आज हम बात करेंगे एक बहुत Important Course के बारे में, CCC क्या है ? CCC Course करने के फायदे और इस कोर्स को हम कहा से कर सकते है ? एग्जाम पैटर्न, परीक्षा शुल्क, इस कोर्स की अवधि कितनी होती है ? ग्रेड , पाठ्यक्रम (Syllabus ), CCC बुक्स आदि के बारे में बताने वाले हैं।
सीसीसी (CCC ) क्या है : WHAT IS CCC (NIELIT)
सीसीसी (CCC) , आज कल हम सब जानते है कि हर काम ऑनलाइन होता है हमे कंप्यूटर के बारे में थोड़ा बहुत जानना बहुत जरूरी है जिससे हम अपनी लाइफ को और भी आसान कर सकते है। और अब तो सरकारी नौकरीओ में भी सीसीसी प्रमाणपत्र (Certificate) अनिवार्य है।
मतलब जिसके पास सीसीसी प्रमाणपत्र नही है वो सरकारी नौकरी के आवेदन पत्र (Form) नही भर सकते है। CCC एक ऐसा सर्टीफिकेट कोर्स है जो किसी भी आम आदमी या Students को Computer और Information Technology के बारे में कुछ मूल बातो (Basics) को जानने व सीखने का अवसर प्रदान करता हैं, जैसे – मेल भेजना, एकाउंट का कार्य करना इत्यादि।
इस Innovative Course को भारत में Digital Literacy को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह Online Computer Course वर्षभर कराया जाता है मतलब आप साल के किसी भी समय इस कोर्स को कर सकते हैं।
सीसीसी NIELIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन कॉन्सेप्ट्स) के द्वारा कराया जाता है जिसका पुराना नाम DOEACC (डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स अस्क्रेडिटेशन ऑफ कंप्यूटर कोर्स) था।
CCC FULL FORM IN ENGLISH
CCC FULL FORM IN HINDI
सीसीसी करने के फायदे : BENEFIT OF DOING CCC
इस कोर्स को करने के बाद हमे एक प्रमाण पत्र (Certificate) मिलता है। सीसीसी करने के कई फायदे है, जैसे हम कंप्यूटर का उपयोग सीख सकते है, टेक्स्ट बनाना, स्प्रेडशीट, इंटरनेट का उपयोग, छोटे प्रेजेंटेशन तैयार करना। कहने का मतलब ये है कि हमें कंप्यूटर के बेसिक की जानकारी हो जाएगी जो किसी भी सरकारी और गैर सरकारी सेक्टर में जॉब करने के लिए जरूरी है।
CCC कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज काल लगभग सभी सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है. यदि अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है. तो आप CCC डिप्लोमा का इस्तेमाल कर सकते है.
कहा से कर सकते है : FORM WHERE CAN YOU DO CCC
सीसीसी करने के दो तरीके है एक अगर आपको घर से प्रिपरेशन करना है तो आप NIELIT की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर वहाँ से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है पर आपको अपनी एग्जाम की तैयारी खुद करनी होगी, आप चाहे तो मार्केट में सीसीसी की कई बुक हिंदी व इंग्लिश दोनो उपलब्ध है आप उनसे मदद ले सकते हैं।
दूसरा आप किसी भी इंस्टिट्यूट जो NIELIT के द्वारा सर्टिफाइड हो वहाँ से इसकी तैयारी कर सकते है। इसमें आपको फॉर्म और एग्जाम फी के अलावा ट्यूशन फी भी देना पड़ेगा जो 3000 से 6000 तक हो सकती है।
सीसीसी एग्जाम पैटर्न : CCC EXAM PATTERN
NIELIT साल में 10 बार CCC की परीक्षा आयोजित करता है। यह ऑनलाइन परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में महीने के पहले शनिवार को आयोजित की जाती है।
CCC Exam को QUALIFY करने के लिए Minimum 50% मार्क्स जरूरी होता है। ये एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है जिसका मतलब पेन/पेंसिल/पेपर की जरूरत नही होती।
एग्जाम में कुल 100 Objective Type के प्रश्न होते है जिसमे 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Type Questions) और 50 सही गलत ( True-False) प्रश्न होते है। हर प्रश्न 1 मार्क का होता है।
आपको 100 प्रश्न 60 मिनट में Solve करने होते हैं । इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती, अत: जो सवाल आपको नही आ रहा या आप सोच रहे कि ये हो सकता है आप उनके जवाब दे सकते है गलत होने पे कोई एक्स्ट्रा मार्क्स नही कटेगा।
हालांकि, तीन मोड हैं जिनके माध्यम से उम्मीदवार सीसीसी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। इन तीनों मोड के लिए Eligibility Criteria निम्नानुसार हैं
- उम्मीदवार जो NIELIT द्वारा Approved संस्थानों द्वारा Sponsored हैं- ऐसे उम्मीदवारों को Irrelative Qualification के बावजूद इस Course को जाॅइन करने की अनुमति होती है।
- जिन आवेदकों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/स्कूल ने Sponsor किया हैं और उन्होंने CCC Program में शामिल होने के लिए NIELIT से विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त की है, तो ऐसे Candidates किसी भी योग्यता के बावजूद CCC Examination में Appear हो सकते हैं।
- Direct Candidate (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/स्कूल द्वारा Sponsor किए बिना) – Irrespective शैक्षिक योग्यता के बावजूद इसके लिए Eligible होते हैं।
MODE OF EXAM | ONLINE |
TYPES OF QUESTIONS | MULTIPLE CHOICE QUESTIONS (MCQs) |
NUMBER OF QUESTIONS | 100 OBJECTIVE TYPE QUESTIONS |
DURATION OF QUESTIONS | 90 MINUTES |
MARKING SCHEME | प्रत्येक सही QUESTION के लिए 1 अंक दिया जाएगा। इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती |
सीसीसी एप्लीकेशन फॉर्म : CCC APPLICATION FORM (NIELIT)
CCC का आॅनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस डालना होगा, क्योंकि बाद में आपके नंबर और ई-मेल पर ही Exam से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त होंगी तथा आप अपने मोबाइल नंबर से इसकी आॅनलाइन परीक्षा के लिए लाॅगिन कर पाएंगे। इनके अलावा फाॅर्म के लिए एक Scanned Photograph, Signature और अंगूठे के निशान आदि की भी जरूरत पड़ेगी।
आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न Steps को Follow करके CCC Online Examination Form भर सकते हैं
- सबसे पहले, NIELIT Students Portal की वेबसाइट खोलें।
- अब, “Apply Online” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर, विभिन्न Courses में से CCC कोर्स को Select करें।
- उसके बाद, होम पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें। फिर, “Proceed” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद CCC एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फिर, “Submit” वाले Option पर क्लिक करें।
- अंत में, विभिन्न Categories के अनुसार Examination Fee का भुगतान करें तथा बाद के उपयोग के लिए भरे हुए फाॅर्म का Print भी निकलवा सकते हैं।
परीक्षा शुल्क (एग्जामिनेशन फी) : CCC EXAMINATION FEE
सभी Candidates के लिए सीसीसी Examination And Certification की परीक्षा शुल्क Rs.500 है, जिसपर GST अलग से Applicable होता है। CCC की Application Fee को आप NEFT/RTGS/CSC-SPV/Online(Credit Card/Debit Card/Net Banking) से पेय कर सकते हैं।
कोर्स की अवधि : CCC COURSE DURATION
दोस्तों अगर हम बात करें इस कोर्स की अवधि की तो इस कोर्स को सबसे पहले तीन Parts Theory, Practical और Tutorial में बांटा गया है और प्रत्येक के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की गई है जो कि निम्न प्रकार है:- Theory: 25 hr, Practical: 50 hr और Tutorial: 5 hr एवं इस कोर्स की कुल अवधि 80 घंटों की होती है।
सीसीसी ग्रेड : CCC GRADE SYSTEM
Grade
Marks Percentage
S
85% से ज्यादा
A
75% – 84%
B
65% – 74%
C
55% – 64%
D
50% – 54%
F
Fail (<50%)
सीसीसी पाठ्यक्रम : CCC SYLLABUS
- कंप्यूटर का परिचय
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर सिस्टम के कम्पोनेंट्स
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉन्सेप्ट
- डाटा/सूचना का रिप्रजेंटेशन
- IECT के एप्लीकेशंस
- (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय
- ऑपरेटिंग सिस्टम के बेसिक्स
- यूजर इंटरफ़ेस
- ऑपरेटिंग सिस्टम सिंपल सेटिंग
- विंडोज XP में फ़ाइल और डायरेक्ट्री मैनेजमेंट
- फाइल्स के प्रकार
- वर्ड प्रोसेसिंग के एलिमेंट्
- वर्ड प्रोसेसिंग के बेसिक्स
- डॉक्यूमेंट को खोलना और बन्द करना
- टेक्स्ट बनाना और उसे मैनिपुलेट करना
- टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग करना
- टेबल मैनिपुलेशन
- स्प्रेडशीट
- इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट के एलिमेंट्स
- सेल्फ का मैनिपुलेशन
- फंक्शन और चार्ट्स
- इंटरनेट का परिचय,WWW और वेब ब्राउज़र
- कंप्यूटर नेटवर्क्स के बेसिक्स
- इंटरनेट का परिचय
- इंटरनेट पर सर्विसेज
- कंप्यूटर को इंटरनेट एक्सेस के लिए तैयार करना
- वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
- वेब ब्राउज़र को कन्फ़िगर करना
- सर्च इंजिन्स
- कॉम्युनिकेशन एंड कोलैबोरेशन
- ई-मेल के बेसिक्स
- ई-मेल का प्रयोग
- एडवांस्ड ई-मेल फ़ीचर्स
- इंस्टेंट मैंसेजिंग और कोलाबोरेशन
- छोटे प्रेजेंटेशन तैयार करना
- पॉवरपॉइंट के बेसिक्स
- प्रेजेंटेशन को तैयार करना
- स्लाइड्स की तैयारियां
- एस्थेटिक्स प्रदान करना
- स्लाइड्स का प्रेजेंटेशन
- स्लाइड्स शो
- डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज के एप्लीकेशन
- सेविंग्स क्यों जरूरी है
- बैंक की जरूरत क्या है
- बैंकिंग प्रोडक्ट
- एकाउंट्स खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स
- इन्शुरन्स
- स्कीम्स
- बैंक आपके फ़ोन में
सर्वोतम सीसीसी बुक्स : BEST CCC BOOK
1.Study Guide – Arihant (Hindi)
ये कोर्स भी देखे :
आज के लेख में बस इतना ही अगर आपका CCC को लेके कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है l अगर आप एक Student है
तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर कर ले क्योकि इस ब्लॉग पर हम STUDENT के CAREER और STUDY के बहुत सारे टॉपिक के बारे में लिखते रहते है जिसे पढ़ कर आप अपने जीवन में कुछ बन सकते है
Hiii Sir,
Your content is very important for me
Ccc full form in English