job transfer appliaction in hindi

जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखे

आजके इस पोस्ट में हम जॉब ट्रान्सफर के उपर आपको पत्र का फोर्मेट देंगे । कई बार किसी कारण वस या परिवारिक वजहों से कई लोगो को अपना काम छोडके किसी दुसरे शहर जाना पड़ता है तो ऐसे में उन्हें अपने बॉस को एक पत्र के जरिये बताना होता है

कई लोगो को पत्र लिखने में दिक्कत होती है आजके इस PatraLekhan के लेख में हम आपको अलग अलग परिथितियो में नौकरी स्थानांतरन पर आवेदन पत्र देंगे जिसमे आप अपनी निजी जानकारी बदल के अपने बॉस को दे सकते है ।

Job Transfer Application Format in Hindi

Case 1 – तबादले के लिए आवेदन स्वास्थ्य समस्या के कारण

 

सेवा में,

कर्यालय प्रबंधक

कम्पनी का नाम…..

पता….

विषय: स्थानांतरण के लिए आवेदन।

महोदय,

विनम्रतापूर्वक और सम्मान के साथ कहना चाहता हूँ कि मै दस माह पहले इस कार्यालय में स्थानांतरित हो कर आया था। इससे पहले मैं जहां काम करता था वहां मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठिक था परन्तु यहाँ (जगह का नाम) की जलवायु मेरे अनुकूल नहीं रहा। पिछले आठ महिने में बिमारी के कारण मैं 40 दिन की छुट्टी लेने को विवश रहा हूं।

डॉक्टर की देख रेख में मेरा ईलाज चल रहा है किन्तु स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है। अक्सर मै (रोग का नाम) से पीड़ित रहता हूँ। आपके अवलोकन के लिए मैं इस पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण-पत्र संलग्न कर रहा हूं ताकि आप डॉक्टर की राय देख सकें।

अतः आप से अनुरोध है कि मेरी दशा को ध्यान में रखते हुए मुझे (जगह का नाम) के कार्यालय में स्थानांतरित करने की कृपा करें।

 

आप का विश्वासी,

नाम………..

पद……

दिनांक……..

ये भी देखे 


Case 2 – स्थानांतरण
के लिए अनुरोध पत्र परिवारिक सदस्यों की बिमारी के कारण

 

सेवा में,

कार्यालय प्राबंधक,

कम्पनी का नाम….

पता….

विषय: स्थानांतरण के संबंध में।

महाश्य,

आदरसहित और विनम्रतापूर्वक, आपको कहना है कि मेरे पिता को पिछले साल किडनी प्रत्यारोपण के लिए ऑपरेशन हुआ था और हाल ही में दिल का दौरा पड़ा, तब से वह ठीक नहीं हो पाए हैं। परिणामस्वरूप उन्हें नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता है। मैं यहाँ (जगह का नाम) में कार्य कर रहा हूं लेकिन अपने माता-पिता से बहुत दूर हूं।

मेरे अलावा घर पर मेरे माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। यह कार्यालय मेरे घर से काफि दूर है जिस कारण मै समय प्रबंधन नहीं कर पा रहा हूँ और मुझे यहाँ कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। इस पत्र के साथ पिता का चिकित्सा प्रमाण-पत्र संलग्न कर रहा हूं।

अतः आप से अनुरोध है कि, उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये आप कृपया इस कार्यालय से मुझे मेरे गृह जिले या आस-पास स्थानांतरित करने की कृपा करें।

आप का विश्वासी,

नाम……

पद……

दिनांक…….

Case 3 – ट्रांसफर के लिए आवेदन शादी/बच्चे की देखभाल

 

सेवा में,

कार्यालय प्राबंधक,

कम्पनी का नाम….

पता…..

विषय: नौकरी में स्थानांतरण के संबंध में।

महाशय,

मेरा आप से सविनय निवेदन यह है कि मैं छ वर्षों से इस कार्यालय में काम करती हूं और मेरे पत्ती मेरे गृह जिले में कार्य करते हैं जिस कारण बच्चों की देखभाल करने में कठिनाइयां आ रही है। इससे पहले हम एक संयुक्त परिवार में रहते थे जिस वजह से पहले कभी कोई परेशानी नहीं हुई।

यह कार्यालय मेरे मेरे जिले से काफि दूर है जिस कारण मै नौकरी के साथ बच्चे की देखभाल नहीं कर पा रहीं हूँ और यहाँ कार्य करने में मुझे काफी परेशानी हो रही है।

अतः आप से निवेदन है कि आप (जगह का नाम) शाखा में मेरा स्थानांतरण करने की कृपा करें।

 

आप की विश्वासी,

नाम……….

पद……

दिनांक……..

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी “जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन-पत्र“, की समस्या दूर हो चुकी होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर भी ज़रूर Share करें l

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और साथ ही आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज को लाइक करें

जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

5/5 - (6 votes)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top