CBSE Result 2020

CBSE Result 2020 : Class 12th & 10th Results, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in

आज हम आपको सीबीएसई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)‌ 10th & 12th Board 2020 के Exam और Result के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस लेख में आज हम CBSE 2020 Exam Date, Result Declaration Date, Previous Year Statistics, How To Check Result, Result Revaluation आदि Topics को Cover करेंगे, तो Friends CBSE Result 2020 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह Blog आखिर तक जरूर पढ़ें।

Central Board Of Secondary Education (CBSE): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भारत का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है, यह भारत में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के विकास और प्रसार को देखता है। सीबीएसई एक ऐसा अकादमिक बोर्ड है, जो देशभर में प्रतिवर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की केन्द्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।

यह Regular तथा Private दोनों तरह के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड 1921 में भारत में स्थापित होने वाला पहला शिक्षा बोर्ड है। वहीं 3 नवंबर 1962 को स्थापित सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक पाठ्यक्रम के लिए एनसीईआरटी पैटर्न का पालन करता है। सीबीएसई के तहत भारत में कुल 20,299 स्कूल और 28 अन्य विदेशी देशों में 228 स्कूल आते हैं।

CBSE RESULTS 2020

कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम(Result) की घोषणा करने की ज़िम्मेदारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की होती है। तो दोस्तों हम आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड 2020 के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित करेगा। सीबीएसई Class 10th & 12th Board 2020 का परिणाम अपनी Official Website cbseresults.nic.in पर घोषित करेगा।

Students आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से तथा इसके अलावा Google Search से भी अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। इस वर्ष सीबीएसई 15 फरवरी से 20 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा, वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

Sl. No Exam Name Exam Date (2020) Exam Result Date*
1. CBSE 10TH BOARD EXAM 15th February to 20th March First week of May
2. CBSE 12TH BOARD EXAM 15th February to 30th March First week of May

*Tentative Dates

परीक्षा में बैठने वाले लगभग सभी छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने परिणामों की जांच करने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसलिए हमने छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है, जिसपर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।

Official Website: cbseresults.nic.in, cbse.nic.in

Check CBSE result 2020 on online portal cbseresults.nic.in

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: cbseresults.nic.in या cbse.nic.in 2020 परिणाम।
  • 2020 सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट (कक्षा XII) 2020 ’/ माध्यमिक विद्यालय परिणाम (कक्षा X) 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर डालें।
  • On सबमिट ’बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन cbse.nic.in परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • उसी का स्क्रीनशॉट लेकर CBSE परीक्षा परिणाम 2020 को सेव करें।

DATE OF DECLARATION

सीबीएसई 10th & 12th Board Result 2020 कब जारी किया जाएगा? सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लगभग सभी छात्र परीक्षा के बाद अपने Result के जारी होने का Date और Time खोजते हैं। तो दोस्तों जहां तक ​​सीबीएसई रिजल्ट 2020 का सवाल है, फिलहाल बोर्ड द्वारा इसके बारे में आधिकारिक जानकारी मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि, पिछले वर्षों के Trends को देखते हुए, छात्र मई के पहले सप्ताह या उससे पहले ही सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट आने की उम्मीद कर सकते हैं।

पिछले साल, सीबीएसई ने कक्षा 12 की परीक्षाओं का परिणाम 2 मई को और कक्षा 10 का परिणाम 6 मई को घोषित किया था। Friends यदि आपने CBSE Class 10th का Exam दिया है और Exam देने के बाद Result Check करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, Center नंबर, स्कूल नंबर और Admit Card ID के साथ तैयार रहना चाहिए।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 11.07.2018 के अपने एक फैसले में दिल्ली विश्वविद्यालय और सीबीएसई को यह निर्देश दिया है कि चालू शैक्षणिक वर्ष से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ तारीख निर्धारित करते समय सीबीएसई के Results,जिसमें पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के Results भी शामिल हैं, को ध्यान में रखा जाए अर्थात् काॅलेजों में Addmission की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही CBSE के सभी Results घोषित हो जाएं।

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सीबीएसई और दिल्ली विश्वविद्यालय को इस दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया था। इन्हीं बातों पर अमल करते हुए सीबीएसई ने इस साल यह घोषणा की है कि इस बार का Result Exam ख़त्म होने के 20 दिनों के अंदर घोषित हो सकता है।

Previous Year Statistics

वर्तमान में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के Result का इंतजार कर रहे अधिकांश छात्र बहुत अधिक दबाव में रहते हैं कि उनका परिणाम कैसा रहेगा? तो दोस्तों आपके तनाव को कम करने के लिए हम आपको सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट Statistics बता रहे हैं, जो कि नीचे दिए गए हैं :-

CBSE Previous Year 10th Board Statistics

Total Appeared Students: 17,61,078
Total Passed Students: 16,04,428
Overall Pass Percentage: 91.1%
Girls Pass Percentage: 92.45%
Boys Pass Percentage: 90.14%
Students Placed In Compartment: 1,38,705 or 7.88%


CBSE Previous Year 12th Board Statistics

Total Appeared Students: 12,05,484
Total Passed Students: 10,05,427
Overall Pass Percentage:  83.4%
Girls Pass Percentage: 88.7%
Boys Pass Percentage:  79.4%
Students Placed In Compartment: 99,207 or 8.23%

Where & How To Check CBSE 10TH 12TH Results

यदि आप अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के अंकों की जांच करना चाहते हैं तो ऐसा आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न Steps को Follow करके कर सकते हैं। Result देखने के लिए आपको अपने Roll No., Date Of Bearth, School No./Code, Center No./Code,Admit Card ID. आदि की आवश्यकता पड़ती है।

  1. सबसे पहले Google Search में जाकर इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nic.in या cbseresults.nic.in लिखकर Search करें। फिर इसके Homepage पर “Secondary School Examination Class X 2020 या Senior School Certificate Examination (Class 12th) Results 2020 (All Regions)” वाले Option पर क्लिक करें।
  2. अब अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, School नंबर, Center नंबर और Admit Card ID. इत्यादि ध्यानपूर्वक दर्ज करें, फिर Submit वाले Option पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके Screen पर CBSE Class 10th/12th का परिणाम (Result) दिखाई देगा। अब अपने Result को ध्यानपूर्वक Check करके डाउनलोड कर लें तथा आप भविष्य में उपयोग की दृष्टि से इसका Printout भी निकलवा सकते हैं।
  4. इसके अलावा, Students अपने Marksheet की Original Copy स्कूल से ज़रूर Collect करें।

इसके अतिरिक्त छात्र कई अन्य तरीकों से भी अपना Result देख सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने Google, Microsoft App, Digilocker, IVRS/SMS और Umang App के माध्यम से भी Results Accessible किया है।

Details On Marksheet

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के रिजल्ट/अंकतालिका में निम्नलिखित जानकारियां शामिल होती हैं

  1. Name of examination
  2. Board name
  3. Respective class
  4. Name of Student
  5. Roll Number
  6. Mother’s Name
  7. Father’s Name
  8. Date of Birth
  9. Subject Name
  10. Subject Code
  11. Theory Marks
  12. Practical Marks
  13. Total Marks
  14. Positional Grade
  15. Final Result- pass/ Not Pass

लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि सीबीएसई ने अब तक दसवीं और बारहवीं क्लास की जितनी भी बोर्ड मार्कशीट जारी की है उसमें पास फेल और कंपार्टमेंट लिखा होता है। लेकिन इस बार सीबीएसई ने यह घोषणा कि है कि 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड मार्कशीट में फेल और कंपार्टमेंट जैसे शब्दों को बदलकर अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट में Fail या Compartment जैसे शब्द देखकर तनावग्रस्त हो जाते थे।

CBSE RESULT REVALUATION

जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि सीबीएसई Result 2020 में प्राप्तांक उनकी मेहनत के अनुसार ठीक नहीं हैं और वे अपेक्षित अंकों से कम अंक प्राप्त कर रहे हैं, तो ऐसे छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई छात्रों को Online ही Rechacking और पुनर्मूल्यांकन के लिए Registration की सुविधा प्रदान करता है।

ऐसा करने के लिए इच्छुक छात्र सीबीएसई द्वारा Required Fee के साथ पुनःजांच या पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरके आवेदन कर सकते हैं। यदि पुनर्मूल्यांकन के बाद आवेदनकर्ता के परिणाम (Result) में कोई परिवर्तन आता है तो उसे उसके स्कोरकार्ड पर अपडेट करके एक नई Marksheet जारी की जाती है।

Compartmental Exam

सीबीएसई Results 2020 बहुत से Students के लिए बेहतर साबित होगा वहीं कुछ छात्रों को निराशा का भी सामना करना पड़ेगा। छात्रों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित Minimum Passing Grade प्राप्त करना आवश्यक होता है, यदि मेहनत के बावजूद, छात्र Passing Grade प्राप्त करने में असफल रहते हैं, तो ऐसे छात्र सीबीएसई 2020 के Compartmental Exam में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं

जो परिणाम घोषित होने के कुछ महीनों बाद ही आयोजित किया जाता है। CBSE कंपार्टमेंटल एग्जाम देने के इच्छुक छात्रों के लिए यह आवश्यक होता है कि वे आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करें। इसके बाद छात्रों को एक अलग एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र जारी किया जाता है, तथा सीबीएसई कंपार्टमेंटल एग्जाम का परिणाम भी उसी अनुसार अपडेट किया जाता है।

आशा करते हैं Friends की आपको हमारे द्वारा CBSE Board Result 2020 के बारे मे लिखा गया Blog पसंद आया होगा। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friends व Social Media Sites पर Share ज़रूर करें और यदि आपके मन में CBSE Board Result 2020 से संबंधित कोई सवाल उठ रहा है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं तथा भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को follow कर सकते हैं, धन्यवाद।

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top