hindi typing chart

कृति देव और मंगल फॉण्ट कैसे डाउनलोड करे

जब आप हिंदी टाइपिंग सीखना स्टार्ट करते हैं तो आपके सामने कई समस्याएं आती हैं जैसे फोंट कहां से डाउनलोड करें फोंट कौन सा यूज करें l आज के इस लेख में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करेंगे और साथ के साथ आपको हिंदी टाइपिंग से जुड़े कई चीजे बताएंगे जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है l

हम आपको हिंदी टाइपिंग से जुड़ी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बतायेंगे  जिनका यूज करके आप अपने हिंदी टाइपिंग को  पहले से बेहतर बना सकता है l

इस लेख में हम जानेंगे Hindi Typing क्यों जरुरी है ? Hindi Typing के लिए कोनसा फॉण्ट अच्छा है ?  kruti dev 10 hindi typing code chart / kruti dev shortcut key, Hindi Font chart or Hindi Font Code , Hindi Typing Chart etc.

इस लेख में हम जानेंगे l

हिंदी टाइपिंग क्यों जरुरी है सीखना l 

आजकल जितनी भी सरकारी और गैरसरकारी नौकरी निकल रही है l जैसे LDC Typing Exam, I.T. Typing Exam, Bank PO etc लगभग सभी में Hindi Typing का होना जरुरी हो गया है

अगर आप Stenoghrapher की तैयारी कर रहे है तो आपको Hindi Typing आनी चाहिये l अगर आप किसी न्यूज़ एजेंसी में काम करने की सोच रहे है जहा उनका अखबार Hindi में प्रकाशित होता है तो वहा भी आपको Hindi Typing आनी जरुरी है

आशुलिपि (Shorthand) लिखने की एक विधि है जिसमें सामान्य लेखन की अपेक्षा अधिक तीव्र गति से लिखा जा सकता है। इसमें छोटे प्रतीकों का उपयोग किया जाता है। आशुलिपि में लिखने की क्रिया आशुलेखन (stenography) कहलाती है।

ये जो हमारा ब्लॉग आप पढ़ रहे है ये भी Hindi में ही है तो यहा भी Hindi Typing का आना जरुरी है और अगर हमारे आस पास देखा जाये तो कई ऐसे काम है जहा Hindi Typing का होना जरुरी है

तो अगर आप इन सभी क्षेत्र में रूचि रखते है जिनकी बात हमने उपर की है तो आपको ये बात तो साफ़ पता चल गई होगी की इन सभी  Field में Hindi Typing का आना कितना जरुरी है

तो अब बात आती है की हम Hindi Typing कैसे सीखे ? और हमे Hindi Typing सिखने  के लिये किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी l

हिंदी टाइपिंग शीखने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी l 

अगर आप Hindi Typing सीखना चाहते है l तो सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए इसके साथ ही आपके पास एक अच्छा सा keyboard होना चाहिए

Keyboard ऐसा हो जिसके Buttons Soft  हो ताकि आसानी से आपके हाथ के उंगलियों से दब जाये Market में कई तरह के Keyboards मिलते है आपको कोनसा लेना चाहिए ? इसका जिकर हम आगे करेंगे

ये बात हो गई Hardware की अगर Software की बात की जाये तो आपके पास  Ms office होना चाहिए और आपके कंप्यूटर में कोई भी एक हिंदी फॉन्ट install होना चाहिये l  अगर आप Mangal font से हिंदी टाइपिंग करना चाहते है तो आपके पास कोई भी एक इनपुट टूल होना चाहिये l

kruti dev / Devlys Font कैसे install करना है ये हम आपको आगे बतायंगे l बस यही वो चीजे है जिनसे आप एक अच्छे Typist (टाईप करने वाला ) बन सकते है

Typing करने वाले को Typist कहा जाता है

inshot देखे तो आपके पास 4 चीजे होनी चाहिए l

  • Computer
  • Keybord
  • Ms office
  • Kruti Dev / Devlys Font
  • Input Method (Google input tool , indic tool )

कोनसा फॉण्ट हमे हिंदी टाइपिंग में यूज करना चाहिए l 

Hindi Typing की बात आती है तो सबसे पहले 2 नाम सामने आता है kruti dev / Devlys Font और Mangal Font यही 2 फॉण्ट है जिनका सबसे ज्यादा यूज Hindi Typing में किया जाता है

आजकल हर सरकारी परीक्षाओ जैसे LDC Typing Exam, I.T. Typing Exam, Bank PO में Typingtest लिया जाता है इन परीक्षाओ में जिस फॉण्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है वो यही दोनों फॉण्ट होते है Kruti Dev / Devlys Font और Mangal Font l

अगर दोनों फॉण्ट में से किसी एक की बात करे की कोनसा फॉण्ट सबसे ज्यादा सरकारी परीक्षाओ में यूज होता है तो वो है Kruti Dev Font 80% परीक्षाओ में इसी  फॉण्ट की डिमांड होती है

इसका मतलब ये नही है की आप Mangal Font को जरुरी ना समझे परीशा की नजर से दोनों ही फॉण्ट महत्वपूर्ण है आपको दोनों ही फॉण्ट आने चाहिये l तो अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिये  दोनों ही फॉण्ट सीखना बहुत जरुरी है

निचे हम आपको इन दोनों font को Download और install करना बतायंगे ताकि आप इन्हें अपने कंप्यूटर में install करके Hindi Typing सीखना Start कर सके l

कृतिदेव और मंगल फॉण्ट  में क्या अंतर है l 

कई बार क्या होता है की हम तैयारी Kruti Dev Font की करते है लेकिन एग्जाम में Last Time में Mangal Font बोल दिया जाता है l तो ऐसे में आपके मन में जरुर ये सवाल आता है की आखिर Kruti Dev or Mangal Font में क्या अंतर है ?

कुछ विधार्थी इन दोनों ही फॉण्ट को एक ही मानते है लेकिन दोनों ही फॉण्ट की अपनी अलग अलग खूबी है चाहे वो Grammar को लेके हो या Keyboard को लेके

दोनों ही फॉण्ट Hindi Typing में सबसे ज्यादा यूज में लिये जाने वाले फॉण्ट है तो अगर आप एक Hindi typist बनना चाहते हो तो आपको इन दोनों फॉण्ट के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिये l तो चलिये देख लेते है दोनों ही फॉण्ट में क्या क्या अंतर है

Kruti Dev Keyboard

कृति देव फॉण्ट में आपको केवल एक ही Keyboard मिलेगा कृति देव फॉण्ट के लिए केवल एक ही Keyboard बनाया गया है Remington Keyboard 

जबकि मंगल फॉण्ट में कई तरह के कीबोर्ड बनाये गये है जैसे inscript Keyboard , Remington Gail Keyboard , Remington CBI Keyboard इन्ही कीबोर्ड का उपयोग सबसे ज्यादा सरकरी परीशा में किया जाता है

तो अगर आपको कृति देव टाइपिंग सीखनी है तो आपको टाइपिंग आना ही चाहिये क्यूकी इसमे केवल एक ही इनपुट होता है इसी वजह से इसे सीखना थोडा कठिन होता है

जबकि मंगल फॉण्ट में आपको बहुत सारे इनपुट मिल जाते है जिसके वजह से मंगल टाइपिंग कर कोई कर सकता है चाहे उसे Hindi Typing आती हो या नही l

Unicode 

kruti Dev Non-Unicode Font होता है जबकि Mangal Font Unicode Font  होता है कृति देव में टाइपिंग करने के लिये आपको किसी भी Software की जरूरत नही होती

क्युकी ये हिंदी नही होता लेकिन हिंदी दिखता है  Kruti Dev में  लिखा हुआ Text केवल Kruti Dev में ही हिंदी दीखता है

अगर आप उस Text को कही और जैसे Whats app  , Text Sms , Email , Facebook  पर ले जाते है तो वो Text अजीब सा दिखने लगता  है जबकि Mangal Font में ऐसा नही है Mangal Font में लिखे हुये Text को आप कही भी ले जाओ वो नही बदलता

Grammar 

Mangal Font Grammar पर आधारित होता है जबकि Kruti Dev Font नही Mangal Font में अगर आप कोई Text लिख रहे है और अगर लिखते समय आप कोई गलती कर देते है

तो Mangal Font में Space देते ही वो  Text automatically सही हो जात जबकि Kruti Dev में ऐसा नही होता  है

कृतिदेव 010 फॉण्ट डाउनलोड करे : kruti dev 010 hindi typing code / Font Chart Download

सका उपयोग डीटीपी (DTP) और ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) में बहुतायत में किया जाता है। जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं।

उत्तर भारतीय राज्यों (North Indian States) में कृतिदेव फ़ॉन्ट का उपयोग करके क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि की टाइपिंग परीक्षा (Hindi Typing Exam) आयोजित की जाती हैं। Download करने के लिये निचे दिये हुआ Download Button  पर Click कीजिये

DOWNLOAD
                                               
kruti Dev 010 chart Download और install करने के बाद आप अपने Computer में किसी भी Text Editor (WordPad, Ms Word) में Font Option से kruti Dev Font (ज्ञतनजप क्मअ 010) Select करके Hindi Typing कर सकते हो l 

Mangal Font में आपको Font install करने की जरुरत नही पड़ेगी  क्योकि कंप्यूटर में पहले से ही Mangal Font install रहता है l 

Mangal Font से Typing करना है तो आपके पास  एक input Method  होना चाहिये  Default में अगर आप Mangal Font Select करके Typing करेंगे तो वो English ही Type होगा क्योकि आपका input English है

इसका इनपुट हिंदी करने के लिए आपके पास हिंदी का एक इनपुट Method होना चाहिए जैसे indic input, Google input Tool etc और कीबोर्ड की बात की जाये तो आपके पास inscript Keyboard , Remington Gail Keyboard , Remington CBI Keyboard कीबोर्ड होना चाहिये

जो आप कीबोर्ड आजकल Normally यूज में लेते है उन सभी से आप Mangal Font की Typing कर सकते है l 

कृति देव 010 हिंदी टाइपिंग चार्ट :- Kruti Dev 010 Hindi Typing Font (Code) Chart / kruti dev shortcut key

हिंदी टाइपिंग सीखते समय आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l  हमारे सामने सबसे बड़ी दिक्कत हिंदी वर्ण (Hindi Characters ) को समझना होता है क्यकी हमारे Keyboard में कही हिंदी शब्द नही होता है

हमे English इनपुट से ही हिंदी बनाना होता है लेकिन आपको घबराने की जरुरत नही है हम आपको कुछ short keys देंगे जिनका यूज करके आप हिंदी वर्ण को बड़े आसानी से लिख सकते हो

कंप्यूटर के कीबोर्ड में कई छिपी हुई विशेषताओं में से एक शॉर्टकट टाइपिंग (Shortcut Typing) की सुविधा भी है, जिसे Alt और कुछ अंक (Alt Code Shortcut) का इस्तेमाल कर हम हिंदी के वर्ण को आसानी से टाइप कर सकते है।

निचे हम आपको short keys दे रहे है जिनका यूज करके आप अपनी हिंदी टाइपिंग को और आसन बना सकते  है

Hindi Typing Chart
kruti dev hindi typing code chart

kruti dev shortcut key

Hindi Typing Chart
kruti dev shortcut key

बेस्ट हिंदी टाइपिंग वेबसाइट l 

काम तो सब करते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो उसी काम को बहुत आसन और जल्दी कर देते है ऐसा इस लिए होता है क्योकि वो उस काम को बार बार Practice करके उस काम में अपनी महारत हासिल कर लेते है

ठीक इसी तरह Typing सीखना है अगर आप एक अच्छे Typist बनना चाहते है तो आपको Practice करना बहुत जरुरी होता  है दिन में आपको  2 hr तो निकलना ही पड़ेगा Typing Practice के  लिए l

तो ऐसे में बात आती है की हम अपनी Hindi Typing की Practice कहा करे ? वैसे देखा जाये तो आप Hindi Typing की Practice Offline और Online दोनों ही तरीके से कर सकते है

Offline में आप किसी भी हिंदी बुक या Newspaper को सामने रखकर Typing कर सकते है Offline में अगर आप चाहे की आप अपनी Speed/Accuracy Track कर ले तो वो कुछ ज्यादा ही कठिन काम हो जाता है

इसके लिए आपको किसी Online वेबसाइट पर जाना होगा जहा आप वो सारे Parameter Track कर सकते है जिनपर आप अपनी पकड़ बना के एक अच्छे Typist बन सकते है वो Parameter कुछ इस प्रकार होते है

  1. GWPM ( Gross Word Per Minute )
  2. Net Speed (WPM)
  3. Error Rate (WPM)
  4. Accuracy (%)

Internet पर बहुत सारी Hindi Typing Test Website मोजूद है  जिनपर आप Hindi Typing की Practice कर सकते हो लेकिन आज हम आपको 2 बेस्ट Hindi Typing Test Website बतायंगे जहा से आप अपनी Hindi Typing की Practice कर सकते है

  1. Typingbaba.com   
  2. indiatyping.com

ये वेबसाइट Hindi typing के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है यहाँ आपको वो सारे Parameter मिल जाते है इन वेबसाइट पर आपको आने के बाद बस आपको अपना Name और समय Type करना होता है

उसके बाद निचे आपको Paragraph सेलेक्ट का Option मिलता है जहा से आप अपने अनुसार कोई भी Paragraph ले कर Typing स्टार्ट कर सकते हो

Hindi Typing Chart

Hindi Typing के लिए कीबोर्ड कोनसा खरीदे l 

कई लोगो के मन में ये सवाल रहता है की Hindi Typing के लिए कीबोर्ड कोनसा खरीदे और कहा से ? क्योकि आपने अभी तक देख ही लिया है Hindi Typing में 2 ही Font सबसे ज्यादा यूज में किये जाते है और दोनों ही Font के लिए आपको अलग अलग कीबोर्ड की आवश्कता पडती है

तो कई लोग समझ नही पाते कृति देव और मंगल फॉण्ट के लिए कोनसा कीबोर्ड लेना है अगर आपको इसकी समझ नही होगी तो आप गलत कीबोर्ड भी ले सकते है

कृति देव में आपका  Remington (Typewriter) keyboard काम आता है और Mangal में inscript keyboard , Remington Gail keyboard , Remington CBI keyboard

निचे हम आपको दोनों ही Font के कीबोर्ड की Links दे रहे है जिसपर आप Click करके Amazon से कीबोर्ड खरीद सकते है

Remington (GAIL/CBI) Hindi Keyboard (Unicode Font – mangal etc.)

Remington Unicode Keyboard

BUY NOW
 

हिंदी टाइपिंग के लिए बेस्ट किताब  l 

अभी तक आपने Hindi Typing के बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा l लेकिन अगर बात आती है Hindi Typing Start करने की तो आपको इसके लिए Hindi typing के Basic Rule के बारे में पता होना चाहिए l

Basic Rule में Keyboard का Layout , हाथ रखने का तरीका , Short Keys की जानकारी और Basic बहुत सी चीजे है जिनका पता होना जरुरी है

Market में Hindi  typing की बहुत Books available है जिन्हें पढ़ के आप Hindi typing की वो सारे Basics Clear कर सकते हो जो एक Typist के लिए जरुरी होता है  उन्ही Books मे से हम कुछ Best Books Select किये है जो Hindi typing के लिए Best मानी जाती है


Hindi Typing Book

BUY NOW
 

11 Hindi typing Tips 

आजके लेख में अभी तक हमने  hindi typing chart or Hindi typing क्या है ? और एक govt. Exam की तैयारी कर रहे Student के लिए कितना जरुरी होता है ये जाना l  आगे के लेख में हम आपके सामने कुछ 11 Point Share करने जा रहे है

जो आपके Typing Career में बहुत काम आयेंगे l आजकल जिनते भी Govt Exam हो रहे है ज्यादातर Exam में Typing Test माँगा जाता है कई स्टूडेंट्स के लिए ये Typing Test Pass करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है

कई Students को Typing आती है फिर भी उन्हें इस बात का डर रहता है की वो अपनी Speed + Accuracy को कैसे बढाये l क्योकि हर Govt Exam में आपसे 95% तक Speed + Accuracy ही माँगा जाता है

Speed + Accuracy आपका जितना अच्छा होगा उतने ही अवसर आपके बढ़ जाते है Exam Pass करने के l आगे हम आपके साथ कुछ Point Share करने जा रहे है जिनको Follow करके आप अपनी Speed+Accuracy को और बढ़ा सकते है

  1. कभी भी Typing Master पर Typing नही करनी चाहिए l
  2. कभी भी एक ही Paragraph को बार बार Type नही करना चाहिए l
  3. typing करने समय कभी भी आपको अपने Left Side के अंगूठे का यूज नही करना है l
  4. कभी भी अपने हाथो को Keyboard के सहारे नही रखना चाहिए l
  5. keyboard की तरफ देख के काफी भी typing नही करनी चाहिए l
  6. हमेशा Notepad पर Typing करनी चाहिए l
  7. Hindi Newspaper मे से Typing करते है तो वो बेहतर होगा l
  8. Typing करते समय Backspace ज्यादा यूज नही करना चाहिए l
  9. हमेशा 10 मिनट की Typing लगाके Typing करे l
  10. हर बार 10 मिनट की Typing लगाने के बाद ऐसा सोचे जैसे आप Exam Hall में बैठे हुए है और आपको Typing Pass करनी है l
  11. किसी भी Finger से किसी भी Key को Type ना करे l निचे बताये गये image के अनुसार ही करे l

Hindi Typing Chart

 

Hindi typing Chart 

ये भी पढ़े 

आजके लेख में बस इतना ही अगर आपका Hindi typing chart को लेके कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है l अगर आप एक Student है

तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर कर ले क्योकि इस ब्लॉग पर हम Student के Career और Study के बहुत सारे टॉपिक के बारे में लिखते रहते है जिसे पढ़ कर आप अपने जीवन में कुछ बन सकते है l 

भविष्य में ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए हमारे Blog को Follow करे और साथ के साथ आप हमारे फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कर सकते है l

धन्यवाद ! 

4.7/5 - (8 votes)

4 thoughts on “कृति देव और मंगल फॉण्ट कैसे डाउनलोड करे”

  1. This was an awesome blog thanks for sharing with us! hey also if anyone is inspired by this blog like me you can try a 1 minute hindi typing challange on this amazing online typing test in hindi website – “Typingway” Let’s See If you can beat me.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top