इंदिरा गांधी आवास योजना को ग्रामीण विभाग मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारक जिन लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था उनके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है।
इस पोर्टल की मदद से आवेदनकर्ता अपना नाम इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची में देख सकते हैं। अगर आप इस योजना के बारे में तमाम जानकारियां जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ना बिल्कुल ना भूलें।
इंदिरा गांधी आवास योजना : indira gandhi awas yojana
इंदिरा गांधी आवास योजना का शुभारंभ देश के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, गैर एससी एसटी वर्गों के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए शुरू किया गया है।
इस योजना की मदद से बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार शहरी क्षेत्र में मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.3 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी। इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है।
योजना का नाम | indira gandhi awas yojana (IAY) |
सुरु किया गया | 2015 |
द्वारा लॉन्च किया गया | Narendra Modi (Prime Minister) |
लाभार्थी | गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, गैर एससी एसटी, ) |
उद्देश्य | जरूरतमंद लोगो को आवाज मिल सके |
Official Website | https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx |
PMAY-G Book | Click Here |
इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट : IAY List 2020-21
देश के जिन लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था वह घर बैठे इस योजना के लिए जारी हुई ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से अपना नाम देख सकते हैं। जिन लोगों के नाम इस लिस्ट में आएगा केंद्र सरकार उनको पक्का मकान बनाने में सहायता प्रदान करेगी।
इंदिरा गांधी आवास योजना में मिलने वाली भुगतान राशि
केंद्र सरकार ने इस योजना की मदद से पिछले 3 सालों में 35 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक गैर एससी-एसटी वर्गो वाले बीपीएल कार्ड धारको को उनका का घर बनाने के लिए तीन किस्तों में सहायता प्रदान कर चुकी है।
इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक इस योजना के लिए कितनी राशि खर्च कर चुकी है वह हमने निम्नलिखित टेबल के जरिए बता रखा है।
इंदिरा गांधी आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य इंदिरा गांधी आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को पक्का मकान दिलाना है जो कि गरीब होने के कारण अपना मकान नहीं बना पाते हैं। भारत सरकार ने 2022 तक का लक्ष्य रखा है कि देश के सभी लोगों को उनका अपना मकान मिलेगा जिस वजह से केंद्र सरकार अपने लक्ष्य तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। इंदिरा गांधी आवास योजना की विशेषताएं केंद्र सरकार पहले मैदानी क्षेत्र में मकान बनाने के लिए ₹70,000 की राशि सहायता के रूप में देती थी जिसे अब 1.2 लाख रुपए कर दिया गया है। वही पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में भी ₹75,000 की राशि को 1.3 लाख रुपए कर दिया गया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस योजना के लिए परिवारों को घर में शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की अतिरिक्त राशि भी दी जाती है। इस योजना के लिए मिलने वाली सहायता राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के जरिए आती है हालांकि बैंक अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। भारत सरकार 2022 तक देश के सभी लोगों को घर मुहैया कराने के लक्ष्य को इस योजना की मदद से पूरा करना चाहती है। इंदिरा गांधी आवास योजना की पात्रता इंदिरा गांधी आवास योजना में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख दस्तावेज इंदिरा गांधी फंड ट्रांसफर रिपोर्ट : IAY Fund Transfer Report इंदिरा गांधी योजना को ग्रामीण आवास योजना के नाम से जाना जाता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 4 अप्रैल 2020 तक देश भर में 1,57,70,485 मकानो का पंजीकरण हुआ है जिसमें से केंद्र सरकार ने 1,42,77,807 को मंजूरी दे दी है और इनमें से 1,00,28,984 मकान बन कर अब तक तैयार हो चुके हैं। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अब तक 1,44,705 करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है। श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें ? कुल घरेलू, अस्वीकृत, वरीयता सेटिंग पूर्ण और अपीलीय समिति अनुमोदित की श्रेणी वार SECC डेटा सारांश देखने के लिए आप इंदिरा आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ➡ सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। ➡ होम पेज पर अपनी ‘ग्राम पंचायत की पीडब्ल्यूएल डाउनलोड करें‘ नाम के एक ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। ➡ इसमें पेज में एक सूची दिखाई देगी जिसमें इस योजना के लिए कुल लाभार्थियों की संख्या और निरस्त हुए लाभार्थियों की संख्या नजर आएगी। ➡ यह सूची सिर्फ जातिवाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है। इस सूची को आप पीडीएफ और एक्सेल फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इंदिरा गांधी आवास योजना की सूची कैसे देखें : Indira Gandhi Awas Yojana List 2020-21 जो लाभार्थी इस योजना के तहत अपना नाम इसकी सूची में देखना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें। ➡ सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं। इस वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
➡ होम पेज पर पहुंचते ही आपको स्टेकहोल्डर का ऑप्शन नजर आएगा इस ऑप्शन में पहुंचते ही आपको IAY /PMAYG Beneficiary List पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने नए पेज खुल जाएगा।
➡ नए पेज पर पहुंचते ही आपको अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करा कर सबमिट पर क्लिक करना होगा सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी लाभार्थियों की सूची दिख जाएगी।
➡ अगर आप अपनी पंजीकरण संख्या भूल गए हैं तो आप Reset के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही वहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज कराएं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट को देख सकते हैं। SECC Family Member Details ➡ इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और संरक्षण पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। ➡ होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर का ऑप्शन नजर आएगा और इस ऑप्शन में आपको SECC Family Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➡ नया पेज खुलते ही आपको स्टेट और PMAYID का चयन करना होगा।
➡ चयन करते ही आपको ‘गेट फैमिली मेंबर डीटेल्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी। इंदिरा गांधी आवास योजना में आवेदन कैसे करें ? ➡ इंदिरा गांधी आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmyag.nic.in पर जाना होगा। ➡ होम पेज पर पहुंचते ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर प्रासंगिक विकल्प को चुनना होगा। ➡ प्रासंगिक विकल्प को चुनते ही आपसे आधार कार्ड नंबर दर्ज कराने के लिए कहा जाएगा।उसको दर्ज कराएं। ➡ नए पेज पर पहुंचते ही आपसे तमाम जानकारियां पूछी जाएंगी उन को ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर चुके हैं। हम आशा करते हैं इस योजना से जुड़ी हुई सभी जानकारियां आप तक पहुंच गई होंगी अगर भविष्य में केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत कोई भी नई जानकारी लाती है तो हम इस लेख के माध्यम से हम आप तक वह जानकारी पहुंचा देंगे इसीलिए हमारे साथ भविष्य तक बने रहें। केंद्र सरकार की और योजनाये
indira gandhi awas yojana list 2020 | download online iay list | indira awas yojana portal|iay.nic.in 2020-21 list | इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | iay list ऑनलाइन कैसे देखे | download online iay housing list 2020-21 l iay nic in report l iay registration l iay list ramai l lucknow l west bengal l sitapur l iay pmay
इंस्टॉलमेंट
2015-16
2016-17
2017-18
1
969606.9
3451269
2495516
2
1010792
1605800
2988986
3
1386984
1050843
5583116
Official website
Pmayg.nic.in/iay.nic.in
Toll-free number
1800-11-6446, 1800-11-8111
Mail id (for complaint or suggestion)
[email protected], [email protected]
Beneficiary Registration Guide
https://pmayg.nic.in/netiay/Document/PMAYG-Registratio-Manual.pdf
Contact person details (State Wise)
https://pmayg.nic.in/netiay/ContactFilled.aspx