मकर संक्रांति शायरी – Makar Sankranti Shayari 2022 – Wishes, SMS, Quotes, Greetings, Shubhkamnaaye
भारत का एक फसल त्योहार है जो की पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जाता है। संक्रांति शब्द ‘संक्रमान’ कहते थे, जिसका अर्थ होता है ‘परिवर्तन परन्तु इसे पूरे भारत में ‘मकर संक्रांति’ ही कहा जाता है, क्योंकि उस दिन सूर्य देव ‘मकर राशि’ में प्रवेश करता है।
मकर संक्रांति का त्योहार, सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है। इस पर्व की विशेष बात यह है कि यह अन्य त्योहारों की तरह अलग-अलग तारीखों पर नहीं, बल्कि हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है, जब सूर्य उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है। यह पर्व हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन शायरी बतायंगे जिनका यूज करके आप अपने परिवार और दोस्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दे सकते है
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी 2022, मकर संक्रांति स्पेशल शायरी हिंदी में, मकर संक्रांति की शायरी, मकर संक्रांति पर शायरी, मकर संक्रांति बधाई सन्देश, मकर संक्रांति मुबारक शायरी, मकर संक्रांति मैसेज इन हिंदी, मकर संक्रांति शुभकामना शायरी, मकर संक्रांति हिंदी शायरी।
Happy makar sankranti shayari in hindi 2022, Makar sankranti ki shayari, Makar sankranti ki shubhkamnaye, Makar sankranti par shayari, Makar sankranti wishes, messages, sms, quotes, shayari, Makar sankranti badhai sandesh, Makar sankranti mubarak shayari, Makar sankranti shayari collection in hindi.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
(1)
अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस..
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास..!!
मकर-संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
(2)
बचपन में जब बेफ़िक्र हो कर पूरा दिन छत पर पतंग उड़ाते बीत जाता
और गजक, रेवड़ी एयर तिल के लड्डू से मन तर जाता,
वो एहसास अब बस ख़्यालों में ही मिलता है
वो बचपन भी अब कहाँ मिलता है !
मकर संक्रांति शायरी हिंदी में
(3)
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
Shayari on Makar Sankranti in Hindi
(4)
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए !!!!!”
मकर संक्रांति विशेष इन हिंदी
(5)
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति
मकर संक्रांति की शायरी
(6)
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की बधाई शायरी
ये ये भी पढिये :
- मकर संक्रांति पर निबंध !
- मकर संक्रांति पर विशे कोट्स मराठी में !
- मकर संक्राति पर विसे कोट्स हिंदी में !
- 11+ बेहतरीन मकर संक्रांति और लोहरी फोटोज , पिक , इमेज !
(7)
दिल को धडकन से पहले,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिल पहले,
हैप्पी मकर संक्रांति 2021.
मकर संक्रांति हिंदी शायरी 2022
(8)
अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस..
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास..!!
मकर-संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
(1)
जिक्र तिल का था….
जब गुड़ पे लगा तो,
गज़क हो गया 😜
जब गाल पे लगा तो,
गजब हो गया 😅
#मकर_संक्रान्ति_की_शुभकामनाएं
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी
(9)
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
मकर संक्रांति के पर्व पर शायरी
(10)
खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
मकर संक्रांति मुबारक शायरी
(1)
अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस..
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास..!!
मकर-संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
(11)
The sun rises with new hope
Kites fly with vigor crops
Are ready to be harvested
All denoting hope,
Joy and abundance.
मकर संक्राति विश शायरी
(12)
खुले आसमां में जमीं से बात ना करो,
जी लो जिंदगी खुशी की आस ना करो,
हर त्यौहार में कम से कम ना भुला करो,
फोन से ना सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो।
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी 2022
(12)
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं।
मकर संक्रांति मैसेज
ये भी पढिये :
- गणतंत्र दिवस पर कुछ बेहतरीन संदेश !
- गणतंत्र दिवस पर नारे !
- गणतंत्र दिवस पर कविता !
- गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन !
- गणतंत्र दिवस पर कुछ बेहतरीन शायरिया !
- गणतंत्र दिवस पर निबंध !
- गणतंत्र दिवस पर भाषण !
(13)
सुंदर कर्म,
शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये यह मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति पर शायरी
(14)
वो आसमाँ में किसी पतंग सी उड़ती रही
मैं उस पतंग के पीछे-पीछे भागता रहा
मकर संक्रांति स्पेशल शायरी
(15)
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति
(16)
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
मकर संक्रांति बधाई सन्देश
(17)
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
Makar Sankranti Mubarak Shayari 2022
(18)
Sab friend ko mile sanmati
Aaj hai makar sankranti
Sweet friend ug gaya dinkar
Udae patang hum milkar
Aakash ho patang se ata
Sunao wo mara wo kata.
Happy Makar Sankranti Friends
(19)
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको।
Makar Sankranti Wishes & Messages in Hindi
(20)
तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
(21)
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
(22)
To sweet friend,
I send Happy Makar Sankranti
Wishes for you with love.
I hope this harvest is the
Best in the whole year and you
Have lots of grains to earn profits.
मकर संक्रांति की बधाईयाँ
(23)
मुझे भी पतंग बन उड़ना है आसमान में,
पर उस मांझे के साथ नही ,
जो गले मिलकर गला काट दे
मकर संक्रांति की मनमोहक शायरी
(24)
टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
Makar Sankranti Ki Shubhkamnaye 2022
(25)
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti
(26)
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
Cute Happy Makar Sankranti Shayari
(27)
Look Outside
It’s so pleasant!
Sun Smiling for you
Trees Dancing for you
Birds singing for you
Because I requested them all to wish You
Happy Makar Sankranti Msg in Hindi
(28)
Ye saal ki “Makar Sankranti”
Aapke liye til-gur jaisi mithi
Aur ‘PATANG’ jaisi unchi udan laye
Happy Makar Sankranti Status for Whatsapp