हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे NDRF के बारे में कि एनडीआरएफ क्या है ? इसका गठन क्यों किया गया? इसकी संरचना कैसी होती है? यह कैसे और कौन-सी आपदाओं से निपटती है? तथा इसकी तैनाती कैसे होती है? तो दोस्तों यदि आप एनडीआरएफ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख पूरा ज़रूर पढ़ें।
NDRF क्या है
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) “आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत” खतरनाक प्राकृतिक तथा मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के उद्देश्य से 2006 में गठित विशेषज्ञों और प्रशिक्षित सैनिकों का एक विशेष बल है। इसका मुख्यालय अंत्योदय भवन, नई दिल्ली में है।
or
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा एक पुलिस बल है जिसका निर्माण ”डिज़ास्टर मैनेज़मेंट ऐक्ट 2005” के कानून के तहत किसी आपातकाल या आपदा के समय विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता के साथ संगठित हो कर प्रभावितों और हताहतों के भले के लिए काम करना है।
क्यों एनडीआरएफ स्थापित है
सन् 1980 से लेकर 2005 तक अलग-अलग समय पर (1) जम्मू-कश्मीर का भूकंप और उसकी वजह से हुआ हिमस्खलन, (2) उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में आए भूकंप, (3) असम, बिहार और महाराष्ट्र की बाढ़, (4) पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आए चक्रवात, (5) भोपाल गैस त्रासदी तथा (6) आंध्रप्रदेश, केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार की सुनामी की वजह से बहुत अधिक संख्या में जानमाल की हानि हुई, इसके अलावा पीड़ित व्यक्तियों को अपनी संपत्ति, पशुधन और खाने-पीने के अभावों का सामना करना पड़ा।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 44-45 के तहत आपदाप्रबंधनअधिनियम, 2005 बनाया और 2006 में राष्ट्रीयआपदाअनुक्रियाबल (NDRF) का गठन हुआ।
NDRF Full Form / Meaning Of NDRF/ NDRF Full Form in Hindi
एनडीआरएफ की संरचना
एनडीआरएफ 12 बटालियनों वाला एक सैन्य दल है, जिसमें अर्द्ध-सैनिक बलों, बीएसएफ़ (Border Security Force) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की तीन-तीन बटालियन तथा आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police), एसएसबी (Sashastra Seema Bal) और सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) की दो-दो बटालियन सम्मिलित हैं।
एनडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-NDMA (National Disaster Management Authority) के तहत काम करता है जो आपदा प्रबंधन के लिए सुविधाओं, योजनाओं और दिशा-निर्देशों को तैयार करता है, तथा ये दोनों केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करती हैं, जिसका अध्यक्ष देश का गृहमंत्री होता है।
भारत में आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च संस्था एनडीएमए है, और इसका अध्यक्ष देश का प्रधानमंत्री होता है। वहीं एनडीआरएफ के शीर्ष अधिकारी को डायरेक्टर जनरल (DG) कहते हैं। एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल आईपीएस अधिकारी होते हैं
जो भारतीय पुलिस बलों (IPS) में से चुने गये होते हैं। डायरेक्टर जनरल सेना के तीन सितारे वाले जनरल की तरह वेषभूषा और बिल्ला (Badge) पहनते हैं।
एनडीआरएफ एक ऐसी संस्था है, जिसमें Diractor General के साथ साथ कई इंस्पेक्टर जनरल (IG) और उप इंस्पेक्टर जनरल (Deputy IG) भी होते हैं, जो सैन्य अधिकारियों की तरह की वेशभूषाएँ और पदवियाँ धारण करते हैं।
भारत में एनडीआरएफ की उपस्थिति
एनडीआरएफ की बटालियने देश भर में 10 विभिन्न स्थानों पर तैनात रहती है। जिन क्षेत्रों में आपदा आने की संभावनाएँ ज्यादा रहती है वहाँ से एनडीआरएफ के दलों को नज़दीक रखा जाता है ताकि प्रतिक्रिया समय घटाया जा सके।
किसी आने वाली आपदा की पूर्व सूचना मिलते ही ये बल राज्य अधिकारियों की मंजूरी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा दिये जाते है ताकि आने वाली मुसीबत से लोगो को पहले ही बचाया जा सके। एनडीआरएफ बटालियनों की वर्तमान चौकियाँ निम्न क्षेत्रों में हैं।
क्रम संख्या | एनडीआरएफ | राज्य | सीपीएफ |
---|---|---|---|
1 | एनडीआरएफ गाज़ियाबाद | उत्तर प्रदेश | आईटीबीपी |
2 | एनडीआरएफ, भटिंडा | पंजाब | आईटीबीपी |
3 | एनडीआरएफ, कोलकाता | ||
4 | एनडीआरएफ बटा., गुवाहाटी | असम | सीसुब |
5 | एनडीआरएफ बटा., मुन्डाली | उडीसा | सीआईएसएफ |
6 | एनडीआरएफ बटा., अराकोरम | तमिलनाडु | सीआईएसएफ |
7 | एनडीआरएफ बटा., पुणे | महाराष्ट्र | सीआरपीएफ |
8 | एनडीआरएफ बटा., गाँधीनगर | गुजरात | सीआरपीएफ |
9 | एनडीआरएफ बटा., पटना (निर्माणाधीन) | बिहार | सीसुब |
10 | एनडीआरएफ बटा., विजयवाणा(निर्माणाधीन) | आन्ध्र प्रदेश | सीआरपीएफ |
ये भी देखे :
- A To Z Full Form List
- सीआईडी (CID) क्या है सीआईडी का क्या काम होता है ?
- SOS मोर्स कोड का अर्थ क्या होता है l
एनडीआरएफ डीलर्स के डिसप्ले के प्रकार
एनडीआरएफ की प्रत्येक बटालियन मे, 45 बचाव कर्मियों वाली एक टीम में इंजीनियर, इलेक्ट्रीशियन, तकनीशियन, पैरामेडिक्स, चिकित्सा पेशेवर और डॉग स्क्वॉड शामिल होते हैं।
एनडीआरएफ की बटालियन प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, तूफ़ान, सुनामी, चक्रवात, हिमस्खलन, भू-स्खलन के साथ-साथ जैविक, रासायनिक, विकिरण और नाभिकीय दुर्घटनाओं जैसी मानव-निर्मित संकट की स्थितियों से निपटने में सक्षम है।
National disaster response force (NDRF)
एनडीआरएफ की जिम्मेदारी
जब गंभीर प्राकृतिक आपदाएं आती हैं, तब प्रभावित राज्यों के अनुरोध पर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तैनाती सहित संचार, हवा, पानी, भोजन और अन्य संपत्तियों को प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है।
एनडीआरएफ बटालियन आपदाओं की स्थिति में अपनी तैनाती के लिए प्रतिक्रिया समय में कटौती करने के लिए Vulnerability Profile के आधार पर देश में बारह अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं।
एनडीएमए राज्य के अधिकारियों के परामर्श से खतरनाक आपदा की स्थिति के दौरान भी इन बलों की सक्रिय तैनाती करता है। इस अवधि को तैयारियों की अवधि भी कहा जाता है। NDRF बटालियन की वर्तमान उपस्थिति निम्न प्रकार से है
आशा है Friends की आपको हमारे द्वारा NDRF के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें
भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow करे और साथ के साथ आप हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है l
Related Queries : Ndrf ka full form , ndrf full form, ndrf full form in hindi, ndrf kya hai, ndrf meaning in hindi, CycloneAmphan , NDRF4U