भारत त्योहारों की भूमि के रूप में जाने वाला महान देश है यहां का सबसे लोकप्रिय त्यौहार दीपावली या दिवाली माना जाता है दिवाली हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है
इस दिन को मुख्य रूप से श्री राम के 14 साल के वनवास से लौटने की ख़ुशी में मनाया जाता है। दीपावली का जश्न पांच दिन तक मनाया जाता है जो की धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज पर समाप्त होता है। यह हर साल कार्तिक माह के पंद्रहवीं दिन पर मनाया जाता है।
इसी महान पर्व के उपलक्ष में आज हम आपके साथ Diwali Wishes For Teacher in Hindi साझा करेंगे
Best Happy Diwali Wishes , Quotes , Shayari For Teacher in Hindi 2023
Happy Diwali Wishes For Teachers in Hindi
Happiness is in air,
It’s diwali celebrations everywhere
Let’s show some love and care
And wish everyone out here.
Gujuri Diwali Quotes in Hindi
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
Diwali Shayari For Teachers in Hindi
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार।
Happy Diwali Sms For Teachers in Hindi
गुरु गुरु होता है, भले ही
वो हो सीधा या या कड़क।
हैप्पी दिवाली गुरुजी आपको आपको
आपने बना दी मेरी उबड़ खाबड़ खाबड़
जिंदगी को सीधी सड़क।।
Happy Diwali Messages For Teachers in Hindi
ज्ञान रूपी रोशनी देकर मेरे जीवन से दूर किया अंधकार,
प्यारे गुरु जी आपको मुबारक हो दिवाली का त्यौहार।
Happy Diwali Thoughts For Teachers in Hindi
खुशी है मुझे इस बात की कि मुझे अपने जीवन में आप जैसे सम्मानित व ज्ञानी अध्यापकों से अध्यापन करने का मौका मिला। आपको इस शिष्य की तरफ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Diwali msg For Teachers in Hindi
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।। संसार के सभी ऐसे गुरुओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
My Sir Diwali Wishes in Hindi
अगर आप ना होते तो
मेरी जिंदगी बंजर होती,
शिक्षा नहीं होती तो मेरे
हाथों में आज खंजर होती।
Happy Diwali Wishes in Hindi
ज्ञान के मार्ग पर चलाएं, पीठ थपथपा कर के वाह वाह,
अंधेरों को चीरकर जीवन में दिखाते हैं रोशनी की राह। Happy Diwali Sir
Happy Diwali Wishes in Hindi font
जिंदगी अक्षर उबड़ खाबड़ जमीन होती है लेकिन शिक्षक रूपी देवता उस जमीन को तराश कर हीरा बनाते है। मेरी तरफ से सभी शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Short Happy Diwali Quotes For Teachers in Hindi
माता-पिता की मूरत है गुरू, इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
ऐसे गुरु को रोशनी के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।