application for leave in hindi

स्कूल / कॉलेज से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र : Application For Leave in Hindi

अगर आप एक विधार्थी है या फिर आप किसी आफिस में वर्क करते है या आपके छोटे बच्चे है जिनका अभी अभी स्कूल में दाखिला हुआ है तो आपको कभी ना कभी application की जरूरत जरूर तो जरूर पड़ी होगी 

आजकल सरकरी और गैरसरकारी (School, College, Private Office etc.)  सभी कामो में एप्लीकेशन का होना लाज़मी सा हो गया है

अगर आपको कोई काम करवाना है या फिर आपको किसी को कोई इनफार्मेशन बताती है या अपडेट करना है और भी बहुत से काम हो सकते है सभी में एप्लीकेशन की जरुरत होती रहती है 

आप मे से कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें अभी तक सही तरीके से ऍप्लिकेशम लिखना नही आता होगा तो वो लोग इंटरनेट पर यही सर्च करते रहते है कि उन्हें अपने जरुरत के  हिसाब से ऍप्लिकेशम मिल जाये ताकि वो अपनी निजी डिटेल्स डालकर कर ऍप्लिकेशम लिखने से बच सके 

कुछ लोगो को ऍप्लिकेशम लिखना बोरिंग लगता है तो कुछ लिखना तो चाहते है लेकिन उन्हें सही फॉर्मेट नही पता होता ऍप्लिकेशम की बात की जाये तो आजके समय मे इसका यूज स्कूल, आफिस, सरकारी दफ्तरों , या फिर सामाजिक कार्यो में  काफी होता है 

आजके इस लेख में हम आपको leave( छुट्टी ) के ऊपर वो सारे ऍप्लिकेशम बताएंगे  जिनका यूज सरकारी और गैरसरकारी दोनों ही कामो में काफी किया जाता है आप इन्हें नीचे से अपनी जरूरत के हिसाब से लिख सकते है या डाऊनलोड कर कर सकते है 

नीचे हुम् आपको टेक्स्ट फॉर्मेट के साथ साथ सभी एप्लीकेशन की फ़ोटो भी देंगे जिन्हें आप डाऊनलोड करके सेव कर सकते है ताकि फ्यूचर में फिर कभी आपको जरूरत पड़े तो आप उसकी हेल्प से लिख सके 

तो चलिए देखते है leaving (छुट्टी ) के उपर एप्लीकेशन जो सरकारी और गैरसरकारी (School, College, Private Office etc.) कामो में कहा कहा और किस किस कारण में लिखे जाते है leave letter in hindi

1.ज्वर, बुखार होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र : Leave Application For Principle in Hindi  

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय – विद्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय / महोदया,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9वीं का विद्यार्थी हूं. दिनांक 15.04.2020 से 17.04.2020 तक विद्यालय से अवकाश चाहिये. क्योंकि मुझे बहुत तेज बुखार है मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं दो-तीन दिन घर पर रहकर ही आराम करूं, ( यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई बहन की शादी हैं पिकनिक पर जाना है या फिर अन्य कोई कारण) अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – विजय  कुमार
कक्षा – 9
रोल नंबर – 2

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [114.57 KB]

2. दीदी या बहन /भाई की शादी पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र : Wedding Leave Application For Principle in Hindi 

सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 18/04/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 15/04/2020 से 25/04/2020 तक का अवकाश चाहिए। अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी
छात्र नाम – विजय  कुमार
कक्षा – 10 A
रोल नंबर – 13

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [113.23 KB]

ये भी पढ़े

लंबे समय तक अध्ययन करने का सबसे अच्छा तरीका l

 

3. भाई की शादी होने पर Company /office से छुट्टी के लिए। 

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब ,

टाटा स्टील लिमिटेड (जयपुर),

दिनांक – 14/04/2020

विषय :- भाई की शादी होने पर 7 दिनों की छुट्टी हेतु।

महोदय / महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मैं (विजय  कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। हर्षितपूर्वक आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे छोटे भाई की शादी निश्चित हो गयी है जो इसी महीने के 20 तारीख को है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे शादी की सभी जिम्मेवारी मिली है, इसीलिए मुझे 7 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है । अतः मुझे  15/04 /2020 से 21 /04 /2020 तक 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी ।

विजय  कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक – 14/04/2020

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [113.06 KB]

4. पिता या घर के किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र : Application or Leave for Death of family Member to School or College in Hindi

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र महोदय,

महोदय / महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का विद्यार्थी हुं आपको अवगत कराना है कि मेरे पिता का 13/04/2020 को देहावसान हो गया, जिससे मेरा परिवार शोक में डूबा है जिसके कारण मैं 15/04/2020 से 22/04/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सकूँगा। अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी
छात्र नाम –विजय कुमार
कक्षा – 10 A
रोल नंबर – 5

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [113.15 KB]

5. 30 दिनों की छुट्टी/लम्बी छुट्टी  के लिए आवेदन पत्र। : Long Leave Application for Principle in Hindi

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय :- 30 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय / महोदया ,

सविनय निवेदन है कि आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का विद्यार्थी हुं आपको अवगत कराना है कल सड़कदुर्घटना में मेरे पिताजी का पैर टूट गया है ,उनकी हालत अभी ठीक है लेकिन डॉक्टर ने घर के 1 सदस्य को 30 दिनों तक अस्पताल में रहने को कहा है। जिसमे से महिलाये नहीं रूक सकती। इसीलिए मुझे ही रुकना होगा। और पिताजी की भी ख्वाहिश है कि मैं ही उनका देख – भाल करूँ। इसीलिए मुझे 30 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है । अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 15 /04 /2020 से 15 /05 /2020 तक 30 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी
छात्र नाम –विजय कुमार
कक्षा – 10 A
रोल नंबर – 5

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [115.46 KB]

6.हॉस्पिटल एडमिट / दुर्घटना हो जाने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र : Hospital Admit  Application For Leave in Case of Accident in Hindi

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय – दुर्घटना अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र l

महोदय / महोदया ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10  का विद्यार्थी हुं आपको अवगत करना चाहता हुं कि मेरा एक्सीडेंट 10/04/2020 को हुआ था और मेरा पैर टूट गया है, मैं अस्पताल में भर्ती हुं और डॉक्टर ने कुछ दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी है। जिसकी वजह से मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं , इसीलिए मुझे कुछ दिन के लिए अवकाश चाहिए। अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी
छात्र नाम – विजय कुमार
कक्षा- 10  C
रोल नंबर – 4

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [114.38 KB]

7. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र – Application For School Leaving Certificate in Hindi

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

कौशिक राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

वैशाली नगर , जयपुर ( विद्यालय का पता)

दिनांक – 14/04/2020

विषय – विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु

महोदय / महोदया,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं का विद्यार्थी हूं. मेरे पिताजी आर्मी में है जिनका ट्रांसफर अब हिमाचल प्रदेश में कर दिया गया है. चूंकि मेरे पिताजी का ट्रांसफर हो गया है तो मेरा पूरा परिवार अब हिमाचल प्रदेश में जाकर रहेगा, इसलिए मुझे भी यह विद्यालय छोड़ना होगा. चूंकि आज पढ़ आपके विद्यालय से कर ली है लेकिन मैं नहीं चाहता कि दूसरे विद्यालय में मुझे शुरुआत से पढ़ाई करनी पड़ेगी.

अगर आप मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देते हैं तो दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य मुझे 9वी क्लास में सत्र के बीच में प्रवेश लेने के लिए तैयार है. कृपया मुझे विद्यालय क्या करने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें.

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
विजय कुमार
कक्षा – 10 B
रोल नंबर – 7

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [114.24 KB]

8. कार्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – Leave Application In Hindi for Office in Hindi

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब ,

टाटा स्टील लिमिटेड (जयपुर),

दिनांक – 14/04/2020

विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु

महोदय / महोदया ,

नम्र निवेदन है कि कल दिनांक 15.04.2020 से 22.04.2018 तक मुझे कार्यालय से अवकाश चाहिए. क्योंकि किसी कारण वश मुझे शहर से बाहर जाना है और कोई अति आवश्यक कार्य करना है. (यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई की शादी है, आप बीमार हैं, आपके घर में कोई जरूरी कार्य है इत्यादि कोई भी कारण लिख सकते है. जिस कार्य के लिए भी आप को अवकाश चाहिए वह कारण लिख सकते हैं). मुझे अवकाश देने का कष्ट करें, मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं.

आपका विश्वासी ।

विजय  कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक – 14/04/2020

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [112.26 KB]

इस लेख में हमने सारे Leave एप्लीकेशन को बता दिया है अगर फिर भी कोई एप्लीकेशन बच रहा है या आपको चाहिये तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है हम आपके द्वारा बताये गये एप्लीकेशन को अपने लेख में अपडेट कर देंगे

तो कैसा लगा हमारा आजका लेख आपको निचे कमेंट करके बताइये और अगर हमारे लेख में आपको कोई कमी लग रही है तो वो भी आप कमेंट में बता सकते है हम जल्द ही उसे सही करने का प्रयास करेंगे l

लेख अच्छा लगा है तो इसे आगे शेयर जरुर करिये ताकि हमारा होशला बना रहे और हम आगे भी आपके लिए कुछ इसी तरह का ज्ञानवर्धक लेख लाते रहे l

धन्यवाद  l  

Related Queries : leave letter in hindi, application for leave in hindi, leave application in hindi for office, school leaving certificate application in hindi, school leave application in hindi, leave application meaning in hindi

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top