rbse 12th arts result

RBSE Class 12th arts Result 2020 : BSER / RBSE Results Date, rajresults.nic.in

आज हम आपको RBSE 12th Board Arts Result 2020 की जानकारी देने वाले हैं। इस लेख में हम RBSE Arts रिजल्ट घोषित होने की तारीख, रिजल्ट कहां और कैसे चैक करें? पिछले साल आरबीएसई आर्ट्स के रिजल्ट Statistics क्या थे? Re-totaling Process तथा Supplementary Exam क्या होता है? आदि के बारे में बताने वाले हैं, तो दोस्तों आरबीएसई 12वीं Arts के रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारियों से अपडेटेड रहने के लिए हमारा यह Blog अंत तक जरूर पढ़ें।

ABOUT RBSE: Rajasthan Board Of Secondary Education, Ajmer जिसे संक्षिप्त रूप में RBSE/BSER के नाम से भी जाना जाता है, यह 10वीं और 12वीं कक्षा के वार्षिक बोर्ड एग्जाम आयोजित करने वाला एक राज्यस्तरीय अकादमिक बोर्ड है। RBSE बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को जयपुर में हुई थी, तथा 1961 में इसे अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया था और अंततः 1973 से यह बोर्ड पूरे राज्य में कार्यरत हो गया।

आरबीएसई राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शैक्षणिक स्तर की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं के स्तर पर उपाध्याय परीक्षा तथा 12वीं के स्तर पर वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा आयोजित करता है। प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस बोर्ड के अंतर्गत अपना Registration करवाते हैं। Textbooks और Subjects का Syllabus भी RBSE ही निर्धारित करता है और इससे Affiliated स्कूलों में लागू करता है या सीधे अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड करता है।

नई सूचना देखे-19 मार्च 2020-:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (अजमेर) द्वारा आयोजित वर्ष 2020 हेतु कक्षा 10 एवं 12 की शेष परीक्षाएँ आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है, उक्त परीक्षाओं की नवीन तिथियां बाद में अलग से समाचार पत्रों/ विग्यप्ति द्वारा दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट को विजिट करे-धन्यवाद

Official Website: rajeduboard.rajasthan.gov.in

RAJASTHAN BOARD RESULT 2020

Sl. No Exam Name Exam Date (2020) Exam Result Date*
1. RBSE 10TH BOARD EXAM 12th March to 24th March Mid June
2. RBSE 12TH BOARD (SCIENCE) EXAM 5 MARCH TO 3 APRIL FIRST WEEK OF MAY
3. RBSE 12TH ADMIT CARD 24 FAB

*Tentative Dates

CBSE BOARD RESULT 2020

Sl. No Exam Name Exam Date (2020) Exam Result Date*
1. CBSE 12TH BOARD  15th February to 30th March First week of May
2. CBSE 10TH BOARD  15th February to 20th March First week of May
3. CBSE BOARD 2020

*Tentative Dates

RBSE 12TH ARTS BOARD RESULT 2020

राजस्थान राज्य में 12वीं कला संकाय की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने व उसका परिणाम घोषित करने की ज़िम्मेदारी आरबीएसई की है। RBSE 12वीं Board 2020 Arts Stream (कला संकाय) का रिजल्ट मई महीने के आखिरी सप्ताह तक आने की उम्मीद है। Board Of Secondary Education Rajasthan (BSER) 12वीं बोर्ड के सभी Streams का परिणाम (Result) अपनी Official Website rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित करता है। हम इस Page पर Officially रिजल्ट घोषित होने के बाद आपके लिए एक Direct Link Provide कर देंगे,जिस पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चैक कर सकेंगे।

वैसे देखा जाए तो आरबीएसई 12वीं Arts की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल माह में आयोजित करता है, तथा इस वर्ष 12वीं कला संकाय की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को समाप्त होंगी। हर वर्ष पांच लाख से भी अधिक विद्यार्थी आरबीएसई Arts की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं। पिछले साल आरबीएसई ने 12वीं Arts का रिजल्ट 22 मई को घोषित किया था।

RESULT DECLARATION DATE

RBSE, प्रतिवर्ष 12वीं कला संकाय के परिणाम मई माह में घोषित करता है। लेकिन इस साल अभी तक आरबीएसई द्वारा 12वीं कला संकाय के रिजल्ट घोषित होने के समय व दिनांक से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नीचे दिए गए 12वीं Commerce के पिछले पांच साल में रिजल्ट घोषित होने के Time & Date देखकर आप स्वयं भी इस वर्ष रिजल्ट घोषित होने की तारीख व समय का अनुमान लगा सकते हैं

इस प्रकार ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखकर हम कह सकते हैं कि इस बार भी RBSE 12वीं Arts के परिणाम मई के आखिरी सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में घोषित करेगा। अगर बात करें समय की, तो आरबीएसई लगभग सभी रिजल्ट दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के बीच घोषित करता है।

HOW TO CHECK RBSE 12TH RESULT

यदि आप अपने आरबीएसई कक्षा 12वीं Arts के अंकों की जांच करना चाहते हैं तो ऐसा आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न Steps को Follow करके कर सकते हैं। Result देखने के लिए आपको अपने Roll No. की आवश्यकता पड़ती है।

  1. सबसे पहले Google Search में जाकर इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in लिखकर Search करें। फिर इसके Homepage पर “Senior Secondary (Arts) – 2020 Result” वाले Option पर क्लिक करें।
  2. अब अपना रोल नंबर ध्यानपूर्वक दर्ज करें, फिर Submit वाले Option पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके Screen पर RBSE Class 12th Arts का परिणाम (Result) दिखाई देगा। अब अपने Result को ध्यानपूर्वक Check करके डाउनलोड कर लें तथा आप भविष्य में उपयोग की दृष्टि से इसका Printout भी निकलवा सकते हैं।
  4. इसके अलावा, Students अपने Marksheet की Original Copy, Migration Certificate के साथ स्कूल से ज़रूर Collect करें।

इस विधि के अलावा आप Name Wise भी अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। वैसे भी रिजल्ट चैक करते समय छात्रों को अपना वही रोल नंबर या नाम दर्ज करने को कहा जाता है जो उनके एडमिट कार्ड पर लिखा है। देखा जाए तो Name Wise Result, छात्रों को उनके परिणाम को अधिक आसानी से जांचने में मदद करता है।

अधिकांश छात्र परीक्षा समाप्त होने के उत्साह में अपना रोल नंबर खो देते हैं या रिजल्ट आने तक अपना रोल नंबर भूल जाते हैं। RBSE 12वीं के परिणाम Name Wise चैक करने के लिए छात्रों को अपना नाम, प्रदान की गई जगह में दर्ज करना होगा। जब आप अपना नाम सफलतापूर्वक दर्ज कर लेते हैं तब आपके नाम के समान नामों की एक सूची दिखाई देगी, अब इसमें से अपना नाम अपने रोल नंबर और अपने पिता के नाम के साथ पहचानकर ‘Get Result’ वाले बटन पर क्लिक करें। तत्पश्चात्, आपका परिणाम (Result) स्क्रीन पर दिखाई देगा।

PREVIOUS YEAR STATISTICS:

वर्तमान में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के Result का इंतजार कर रहे अधिकांश छात्र बहुत अधिक दबाव में रहते हैं कि उनका परिणाम कैसा रहेगा? अक्सर ये देखने में आता है कि विद्यार्थी अपने नतीजों को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं, और रिजल्ट से संबंधित गलत धारणाएं पाल लेते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि रिजल्ट चैक करते करते समय परीक्षक कितने Strict होते हैं? तथा उनका Evaluation Standard क्या होता है? तो दोस्तों आपकी इस दुविधा को कम करने के लिए हम आपको सीबीएसई 12वीं कला संकाय के पिछले साल के रिजल्ट Statistics बता रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं, जो कि नीचे दिए गए हैं :-

Arts Stream Result Statistics

परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थी: 5,66,576
परीक्षा में पास होने वाले कुल विद्यार्थी:  4,98,569
लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत: 85.41%
लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत: 90.81%
समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत:  88%

RE-TOTALING PROCESS:

Re-totaling प्रक्रिया के माध्यम से छात्र अपने रिजल्ट में प्राप्त अंकों की बोर्ड से पुनः गणना करवा सकते हैं। बोर्ड द्वारा मुख्य रिजल्ट की घोषणा के बाद वे सभी विद्यार्थी जो परीक्षा के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं वो बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ Re-totaling फाॅर्म भरकर इस प्रक्रिया के लिए Apply कर सकते हैैं। RBSE 12वीं Arts की Re-totaling के परिणाम अगस्त माह तक जारी कर दिए जाते हैं। अगर हम पिछले वर्ष की बात करें तो बोर्ड ने Re-totaling Application फाॅर्म 20 मई से 1 जून के बीच जमा किए थे तथा उसका परिणाम 5 अगस्त को घोषित किया था।

SUPPLEMENTARY EXAMINATION:

प्रत्येक वर्ष जब आरबीएसई बोर्ड Class की मुख्य परीक्षाओं का परिणाम घोषित होता है, तब हमें पता चलता है कि कुछ विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे हैं क्योंकि बोर्ड एग्जाम के प्रत्येक विषय में विद्यार्थियों को पहले से निर्धारित Minimum Passing Marks लाना अनिवार्य होता है। वे सभी छात्र जो किसी भी विषय में Minimum Passing Marks लाने में नाकाम रहते हैं उन्हें परीक्षा में उस विषय के लिए Supplement प्रदान किया जाता है, अर्थात् जबतक वो उस विषय में Minimum Passing Marks प्राप्त नहीं कर लेते तबतक उन्हें उस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं माना जाएगा।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आरबीएसई दूसरे अवसर के रूप में Supplement Subjects के लिए अगस्त माह में परीक्षाएं आयोजित करता है, तथा Supplementary Exam का रिजल्ट सितंबर माह में घोषित किया जाता है। पिछले साल आरबीएसई 12वीं की Supplementary परीक्षाएं 1 से 3 अगस्त तक संपन्न हुई थी और उसका परिणाम 9 सितंबर को जारी किया गया था।

आशा करते हैं Friends की आपको हमारे द्वारा RBSE Board Result 2020 के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends व Social Media Sites पर Share ज़रूर करें और यदि आपके मन में RBSE Board Result 2020 से संबंधित कोई सवाल उठ रहा है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं तथा भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow कर सकते हैं, धन्यवाद।

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top