत अभियान के नारे
आत्म निर्भर भारत अभियान 2020 : Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के पांचवे संबोधन में आटम निर्भार भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये दिए। कहा जा रहा है कि यह आर्थिक पैकेज सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 10% के समतुल्य होगा यानी भारत 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने जा रहा है
जिससे सूक्ष्म-लघु-मध्यम (MSME) उद्योग को बढ़ावा मिले. यह एक राहत पैकेज होगा जो भारत के हर वर्ग के लिए उपलब्ध होगा. वित्त मंत्री अलग-अलग श्रेणी में कैसे इस पैसे का वितरण किया जायेगा उसके बारे में जल्द ही बतायेंगी.
इतने विषम परिस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी श्रमिक किसानों के लिए एक आर्थिक पैकेज की जानकारी दी | यह आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का है | वित्तमंत्री द्वारा बताया गया है कि देश के गरीब मजदूर, किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकेंगे l
आत्म निर्भर भारत अभियान के पांच स्तंभ।
- अर्थव्यवस्था- क्वांटम जंप नहीं वृद्धिशील लिंक को बदलते हैं l
- आधुनिक भारत के लिए बुनियादी ढाँचा l
- प्रणाली- 21 वीं सदी के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित
- जनसांख्यिकी- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जीवंत जनसांख्यिकी l
- मांग- अर्थव्यवस्था में मांग और आपूर्ति श्रृंखला का अनुकूलन l
आत्म निर्भर भारत अभियान में क्या – क्या होगा l
- इस पैकेज में भूमि, श्रम, चलनिधि और कानून शामिल होंगे।
- इससे किसानों, उद्यमिता, लघु व्यवसाय और एमएसएमई(MSME)को मदद मिलेगीl
- अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग इस योजना के पांच स्तंभ हैंl
- पीएम ने स्थानीय विनिर्माण और स्थानीय ब्रांडों पर भी जोर दिया।
आत्म निर्भर भारत अभियान का महत्त्व
- आत्म निर्भर भारत अभियान में मुख्य बल स्थानीय मांग और आपूर्ति पर दिया गया है. इसके अंतर्गत छोटे-मंझोले उद्यमियों और रेहड़ी वालों, फेरी वालों जैसे असंगठित क्षेत्र के व्यवसायियों को आर्थिक संबल देने का प्रावधान किया जा रहा है.
- यह अनुभव किया गया कि संकट की स्थिति में स्थानीय आर्थिक गतिविधियाँ ही देश को बचाती हैं और उसे सशक्त बनाती हैं.
- जन साधारण से आह्वान किया जा रहा है कि वे स्थानीय वस्तुओं का क्रय करते हुए उन्हें बढ़ावा दें और प्रचार-प्रसार के माध्यम से उनको इतनी प्रसिद्धि दें कि स्थानीय उत्पाद नामी ब्रांड में बदल जाए.
- एक नारा (slogan) दिया गया है – “लोकल पर वोकल” होवें.
- इसके लिए सरकार की ओर से भारी-भरकम आर्थिक पैकेज की घोषणा होने जा रही है.
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Naare Slogan in Hindi
भारत हमारी माता है इसकी शान में हम स्वदेशी अपनायेगे
स्वदेशी अपनाकर मनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनायेगे..
आओ मिलकर सभी अखंड भारत बनाना है,
स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाना है.
भारत की हो अपनी पहचान.
यही है हमारे आत्मनिर्भर होने की पहचान.
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Naare Slogan in English
आत्म निर्भर भारत अभियान
ये भी पढ़े
- स्वतंत्रता दिवस पर 25+ बेस्ट हिंदी नारे !
- 15 स्वतंत्रता दिवस बेहतरीन कौटेस !
- स्वतंत्रता दिवस पर 10 बेहतरीन कविताये !
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण !
- स्वतंत्रता दिवस 15 August पर निबंध !
- 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट
आशा है Friends की आपको हमारे द्वारा आत्म निर्भर भारत अभियान के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें
भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow करे और साथ के साथ आप हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है l
धन्यवाद l
Related Queries : aatm nirbhar bharat abhiyan 2020, Aatmnirbhar Bharat Abhiyan, Aatmnirbhar Bharat Abhiyan 2020 jankari, Aatmnirbhar Bharat Abhiyan yojna pm modi, Aatmnirbhar Bharat Abhiyan pm modi ji yojna jankari , pm modi yojna, aatm nirbhar bharat abhiyan slogan in hindi , aatm nirbhar bharat abhiyan slogan, aatm nirbhar bharat abhiyan Naare , aatm nirbhar bharat quotes in english , aatm nirbhar bharat quotes in hindi